इंदौर: शहर में क्रिसमस की तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी हैं. इस बार गिरजाघरों की साज-सज्जा काफी खाश होने वाली है. वहीं रात की प्रार्थना के लिए सभी चर्च में स्पेशल पास जारी किए जा रहे हैं, जिससे प्रार्थना करने वाले लोग शांति के साथ और बिना किसी परेशानी के यहां प्रार्थना कर सकें. इंदौर धर्मप्रांत के फादर बिशप थॉमस मैथ्यू ने इस बार विश्व शांति, स्वस्थ और हमेशा आशा बनी रहने के लिए विशेष प्रार्थना आयोजित किए जाने की बात की है.
मंगलवार रात 12 बजे होगी विशेष प्रार्थना
बाकी सालों के मुकाबले इस बार क्रिसमस को लेकर काफी उत्साह देखने को मिल रहा है. सभी चर्च में विशेष सजावट की गई है. गिरजाघरों में चरनी बालक, येसु, माता मरियम क्रिसमस ट्री बनाने और साज सज्जा का दौर अंतिम चरण में है. क्रिश्चियन कैथोलिक समाज के लोगों के इंदौर शहर में मौजूद सभी गिरजाघरों में क्रिसमस सेलिब्रेशन की भव्य तैयारियां की गई हैं. इसके अलावा ईसाई परिवारों में भी झांकियां क्रिसमस ट्री और डेकोरेशन किया जा रहा है. 24 दिसंबर की मध्यरात्रि को यहां विशेष प्रार्थना कैरोल गीत होगा, वहीं 25 दिसंबर की सुबह 7 बजे पहली मिस्सा और दो घंटे बाद दूसरी मिस्सा अर्पित की जाएगी.
भीड़ नियंत्रित करने के लिए खास व्यवस्था
क्रिसमस को लेकर जगह-जगह कैरोल सिंगिंग शुरू हो गई है. क्वायर की टीम चर्च में गीतों गाने के लिए अभ्यास कर रही है. इस साल क्रिश्चियन कैथोलिक समाज ने प्रेयर की व्यवस्था में भी बदलाव किया है. समाज ने तय किया है कि 24 दिसंबर की रात को गिरजाघरों में प्रेयर के लिए टोकन पास जारी किए जाएंगे. चर्च में भीड़ कम हो इसलिए पास की व्यवस्था की गई है. इससे लोग सीमित संख्या में प्रार्थना सभा में शामिल होंगे और शांति से प्रार्थना भी कर सकेंगे.