ETV Bharat / state

कैलाश विजयवर्गीय ने सफाई कर्मचारियों से बंधाई राखी, 'नेताजी' के सामने लिया सेवा का संकल्प - Indore Safai Karmchari Tied Rakhi - INDORE SAFAI KARMCHARI TIED RAKHI

इंदौर के बड़ा गणपति चौराहे पर स्थित सुभाष चंद्र बोस की प्रतीमा पर मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने जल और दुग्ध अभिषेक किया. इस दौरान उन्होंने महिला सफाई कर्मचारियों से रक्षा सूत्र बंधवाकर उनकी सेवा का संकल्प भी लिया.

INDORE SAFAI KARMCHARI TIED RAKHI
कैलाश विजयवर्गीय ने सफाई कर्मचारियों से बंधाई राखी (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Aug 13, 2024, 6:05 PM IST

इंदौर: रक्षाबंधन के अवसर पर बीजेपी की ओर से कई तरह के आयोजन किए जा रहे हैं. इस बीच इंदौर के बड़ा गणपति चौराहे पर मौजूद नेताजी सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा पर दुग्ध अर्पित कर वहां पर सफाई अभियान चलाया. इस दौरान सफाई कर्मचारियों ने मंत्री कैलाश विजयवर्गीय को रक्षा सूत्र बांधे. मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने भी सफाई कर्मचारियों की सुरक्षा को लेकर उनको वचन दिया है.

सुभाष चंद्र बोस की प्रतीमा पर मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने जल और दुग्ध अभिषेक (ETV Bharat)

मंत्री ने लिया सेवा का संकल्प

सफाई कर्मचारियों से रक्षा सूत्र बंधवाने के बाद मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि "जब मैं महापौर था, तो सफाई कर्मचारियों को इंदौर शहर की रात में सफाई को लेकर प्रोत्साहित किया था. इसके साथ ही महिला सफाई कर्मचारियों को यह भी आश्वासन दिया था कि उनकी रक्षा मैं करूंगा. वहीं, इंदौर को स्वच्छ शहर बनाने में वाल्मीकि समाज का महत्वपूर्ण योगदान रहा है. आज उन सबका सम्मान किया और रक्षा सूत्र बंधवाकर सेवा का संकल्प लिया है."

ये भी पढ़ें:

मोहन यादव ने भोपाल से की तिरंगा यात्रा की शुरुआत, सैकड़ों स्वागत मंच किए गए तैयार

मोहन यादव ने एयरपोर्ट पर मनाया रक्षाबंधन, सीएम के हाथों गिफ्ट लेकर गदगद हुईं बहनें

सुभाषचंद्र बोस की प्रतिमा का किया दुग्धाभिषेक

स्वतंत्रता दिवस के मौके पर बीजेपी ने तिरंगा यात्रा, हर घर तिरंगा और महापुरुषों के जल व दुग्धाभिषेक का अभियान चलाया है. इसके तहत मंत्री विजयवर्गीय ने मंगलवार को गणपति चौराहे पर मौजूद सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा का जल और दुग्ध अभिषेक किया. मौके पर मौजूद पार्षद भावना मिश्रा ने कहा कि "हम लोगों ने संकल्प लिया है कि प्लास्टिक मुक्त भारत बनाएंगे. स्वच्छता का अभियान चलाएंगे और फिर 8वीं बार इंदौर को सबसे स्वच्छ शहर बनाएंगे."

इंदौर: रक्षाबंधन के अवसर पर बीजेपी की ओर से कई तरह के आयोजन किए जा रहे हैं. इस बीच इंदौर के बड़ा गणपति चौराहे पर मौजूद नेताजी सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा पर दुग्ध अर्पित कर वहां पर सफाई अभियान चलाया. इस दौरान सफाई कर्मचारियों ने मंत्री कैलाश विजयवर्गीय को रक्षा सूत्र बांधे. मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने भी सफाई कर्मचारियों की सुरक्षा को लेकर उनको वचन दिया है.

सुभाष चंद्र बोस की प्रतीमा पर मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने जल और दुग्ध अभिषेक (ETV Bharat)

मंत्री ने लिया सेवा का संकल्प

सफाई कर्मचारियों से रक्षा सूत्र बंधवाने के बाद मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि "जब मैं महापौर था, तो सफाई कर्मचारियों को इंदौर शहर की रात में सफाई को लेकर प्रोत्साहित किया था. इसके साथ ही महिला सफाई कर्मचारियों को यह भी आश्वासन दिया था कि उनकी रक्षा मैं करूंगा. वहीं, इंदौर को स्वच्छ शहर बनाने में वाल्मीकि समाज का महत्वपूर्ण योगदान रहा है. आज उन सबका सम्मान किया और रक्षा सूत्र बंधवाकर सेवा का संकल्प लिया है."

ये भी पढ़ें:

मोहन यादव ने भोपाल से की तिरंगा यात्रा की शुरुआत, सैकड़ों स्वागत मंच किए गए तैयार

मोहन यादव ने एयरपोर्ट पर मनाया रक्षाबंधन, सीएम के हाथों गिफ्ट लेकर गदगद हुईं बहनें

सुभाषचंद्र बोस की प्रतिमा का किया दुग्धाभिषेक

स्वतंत्रता दिवस के मौके पर बीजेपी ने तिरंगा यात्रा, हर घर तिरंगा और महापुरुषों के जल व दुग्धाभिषेक का अभियान चलाया है. इसके तहत मंत्री विजयवर्गीय ने मंगलवार को गणपति चौराहे पर मौजूद सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा का जल और दुग्ध अभिषेक किया. मौके पर मौजूद पार्षद भावना मिश्रा ने कहा कि "हम लोगों ने संकल्प लिया है कि प्लास्टिक मुक्त भारत बनाएंगे. स्वच्छता का अभियान चलाएंगे और फिर 8वीं बार इंदौर को सबसे स्वच्छ शहर बनाएंगे."

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.