इंदौर: रक्षाबंधन के अवसर पर बीजेपी की ओर से कई तरह के आयोजन किए जा रहे हैं. इस बीच इंदौर के बड़ा गणपति चौराहे पर मौजूद नेताजी सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा पर दुग्ध अर्पित कर वहां पर सफाई अभियान चलाया. इस दौरान सफाई कर्मचारियों ने मंत्री कैलाश विजयवर्गीय को रक्षा सूत्र बांधे. मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने भी सफाई कर्मचारियों की सुरक्षा को लेकर उनको वचन दिया है.
मंत्री ने लिया सेवा का संकल्प
सफाई कर्मचारियों से रक्षा सूत्र बंधवाने के बाद मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि "जब मैं महापौर था, तो सफाई कर्मचारियों को इंदौर शहर की रात में सफाई को लेकर प्रोत्साहित किया था. इसके साथ ही महिला सफाई कर्मचारियों को यह भी आश्वासन दिया था कि उनकी रक्षा मैं करूंगा. वहीं, इंदौर को स्वच्छ शहर बनाने में वाल्मीकि समाज का महत्वपूर्ण योगदान रहा है. आज उन सबका सम्मान किया और रक्षा सूत्र बंधवाकर सेवा का संकल्प लिया है."
ये भी पढ़ें: मोहन यादव ने भोपाल से की तिरंगा यात्रा की शुरुआत, सैकड़ों स्वागत मंच किए गए तैयार मोहन यादव ने एयरपोर्ट पर मनाया रक्षाबंधन, सीएम के हाथों गिफ्ट लेकर गदगद हुईं बहनें |
सुभाषचंद्र बोस की प्रतिमा का किया दुग्धाभिषेक
स्वतंत्रता दिवस के मौके पर बीजेपी ने तिरंगा यात्रा, हर घर तिरंगा और महापुरुषों के जल व दुग्धाभिषेक का अभियान चलाया है. इसके तहत मंत्री विजयवर्गीय ने मंगलवार को गणपति चौराहे पर मौजूद सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा का जल और दुग्ध अभिषेक किया. मौके पर मौजूद पार्षद भावना मिश्रा ने कहा कि "हम लोगों ने संकल्प लिया है कि प्लास्टिक मुक्त भारत बनाएंगे. स्वच्छता का अभियान चलाएंगे और फिर 8वीं बार इंदौर को सबसे स्वच्छ शहर बनाएंगे."