ETV Bharat / state

कांग्रेस विधायक पर भगवान शिव का अपमान करने का आरोप, बीजेपी हुई आक्रामक

मध्यप्रदेश के श्योपुर से कांग्रेस विधायक हैं बाबू जंडेल, वीडियो वायरल होने के बाद इंदौर में फूंका गया पुतला

BJP ATTACK CONGRESS MLA BABU JANDEL
इंदौर में जलाया गया बाबू जंडेल का पुतला (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Oct 17, 2024, 2:12 PM IST

Updated : Oct 17, 2024, 3:44 PM IST

इंदौर: मध्य प्रदेश के श्योपुर से कांग्रेस विधायक बाबू जंडेल एक बार फिर विवादों में हैं. भारतीय जनता पार्टी ने एक वीडियो शेयर करते हुए एमएलए बाबू जंडेल पर आरोप लगाया है कि उन्होंने शराब के नशे में भगवान भोलेनाथ को लेकर अपशब्दों का उपयोग किया है. कांग्रेस विधायक का ये कथित वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर शेयर किया जा रहा है. भाजपा ने इंदौर में बाबू जंडेल का पुतला जलाकर जमकर आक्रोश भी जताया है.

इंदौर में जलाया गया बाबू जंडेल का पुतला

कांग्रेस विधायक बाबू जंडेल के वीडियो को लेकर इंदौर में भाजपा ने मोर्चा खोल दिया है. यहां भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस विधायक का पुतला जलाकर विरोध दर्ज कराया और जमकर नारे भी लगाए. वहीं बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा ने ट्वीट करते हुए लिखा, '' कांग्रेस विधायक बाबू जंडेल का भगवान भोलेनाथ का नाम लेकर गाली बकते हुए वीडियो वायरल होने के बाद, सनातन विरोधी पूरी कांग्रेस मौन हो गई है? किसी भी कांग्रेसी नेता ने अभी तक इस विधायक का विरोध करने की हिम्मत नहीं दिखाई है. होना तो यह था कि इन विधायक को तुरंत कांग्रेस से बाहर कर देना था.

महाकाल मंदिर के पुजारी ने जताया विरोध (ETV Bharat)

कांग्रेस को धार्मिक भावनाएं आहत करने को लेकर देश की जनता से अविलंब मांफी मांगनी थी, लेकिन कार्रवाई की बजाय कांग्रेस इन विधायक को बचाने की झूठी स्क्रिप्ट लिखने की तैयारी कर रही है. वैसे भी कांग्रेस में तो इस तरह का कृत्य करने वालों, महिला उत्पीड़न से जुड़े लोगों को प्रमोशन देकर आगे बढ़ाया जाता है, इसके कई उदाहरण मौजूद हैं.''

दिग्विजय सिंह को नरेंद्र सलूजा ने घेरा

नरेंद्र सलूजा ने आगे लिखा, '' कांग्रेस का यही सनातन विरोधी चेहरा है. दिग्विजय सिंह जी, जीतू पटवारी जी आपको इस पर जवाब देना होगा. सच्चाई स्वीकार कर इन विधायक पर कार्रवाई करना होगी. यदि आपने अभी भी अपने विधायक के इस सनातन विरोधी कृत्य पर उन्हें संरक्षण दिया तो जनता आपको कभी माफ नहीं करेगी. इनका मुंह काला तो जनता जनादेश देकर करेगी ही, आपको भी नहीं छोड़ेगी.''

ये भी पढ़ें:

जीतू पटवारी के बड़े बोल, 'भगोड़ा और बिकाऊ हैं रामनिवास रावत', बाबू जंडेल करेंगे मुंह काला

गायों के संरक्षण के लिए कांग्रेस विधायक बाबू जंडेल का श्योपुर कलेक्ट्रेट परिसर में अनोखा प्रदर्शन

महाकाल मंदिर के पुजारी ने जताया विरोध

कांग्रेस विधायक बाबू जंडेल के वायरल वीडियो पर उज्जैन महाकाल मंदिर के पुजारी ने आपत्ति जताई है. महाकाल मंदिर के पुजारी और अखिल भारतीय पुजारी महासंघ के अध्यक्ष महेश शर्मा ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने विधायक के इस बयान को शर्मनाक बताते हुए कहा कि 'बाबू जंडेल पर तत्काल सख्त कानूनी कार्रवाई होनी चाहिए. भगवान शिव का अपमान किसी भी रूप में सहन नहीं किया जा सकता. विधायक के खिलाफ ऐसी धाराओं में मुकदमा दर्ज हो, जिसमें महीनों तक जमानत न मिल सके. उन्होंने यह भी कहा कि सनातन धर्म का अपमान करने वालों के खिलाफ सख्त कानून बनाने की जरूरत है, ताकि भविष्य में कोई ऐसी हरकत करने की हिम्मत न कर सके.

