ETV Bharat / state

घर पर कब्जा करने का मारक काला जादू, बैठे बिठाए लुटा फौजी, जादू हटाने काटने लगा चक्कर - Indore Black Magic House Scam

author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jul 16, 2024, 6:25 PM IST

इंदौर जिले के तुकोगंज थाना क्षेत्र के एक रिटायर्ड फौजी ने जनसुवाई में पहुंचकर कुछ लोगों पर बेटे के साथ मारपीट करने व तांत्रिक क्रिया करने का आरोप लगाया है. अधिकारियों ने आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है.

Indore Black Magic House Scam
इंदौर में रिटायर्ड फौजी के बेटे के साथ की गई मारपीट (ETV Bharat)

इंदौर: मध्य प्रदेश के इंदौर जिले से एक हैरान करने वाली खबर सामने आई है. जहां एक बुजुर्ग दंपत्ति ने अपने घर के सामने रहने वाले कुछ लोगों पर आरोप लगाया कि तांत्रिक क्रिया करके इनके द्वारा हमें परेशान किया जा रहा है. पूरे मामले की शिकायत लेकर पीड़ित दंपति आयोजित जनसुनवाई में पहुंचे और आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की. पुलिस अधिकारियों ने नियमों के आधार पर सख्त कार्रवाई करने की बात कही है.

रिटायर्ड फौजी के घर में एसएफ जवान करता है काला जादू (ETV Bharat)

रिटायर्ड फौजी के बेटे के साथ की गई मारपीट

दरअसल, ये मामला इंदौर के तुकोगंज थाना क्षेत्र का है. तुकोगंज क्षेत्र में रहने वाले बुजुर्ग दंपत्ति 16 जुलाई को आयोजित जनसुनवाई कार्यक्रम में अपनी शिकायत लेकर पहुंचे. सेना से रिटायर्ड बुजुर्ग प्रेम प्रकाश जारवाल ने घर के सामने रहने वाले एसएफ में फर्स्ट बटालियन में पदस्थ रवि जाटव और लक्की पर आरोप लगाए हैं. बुजुर्ग ने जानकारी देते हुए बताया कि ''उनका एक बेटा मानसिक रूप से परेशान है जब वह अपने घर में बैठा हुआ था तो रवि जाटव व उसके परिजनों ने घर में घुसकर बेटे के साथ मारपीट कर दी. मामले की शिकायत को लेकर पुलिस के पास पहुंचे तो पुलिस ने किसी तरह की कोई कार्रवाई नहीं की.''

तांत्रिक क्रिया कर घर में कब्जा करना चाहते हैं आरोपी

इस दौरान बुजुर्ग दंपति ने तुकोगंज पुलिस की कार्य प्रणाली पर भी कई तरह के सवाल खड़े किए. सेना से रिटायर्ड बुजुर्ग ने बताया कि रवि जाटव और उनके परिजनों के द्वारा लगातार उनके घर को कम दामों पर खरीदने के लिए अलग-अलग तरह के प्रयास किए जा रहे हैं. कभी मारपीट की जाती है तो कभी उनके घर में तंत्र-मंत्र किए हुए नींबू फेंके जाते हैं तो कई बार अलग-अलग तरह की तंत्र क्रिया कर उनके घर में काली गुड़ियों को फेंका जाता है. जब भी विरोध करो तो इनके द्वारा मारपीट कर अभद्रता की जाती है.

ये भी पढ़ें:

फिल्मी स्टाइल में बस रुकवाई, अंदर घुसकर बदमाशों ने ड्राइवर और कंडक्टर को पीटा, यात्रियों से गाली गलौज

नरसिंहपुर के पास टोल प्लाजा कर्मचारियों की गुंडागर्दी, युवक को कमरे में बंद कर लाठियों से पीटा

पुलिस अधिकारियों ने कही कार्रवाई करने की बात

इस मामले को लेकर एडिशनल डीसीपी राम स्नेही मिश्रा ने बताया कि ''आरोपी और शिकायतकर्ता पूर्व से परिचित हैं. पूरे ही मामले में रवि जाटव और उनके परिजनों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. इस मामले में थाना प्रभारी से बात की गई है. शिकायतकर्ता को थाने भेजा गया है. साक्ष्य के आधार पर धाराएं बढ़ाने के निर्देश दिए हैं.''

