इंदौर: श्रीकृष्ण महापर्व के अवसर पर इंदौर के सेंट्रल जेल में जन्माष्टमी कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसमें जेल में बंद महिला और पुरुष कैदियों ने शिरकत की. भगवान कृष्ण को झूले पर बैठाकर उनका पूजन किया गया और माखन, मिश्री का भोग लगाया गया. इस दौरान जेल के अंदर ही सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया. इस बीच पूरा जेल परिसर श्री कृष्ण के जयकारों से गूंज उठा.
लड्डू गोपाल को पालने में झुलाया
जन्माष्टमी के अवसर पर इंदौर सेंट्रल जेल के अंदर मौजूद सभागृह को सजाया गया. जेल प्रबंधन ने भगवान श्री कृष्ण की प्रतिमा के साथ लड्डू गोपाल को झूले पर बिठाया. जेल अधीक्षक अलका सोनकर ने भगवान श्री कृष्ण का पूजन किया और उसके बाद लड्डू गोपाल को पालने पर दुलार करते हुए माखन मिश्री का भोग लगाया. इस दौरान कैदियों ने भी भगवान का पूजन अर्चन कर जमकर श्री कृष्ण के जयकारे लगाए.
ये भी पढ़ें: श्रीकृष्ण का चमत्कारी मंदिर, मूर्ति बदलती है रूप, आंगन में गूंजमान कान्हा जी की पायल की आवाज जन्माष्टमी विशेष : कैसे भगवान श्रीकृष्ण ने कंस के अत्याचार से जनता को दिलाई थी मुक्ति, जानें |
सांस्कृतिक कार्यक्रम का हुआ आयोजन
सेंट्रल जेल में आयोजित कार्यक्रम में क्षेत्रीय विधायक गोलू शुक्ला शामिल हुए. जेल के अंदर जन्माष्टमी को भव्य और धूमधाम से मनाया गया. वहीं, इस दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया. जिसमें मशहूर नृत्यांगना रागिनी मक्खर और उसकी टीम ने प्रस्तुति दी. मशहूर कथक डांसर रागिनी मक्खर ने श्री कृष्ण की विभिन्न लीलाओं को कथक के माध्यम से जेल कैदियों के सामने प्रस्तुत किया.