इंदौर: मध्य प्रदेश के श्योपुर से कांग्रेस विधायक बाबू जंडेल एक बार फिर विवादों में हैं. भारतीय जनता पार्टी ने एक वीडियो शेयर करते हुए एमएलए बाबू जंडेल पर आरोप लगाया है कि उन्होंने शराब के नशे में भगवान भोलेनाथ को लेकर अपशब्दों का उपयोग किया है. कांग्रेस विधायक का ये कथित वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर शेयर किया जा रहा है. भाजपा ने इंदौर में बाबू जंडेल का पुतला जलाकर जमकर आक्रोश भी जताया है.

इंदौर में जलाया गया बाबू जंडेल का पुतला

कांग्रेस विधायक बाबू जंडेल के वीडियो को लेकर इंदौर में भाजपा ने मोर्चा खोल दिया है. यहां भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस विधायक का पुतला जलाकर विरोध दर्ज कराया और जमकर नारे भी लगाए. वहीं बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा ने ट्वीट करते हुए लिखा, '' कांग्रेस विधायक बाबू जंडेल का भगवान भोलेनाथ का नाम लेकर गाली बकते हुए वीडियो वायरल होने के बाद, सनातन विरोधी पूरी कांग्रेस मौन हो गई है? किसी भी कांग्रेसी नेता ने अभी तक इस विधायक का विरोध करने की हिम्मत नहीं दिखाई है. होना तो यह था कि इन विधायक को तुरंत कांग्रेस से बाहर कर देना था.

महाकाल मंदिर के पुजारी ने जताया विरोध (ETV Bharat)

कांग्रेस को धार्मिक भावनाएं आहत करने को लेकर देश की जनता से अविलंब मांफी मांगनी थी, लेकिन कार्रवाई की बजाय कांग्रेस इन विधायक को बचाने की झूठी स्क्रिप्ट लिखने की तैयारी कर रही है. वैसे भी कांग्रेस में तो इस तरह का कृत्य करने वालों, महिला उत्पीड़न से जुड़े लोगों को प्रमोशन देकर आगे बढ़ाया जाता है, इसके कई उदाहरण मौजूद हैं.''

दिग्विजय सिंह को नरेंद्र सलूजा ने घेरा

नरेंद्र सलूजा ने आगे लिखा, '' कांग्रेस का यही सनातन विरोधी चेहरा है. दिग्विजय सिंह जी, जीतू पटवारी जी आपको इस पर जवाब देना होगा. सच्चाई स्वीकार कर इन विधायक पर कार्रवाई करना होगी. यदि आपने अभी भी अपने विधायक के इस सनातन विरोधी कृत्य पर उन्हें संरक्षण दिया तो जनता आपको कभी माफ नहीं करेगी. इनका मुंह काला तो जनता जनादेश देकर करेगी ही, आपको भी नहीं छोड़ेगी.''

ये भी पढ़ें:

जीतू पटवारी के बड़े बोल, 'भगोड़ा और बिकाऊ हैं रामनिवास रावत', बाबू जंडेल करेंगे मुंह काला

गायों के संरक्षण के लिए कांग्रेस विधायक बाबू जंडेल का श्योपुर कलेक्ट्रेट परिसर में अनोखा प्रदर्शन

महाकाल मंदिर के पुजारी ने जताया विरोध

कांग्रेस विधायक बाबू जंडेल के वायरल वीडियो पर उज्जैन महाकाल मंदिर के पुजारी ने आपत्ति जताई है. महाकाल मंदिर के पुजारी और अखिल भारतीय पुजारी महासंघ के अध्यक्ष महेश शर्मा ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने विधायक के इस बयान को शर्मनाक बताते हुए कहा कि 'बाबू जंडेल पर तत्काल सख्त कानूनी कार्रवाई होनी चाहिए. भगवान शिव का अपमान किसी भी रूप में सहन नहीं किया जा सकता. विधायक के खिलाफ ऐसी धाराओं में मुकदमा दर्ज हो, जिसमें महीनों तक जमानत न मिल सके. उन्होंने यह भी कहा कि सनातन धर्म का अपमान करने वालों के खिलाफ सख्त कानून बनाने की जरूरत है, ताकि भविष्य में कोई ऐसी हरकत करने की हिम्मत न कर सके.

Last Updated : Oct 17, 2024, 3:44 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.