इंदौर: मध्य प्रदेश के इंदौर जिले से एक हैरान करने वाली खबर सामने आई है. जहां एक बुजुर्ग दंपत्ति ने अपने घर के सामने रहने वाले कुछ लोगों पर आरोप लगाया कि तांत्रिक क्रिया करके इनके द्वारा हमें परेशान किया जा रहा है. पूरे मामले की शिकायत लेकर पीड़ित दंपति आयोजित जनसुनवाई में पहुंचे और आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की. पुलिस अधिकारियों ने नियमों के आधार पर सख्त कार्रवाई करने की बात कही है.

रिटायर्ड फौजी के घर में एसएफ जवान करता है काला जादू (ETV Bharat)

रिटायर्ड फौजी के बेटे के साथ की गई मारपीट

दरअसल, ये मामला इंदौर के तुकोगंज थाना क्षेत्र का है. तुकोगंज क्षेत्र में रहने वाले बुजुर्ग दंपत्ति 16 जुलाई को आयोजित जनसुनवाई कार्यक्रम में अपनी शिकायत लेकर पहुंचे. सेना से रिटायर्ड बुजुर्ग प्रेम प्रकाश जारवाल ने घर के सामने रहने वाले एसएफ में फर्स्ट बटालियन में पदस्थ रवि जाटव और लक्की पर आरोप लगाए हैं. बुजुर्ग ने जानकारी देते हुए बताया कि ''उनका एक बेटा मानसिक रूप से परेशान है जब वह अपने घर में बैठा हुआ था तो रवि जाटव व उसके परिजनों ने घर में घुसकर बेटे के साथ मारपीट कर दी. मामले की शिकायत को लेकर पुलिस के पास पहुंचे तो पुलिस ने किसी तरह की कोई कार्रवाई नहीं की.''

तांत्रिक क्रिया कर घर में कब्जा करना चाहते हैं आरोपी

इस दौरान बुजुर्ग दंपति ने तुकोगंज पुलिस की कार्य प्रणाली पर भी कई तरह के सवाल खड़े किए. सेना से रिटायर्ड बुजुर्ग ने बताया कि रवि जाटव और उनके परिजनों के द्वारा लगातार उनके घर को कम दामों पर खरीदने के लिए अलग-अलग तरह के प्रयास किए जा रहे हैं. कभी मारपीट की जाती है तो कभी उनके घर में तंत्र-मंत्र किए हुए नींबू फेंके जाते हैं तो कई बार अलग-अलग तरह की तंत्र क्रिया कर उनके घर में काली गुड़ियों को फेंका जाता है. जब भी विरोध करो तो इनके द्वारा मारपीट कर अभद्रता की जाती है.

ये भी पढ़ें:

फिल्मी स्टाइल में बस रुकवाई, अंदर घुसकर बदमाशों ने ड्राइवर और कंडक्टर को पीटा, यात्रियों से गाली गलौज

नरसिंहपुर के पास टोल प्लाजा कर्मचारियों की गुंडागर्दी, युवक को कमरे में बंद कर लाठियों से पीटा

पुलिस अधिकारियों ने कही कार्रवाई करने की बात

इस मामले को लेकर एडिशनल डीसीपी राम स्नेही मिश्रा ने बताया कि ''आरोपी और शिकायतकर्ता पूर्व से परिचित हैं. पूरे ही मामले में रवि जाटव और उनके परिजनों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. इस मामले में थाना प्रभारी से बात की गई है. शिकायतकर्ता को थाने भेजा गया है. साक्ष्य के आधार पर धाराएं बढ़ाने के निर्देश दिए हैं.''

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.