इंदौर। लोकसभा चुनाव 2024 में इंडिया एलायंस के साथ कांग्रेस के प्रदर्शन पर जहां कांग्रेस नेता खुश हैं. वहीं इंदौर में सर्वाधिक नोटा के वोट डलने पर लेकर कांग्रेसी अब खुशी मनाकर नोटा का जन्मदिन मना रहे हैं. इंदौर में गुरुवार को कांग्रेस नेताओं ने बाकायदा केक काटकर नोटा का जन्मदिन मनाया. बता दें कि देश में सर्वाधिक नोटा को वोट इंदौर लोकसभा क्षेत्र से ही मिले हैं.
नोटा को मिले हैं 2 लाख से ज्यादा वोट
दरअसल, इंदौर में कांग्रेस प्रत्याशी अक्षय बम के पार्टी छोड़ने के बाद यहां कांग्रेस का कोई उम्मीदवार नहीं बचा था, लिहाजा कांग्रेस ने नोटा के पक्ष में मतदान करने की अपील मतदाताओं से की थी. जिसके फलस्वरूप चुनाव परिणाम में नोटा को 2 लाख 18 हजार 674 वोट मिले. इस बीच गुरुवार को इंदौर शहर कांग्रेस के कार्यवाहक अध्यक्ष देवेंद्र सिंह यादव के जन्मदिन का मौका आया तो उन्होंने कांग्रेस कार्यालय पर बाकायदा नोटा का जन्मदिन मनाया.
ये भी पढ़ें: इंदौर सीट पर बना देश का कभी ना टूटने वाला रिकॉर्ड, भाजपा के शंकर लालवानी पर जमकर बरसे वोट भारत की इंदौर लोकसभा सीट पर 2 लाख से ज्यादा वोटों के साथ Nota का रिकॉर्ड, बीजेपी को छकाया |
कांग्रेसियों ने जताया आभार
इस अवसर पर नेताओं ने इंदौर की आम जनता के प्रति अपना आभार व्यक्त किया. कांग्रेसजनों ने नोटा के देश में नंबर 1 आने पर जनता को बधाई देते हुए हाथों में तख्तिया पकड़ रखी थी. जिस पर लिखा था, भाजपा ने खेल किया है खोटा, इंदौर की जनता ने दबाया नोटा. गौरतलब है कि इंदौर लोकसभा चुनाव में 2 लाख से ज्यादा वोट नोटा को मिले थे, जो अपने आप में रिकॉर्ड बन गया है. देवेंद्र यादव ने कहा कि ''आम जनता ने अपने मताधिकार का उपयोग कर भारतीय जनता पार्टी का चाल चरित्र और चेहरा उजागर किया. जिस तरीके का कृतज्ञ भारतीय जनता पार्टी ने लोकसभा चुनाव में किया था और लोकतंत्र की हत्या की थी. उसी का परिणाम है कि लोकसभा चुनाव में इंदौर और देश में नोटा नंबर 1 पर आया है. इसलिए नोटा का जश्न कांग्रेस नेताओं ने जन्मदिन के रूप में केक काटकर मनाया है.''