इंदौर: लसुड़िया थाना क्षेत्र के कॉलोनियों में देर रात चड्डी बनियान गिरोह घूमते नजर आया. इस दौरान गैंग ने तुलसी नगर कालोनी के एक डॉक्टर सहित कई घरों को निशाना बनाया. वहीं, गिरोह का दरवाजा तोड़कर घर में घुसने की कोशिश करते हुए वीडियो सीसीटीवी में कैद हो गया है. पुलिस इस सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से घटना की जांच कर रही है.
इंदौर में चड्डी बनियान गैंग का आतंक
इंदौर के लसुड़िया थाना क्षेत्र के तुलसी नगर में देर रात चड्डी बनियान गैंग ने रिटायर्ड प्रोफेसर के मकान में धावा बोल दिया. गैंग ने चाकू और हथियार की मदद से दरवाजा तोड़ने की कोशिश की, लेकिन असफल रहे. बताया जा रहा है कि रिटायर्ड प्रोफेसर मुंबई में रहते हैं और उनके घर पर कोई नहीं था. इसी दौरान सोमवार की देर रात करीब 5 बदमाशों ने उनके घर पर हमला बोल दिया.
पुलिस कर रही है गैंग की तलाश
इस मामले में एडिशनल डीसीपी राजेश दंडोतिया ने बताया कि "एक सीसीटीवी फुटेज सामने आया है, जिसमें कुछ चोर घूमते नजर आ रहे हैं. इसमें कितने लोग शामिल हैं इसकी जानकारी जांच के बाद पता चल जाएगा. फिलहाल सीसीटीवी के आधार पर जांच-पड़ताल की जा रही है और लसुड़िया पुलिस ने गैंग की तलाश शुरू कर दी है."