इंदौर: माता-पिता के व्यवहार और अन्य परेशानियों को लेकर बच्चे अब उनकी शिकायत करने थाने पहुंच रहे हैं. बीते दिनों धार में एक बच्चे द्वारा अपने पिता की शिकायत थाने पहुंचकर की गई थी. वहीं अब महू के सिमरोल थाना क्षेत्र में कक्षा 7वीं में पढ़ने वाले छात्र ने अपनी मां और बहन के खिलाफ मारपीट का केस दर्ज कराया है. बच्चे का आरोप है कि 'मां ने मोबाइल उठाते ही मां और बहन ने पीट दिया. मारपीट की घटना तब हुई जब वह मां के मोबाइल पर स्कूल के मैसेज चेक कर रहा था.'
मां और बहन ने नाबालिग को पीटा
दअरसल, घटना महू के सिमरोल क्षेत्र के कनाड की है, जहां रविवार देर रात छात्र की शिकायत पर मां और बहन के खिलाफ पुलिस ने केस दर्ज किया. छात्र ने पुलिस को बताया कि 'स्कूल में मां का मोबाइल नंबर दिया है. स्कूल के सभी मैसेज मां के पास ही आते हैं. इस वजह से स्कूल की गतिविधियों की जानकारी मुझे नहीं मिल पाती है. सोमवार को स्कूल जाने के लिए मैसेज देखना था, तो मां का मोबाइल लिया था. इसी बात पर मां कहने लगी कि मेरे मोबाइल को किससे पूछकर हाथ लगाया. यह कहते हुए मारपीट कर दी और पास में रखा दराता उठाकर मारने लगी. जिससे छात्र को चोट आ गई.
यहां पढ़ें... 'पुलिस अंकल मेरे पापा को थाने में डाल दो', रोते हुए थाने पहुंचा 5 साल का हसनैन, जानें पूरा मामला इंदौर में 10 साल का बच्चा संभाल रहा ट्रैफिक, अंदाज देख कायल हुए लोग, देखें वीडियो |
नाबालिग ने मां और बहन के खिलाफ की शिकायत
छात्र ने बताया कि मैं 7वीं का स्टूडेंट हूं, अपनी छोटी बहन के साथ दादा के पास कनाड में रहता हूं. मां लालघाटी दतौदा क्षेत्र में बड़ी बहन के साथ रहती है. शनिवार से स्कूल की छुट्टियां लगने के कारण हम दोनों भाई-बहन मां के पास दतौदा आए हुए थे. इसी दौरान मां और बहन ने मारपीट की है. मामले में सिमरोल थाना प्रभारी अमित कुमार ने बताया कि '7वीं कक्षा का छात्र अपने दादा और बहन के साथ अपनी मां और बहन के खिलाफ मारपीट की शिकायत लेकर आया था. जिसके बाद पुलिस ने बच्चे की शिकायत पर मां और बहन पर मारपीट का मुकदमा दर्ज किया है. जिसकी पुलिस जांच कर रही हे और जांच के बाद वैधानिक कार्रवाई की जाएगी.'