इंदौर। तिलक नगर थाना क्षेत्र स्थित एक बिल्डिंग की लिफ्ट अचानक रुक गई. लिफ्ट के अचानक रुकने के कारण उसमें मौजूद 8 लोग फंस गए. उन्हें जैसे तैसे कर मल्टी में मौजूद अन्य लोगों ने बाहर निकला, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. ये मामला स्कीम नंबर 140 स्थित सनशाइन बिल्डिंग का है. 10वीं मंजिल से नीचे आने के लिए इन लोगों ने लिफ्ट का प्रयोग किया. लेकिन लिफ्ट में तय वजन से ज्यादा लोग आ गए और जैसे ही लिफ्ट नीचे आने लगी और जब वह 5वें फ्लोर आई तो फंस गई.
अलार्म की आवाज नहीं सुनी गार्ड ने
अचानक लिफ्ट फंसने से उसमें मौजूद 8 घबराने लगे. उन्होंने तुरंत अलार्म बजाया. लिफ्ट में फंसे लोगों ने अपने परिजनों को मोबाइल से कॉल किया. काफी देर तक मल्टी में मौजूद गार्ड ने अलार्म नहीं सुना. इस दौरान परिजन दौड़े-दौड़े लिफ्ट के पास पहुंचे. देखते ही देखते मौके पर अपार्टमेंट के काफी लोग जमा हो गए. इस दौरान लिफ्ट में फंसे लोग चिल्ला-चिल्लाकर आवाजे लगाते रहे. क्योंकि लिफ्ट में सफोकेशन होने लगा था. इसके बाद तुरंत लिफ्ट का इमरजेंसी गेट खोला गया.
लिफ्ट में तय पैमाने से ज्यादा लोग सवार न हों
लोगों ने बड़ी मशक्कत के बाद लिफ्ट में फंसे लोगों को बाहर निकाला. लिफ्ट में कुछ महिलाएं भी फंसी थी. इस मामले की सूचना तिलक नगर पुलिस को भी दी गई. बता दें कि लिफ्ट फंसने के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. पहला कारण लिफ्ट का मेंटेनेंस न होना है तो कई बार लोग तय पैमाने से ज्यादा सवार हो जाते हैं. इसलिए लिफ्ट में जाते समय इस बात का ध्यान रखें कि तय पैमाने से ज्याादा लोग हैं तो इंतजार करें. जल्दबाजी के चक्कर में ओवरलोडिंग न करें. एक बार में लोगों को ले जाने की लिफ्ट की एक सीमा होती है, उसका पालन करें. लिफ्ट में फंसने पर सबसे पहले अलार्म बटन का इस्तेमाल करें और इसके बाद फोन से अपने करीबियों को फंसने की सूचना दें.