इंदौर: कनाडा में लगातार हिंदू और हिंदू मंदिरों पर खालिस्तानियों द्वारा हमले किए जा रहे हैं. इन हमलों के विरोध में कनाडा सहित भारत के कई शहरों में भी विरोध प्रदर्शन किए जा रहे हैं. वहीं कांग्रेस ने भी इंदौर की सड़कों पर कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो की फोटो लगाकर अनोखा विरोध जताया है. कांग्रेस ने कनाडा को आतंकवादी समर्थक देश घोषित करने की मांग की है.
टायर से कुचल रहे जस्टिन ट्रूडो के पोस्टर
कनाडा में जिस तरह से हिंदुओं पर अलग-अलग तरह से घटनाएं घटित हो रही है, उसके चलते देश भर में जमकर विरोध जताया जा रहा है. इसी कड़ी में अब कांग्रेस ने कनाडाई हिंदुओं पर हो रहे हमले को लेकर अनोखे तरीके से विरोध जताया है. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने इंदौर के रीगल चौराहे पर कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो की फोटो सड़क पर चिपका दी है. साथ ही उन फोटो पर जस्टिन ट्रूडो मुर्दाबाद लिखा गया है. अब ट्रूडो की फोटो के ऊपर से कई गाड़ियां गुजर रही हैं.
'आतंकियों की शरण स्थली बना कनाडा'
जिला कांग्रेस सेवादल के कार्यकारी अध्यक्ष विवेक खंडेलवाल ने बताया, '' कनाडा भारत विरोधी गतिविधियां करने वाले आतंकियों की शरण स्थली बन गया है. आए दिन वहां भारतीय नागरिकों के साथ दुर्व्यवहार की निरंतर सूचना आती रहती हैं. भारत विरोधी आंदोलनों का वहां की सरकार द्वारा समर्थन किया जाता है. हाल ही में कनाडा में हिंदू मंदिरों पर खालिस्तान समर्थकों द्वारा हमला किया गया. महिलाओं और बच्चों के साथ मारपीट की गई और भारत विरोधी नारे लगाए गए और यह सब वहां के प्रधानमंत्री के संरक्षण में हो रहा है.''
कनाडा को आतंकवादी समर्थक देश घोषित करे सरकार
विवेक खंडेलवाल ने आगे कहा, '' कनाडा की घटनाओं के विरोध में आज कांग्रेस ने इंदौर शहर के प्रमुख चौराहों पर कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो के पोस्टर सड़कों पर चिपकाए हैं. जिससे इंदौर की जनता उनकी फोटो के ऊपर से निकले.'' कांग्रेस ने केंद्र सरकार से मांग की है कि तत्काल कनाडा आतंकवादी समर्थक राष्ट्र की सूची में शामिल किया जाए और वहां रहने वाले भारतीयों की सुरक्षा सुनिश्चित की जाए.''