ETV Bharat / state

इंदौर में नर्सिंग के दो छात्रों की पॉश कॉलोनियों में करतूतें सुनकर हो जाएंगे हैरान - Indore chain snatching

author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jun 29, 2024, 12:33 PM IST

इंदौर में नर्सिंग के छात्र शहर की पॉश कॉलोनियों की महिलाओं को निशाना बनाकर लूट करते थे. पुलिस ने सीसीटीवी के आधार पर दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है. उनसे पूछताछ जारी है.

Indore chain snatching
इंदौर में महिलाओं की चेन लूटने वाले गिरफ्तार (ETV BHARAT)

इंदौर। शहर के लसूडिया थाना क्षेत्र में पिछले दिनों चेन स्नेचिंग की वारदात सामने आई थी. इस मामले में पुलिस ने सीसीटीवी के आधार पर अमन राव और अंकित पटेल को गिरफ्तार किया है, जोकि देवास के रहने वाले हैं. इन्होंने ही पिछले दिनों अपने महंगे शौक पूरा करने के लिए एक महिला के गले से चेन लूट की वारदात को अंजाम दिया था. पुलिस ने सीसीटीवी के आधार पर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपियो ने इंदौर के साथ ही उज्जैन और देवास में भी इसी तरह से महिलाओं को निशाना बनाया.

कुछ और बड़े खुलासे होने की संभावना

दोनों आरोपियों के बारे में पुलिस को जानकारी लगी है कि ये इंदौर के ही एक निजी कॉलेज से नर्सिंग की पढ़ाई कर रहे हैं. आरोपियों के निशानदेही पर जल्द ही कुछ और बड़े खुलासे करने की बात भी पुलिस द्वारा कही जा रही है. लसूडिया थाना प्रभारी तारेश सोनी ने बताया "आरोपी लूट की घटना को अंजाम देने के बाद जेवरातों को देवास के एबी रोड स्थित कैपरी गोल्ड लोन फाइनेंस लिमिटेड कंपनी तथा धन वर्षा गोल्ड लोन फाइनेंस कंपनी में गिरवी रखकर रुपए ले लेते थे."

ALSO READ:

देवास व उज्जैन में भी की वारदात

पुलिस को उम्मीद है की जल्द ही इस पूरे मामले में कुछ ओर खुलासे भी आरोपियों द्वारा किए जा सकते हैं. पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. पुलिस का कहना है कि आरोपियों से सघन पूछताछ की जा रही है. देवास व उज्जैन में इन बदमाशों ने किस किस वारदात को अंजाम दिया, इसकी गहराई से पूछताछ की जा रही है. उम्मीद है कि कुछ और बड़ी खुलासे आरोपियों से हो सकते हैं.

इंदौर। शहर के लसूडिया थाना क्षेत्र में पिछले दिनों चेन स्नेचिंग की वारदात सामने आई थी. इस मामले में पुलिस ने सीसीटीवी के आधार पर अमन राव और अंकित पटेल को गिरफ्तार किया है, जोकि देवास के रहने वाले हैं. इन्होंने ही पिछले दिनों अपने महंगे शौक पूरा करने के लिए एक महिला के गले से चेन लूट की वारदात को अंजाम दिया था. पुलिस ने सीसीटीवी के आधार पर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपियो ने इंदौर के साथ ही उज्जैन और देवास में भी इसी तरह से महिलाओं को निशाना बनाया.

कुछ और बड़े खुलासे होने की संभावना

दोनों आरोपियों के बारे में पुलिस को जानकारी लगी है कि ये इंदौर के ही एक निजी कॉलेज से नर्सिंग की पढ़ाई कर रहे हैं. आरोपियों के निशानदेही पर जल्द ही कुछ और बड़े खुलासे करने की बात भी पुलिस द्वारा कही जा रही है. लसूडिया थाना प्रभारी तारेश सोनी ने बताया "आरोपी लूट की घटना को अंजाम देने के बाद जेवरातों को देवास के एबी रोड स्थित कैपरी गोल्ड लोन फाइनेंस लिमिटेड कंपनी तथा धन वर्षा गोल्ड लोन फाइनेंस कंपनी में गिरवी रखकर रुपए ले लेते थे."

ALSO READ:

ग्वालियर में बाइक पर पुलिस लिखकर वारदात करते थे बदमाश, आखिरकार दबोचे

इंदौर में कर्ज चुकाने के लिए बदमाशों ने महिला की चेन लूटी, पुलिस ने किया गिरफ्तार

देवास व उज्जैन में भी की वारदात

पुलिस को उम्मीद है की जल्द ही इस पूरे मामले में कुछ ओर खुलासे भी आरोपियों द्वारा किए जा सकते हैं. पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. पुलिस का कहना है कि आरोपियों से सघन पूछताछ की जा रही है. देवास व उज्जैन में इन बदमाशों ने किस किस वारदात को अंजाम दिया, इसकी गहराई से पूछताछ की जा रही है. उम्मीद है कि कुछ और बड़ी खुलासे आरोपियों से हो सकते हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.