ETV Bharat / state

यात्रियों की सुरक्षा करेगी एआई टेक्नोलॉजी, इंदौर की बसों में लग रहे AI कैमरे और अलार्मिंग डिवाइस - Indore Buses AI Camera - INDORE BUSES AI CAMERA

इंदौर में बस से सफर करने वाले यात्रियों की सुरक्षा के लिए अब आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का इस्तेमाल किया जाएगा. दरअसल, बसों में नई कैमरा बेस्ड अलार्मिंग टेक्नोलॉजी से ड्राइविंग के दौरान ड्राइवर को पूरी तरह अलर्ट मोड पर रखा जा सकेगा. इसके साथ ही इसी तकनीक से यात्रा के दौरान बस पर पूरी निगरानी भी रखी जा सकेगी.

INDORE BUSES AI CAMERA
यात्रियों की सुरक्षा करेगी एआई टेक्नोलॉजी (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Sep 28, 2024, 11:57 AM IST

इंदौर : शहर में बीते दिनों बस में आग लगने की घटना के अलावा यात्रियों से अभद्रता और छेड़छाड़ की घटनाएं सामने आई हैं. इसके साथ ही बस में ओवरलोडिंग के दौरान गिरने से छात्र की मृत्यु भी हो चुकी. ऐसी तमाम घटनाओं को ध्यान में रखते हुए अटल इंदौर सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विस लिमिटेड ने अपनी तमाम बसों में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस आधारित कैमरा इंस्टॉल करने का फैसला किया है. लिहाजा यात्रियों की सुरक्षा अब एआई टेक्नोलॅाजी करेगी.

जानकारी देते नगर निगम कमिश्नर (Etv Bharat)

एआई से कैसे होगी यात्री सुरक्षा?

दरअसल, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस आधारित कैमरे से बसों के ड्राइवरों, उनके रूट और बसों के अंदर यात्रियों की निगरानी करने का काम किया जाएगा. फिलहाल इंदौर मे एआईसीटीएसएल के पास लगभग 600 से ज्यादा बसें है, जिसमें पायलट प्रोजेक्ट के रुप में पांच बसों के अंदर इन डिवाइस को इंस्टाल किया जाएगा. इस सिस्टम को लेकर नगर निगम कमिश्नर शिवम वर्मा ने कहा, '' दुर्घटना रोकने के लिए यह एक प्रभावी कदम होगा. इस पायलट प्रोजेक्ट के तहत पांच बसों में यह सिस्टम लगाया जा रहा है और यदि यह सिस्टम सफल होता है तो बाकी बसों में भी इस सिस्टम को लागू कर दिया जाएगा.''

INDORE BUSES AI SAFETY ALARM
इंदौर की बसों में लग रहे AI कैमरे (Etv Bharat)

Read more -

100 करोड़ का बस स्टैंड इंदौर में देगा फॉरेन फीलिंग, वर्ल्ड क्लास ISBT में दुनिया भर की लग्जरी

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस करेगा अलर्ट

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस आधारित इस कैमरा डिवाइस के जरिए ड्राइवर की हर गतिविधि निगरानी में रहेगी. अगर ड्राइवर नशा करके बस चला रहा है या फिर उसे नींद में झपकी आ जाती है तो ऐसी स्थिति में ड्राइवर सीट के पास ही इंस्टॉल किए गए दो अलार्म एकसाथ बजेंगे. नींद में होने पर एक अलार्म ड्राइवर को सर्तक करेगा. वहीं ड्राइवर नशे में होगा तो इस सिस्टम के माध्यम से एक अलार्म कंट्रोल रूम को प्राप्त होगा.

इंदौर : शहर में बीते दिनों बस में आग लगने की घटना के अलावा यात्रियों से अभद्रता और छेड़छाड़ की घटनाएं सामने आई हैं. इसके साथ ही बस में ओवरलोडिंग के दौरान गिरने से छात्र की मृत्यु भी हो चुकी. ऐसी तमाम घटनाओं को ध्यान में रखते हुए अटल इंदौर सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विस लिमिटेड ने अपनी तमाम बसों में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस आधारित कैमरा इंस्टॉल करने का फैसला किया है. लिहाजा यात्रियों की सुरक्षा अब एआई टेक्नोलॅाजी करेगी.

जानकारी देते नगर निगम कमिश्नर (Etv Bharat)

एआई से कैसे होगी यात्री सुरक्षा?

दरअसल, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस आधारित कैमरे से बसों के ड्राइवरों, उनके रूट और बसों के अंदर यात्रियों की निगरानी करने का काम किया जाएगा. फिलहाल इंदौर मे एआईसीटीएसएल के पास लगभग 600 से ज्यादा बसें है, जिसमें पायलट प्रोजेक्ट के रुप में पांच बसों के अंदर इन डिवाइस को इंस्टाल किया जाएगा. इस सिस्टम को लेकर नगर निगम कमिश्नर शिवम वर्मा ने कहा, '' दुर्घटना रोकने के लिए यह एक प्रभावी कदम होगा. इस पायलट प्रोजेक्ट के तहत पांच बसों में यह सिस्टम लगाया जा रहा है और यदि यह सिस्टम सफल होता है तो बाकी बसों में भी इस सिस्टम को लागू कर दिया जाएगा.''

INDORE BUSES AI SAFETY ALARM
इंदौर की बसों में लग रहे AI कैमरे (Etv Bharat)

Read more -

100 करोड़ का बस स्टैंड इंदौर में देगा फॉरेन फीलिंग, वर्ल्ड क्लास ISBT में दुनिया भर की लग्जरी

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस करेगा अलर्ट

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस आधारित इस कैमरा डिवाइस के जरिए ड्राइवर की हर गतिविधि निगरानी में रहेगी. अगर ड्राइवर नशा करके बस चला रहा है या फिर उसे नींद में झपकी आ जाती है तो ऐसी स्थिति में ड्राइवर सीट के पास ही इंस्टॉल किए गए दो अलार्म एकसाथ बजेंगे. नींद में होने पर एक अलार्म ड्राइवर को सर्तक करेगा. वहीं ड्राइवर नशे में होगा तो इस सिस्टम के माध्यम से एक अलार्म कंट्रोल रूम को प्राप्त होगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.