ETV Bharat / state

इंदौर में भी बीजेपी विधायक के समर्थकों की गुंडागर्दी, कैफे संचालक को पुलिस के सामने पीटा - indore bjp supporters gundagardi - INDORE BJP SUPPORTERS GUNDAGARDI

इंदौर में बीजेपी विधायक के दो समर्थकों ने कैफे संचालक से मारपीट की. घटना सीसीटीवी में कैद हो गई. सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस के सामने भी विधायक के समर्थकों ने मारपीट की.

indore bjp supporters gundagardi
कैफे संचालक को पुलिस के सामने पीटा
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Apr 1, 2024, 2:03 PM IST

इंदौर में बीजेपी विधायक के समर्थकों की गुंडागर्दी

इंदौर। भोपाल में मंत्री के बेटे की गुंडागर्दी के एक दिन बाद इंदौर से भी सत्ता के नशे में चूर बीजेपी विधायक के समर्थकों द्वारा गुंडागर्दी की घटना सामने आई है. विधायक के दो समर्थकों ने कैफे संचालक के साथ मारपीट की. खास बात ये है कि सूचना पाकर मौके पर 7 से 8 पुलिसकर्मी पहुंचे. लेकिन सत्ता के नशे में चूर गुंडों ने पुलिस के सामने भी मारपीट की. अब पुलिस मामले की जांच करने का हवाला देकर किनारा काट रही है. वहीं, इस घटना का वीडियो भी खूब वायरल हो रहा है.

डीजे की आवाज को लेकर बढ़ा विवाद

मारपीट की ये घटना इंदौर के भंवरकुआं थाना क्षेत्र की है. यहां एक कैफे संचालक के साथ रंगपंचमी की शाम को मारपीट की गई. कैफे में तेज आवाज में डीजे बज रहा था. इसी दौरान वहां कपिल हार्डिया नामक व्यक्ति ने कैफे संचालक को तेज आवाज में डीजे बजाने से मना किया. कपिल के साथ एक और व्यक्ति भी था. इसी दौरान कैफे संचालक की दोनों से बहस होने लगी. इसके बाद बात मारपीट तक पहुंच गई. इस दौरान किसी ने पुलिस थाने को सूचित कर दिया.

ये खबरें भी पढ़ें...

राज्यमंत्री के बेटे ने मचाया बवाल, मंत्री जी को जाना पड़ा थाने फिर भी नहीं बनी बात

पीड़ित के समर्थन में उतरे जीतू पटवारी, मंत्री के बेटे के खिलाफ की कड़ी कार्रवाई की मांग, दी चेतावनी

बीजेपी विधायक मधु वर्मा के समर्थक मारपीट करने वाले

इसके बाद दोनों पक्ष थाने पर पहुंचे. मारपीट करने वाला कपिल हार्डिया क्षेत्रीय विधायक मधु वर्मा का समर्थक है. इसीलिए पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की. वहीं, इस मामले को लेकर शहर कांग्रेस के प्रवक्ता नीलाभ शुक्ला ने भाजपा नेताओं पर आरोप लगाए हैं. शुक्ला ने कहा कि मध्य प्रदेश में जंगलराज चल रहा है. कांग्रेस ने आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है. इस मामले में सीसीटीवी फुटेज सामने आने के बाद भी पुलिस कुछ भी कहने से बच रही है.

इंदौर में बीजेपी विधायक के समर्थकों की गुंडागर्दी

इंदौर। भोपाल में मंत्री के बेटे की गुंडागर्दी के एक दिन बाद इंदौर से भी सत्ता के नशे में चूर बीजेपी विधायक के समर्थकों द्वारा गुंडागर्दी की घटना सामने आई है. विधायक के दो समर्थकों ने कैफे संचालक के साथ मारपीट की. खास बात ये है कि सूचना पाकर मौके पर 7 से 8 पुलिसकर्मी पहुंचे. लेकिन सत्ता के नशे में चूर गुंडों ने पुलिस के सामने भी मारपीट की. अब पुलिस मामले की जांच करने का हवाला देकर किनारा काट रही है. वहीं, इस घटना का वीडियो भी खूब वायरल हो रहा है.

डीजे की आवाज को लेकर बढ़ा विवाद

मारपीट की ये घटना इंदौर के भंवरकुआं थाना क्षेत्र की है. यहां एक कैफे संचालक के साथ रंगपंचमी की शाम को मारपीट की गई. कैफे में तेज आवाज में डीजे बज रहा था. इसी दौरान वहां कपिल हार्डिया नामक व्यक्ति ने कैफे संचालक को तेज आवाज में डीजे बजाने से मना किया. कपिल के साथ एक और व्यक्ति भी था. इसी दौरान कैफे संचालक की दोनों से बहस होने लगी. इसके बाद बात मारपीट तक पहुंच गई. इस दौरान किसी ने पुलिस थाने को सूचित कर दिया.

ये खबरें भी पढ़ें...

राज्यमंत्री के बेटे ने मचाया बवाल, मंत्री जी को जाना पड़ा थाने फिर भी नहीं बनी बात

पीड़ित के समर्थन में उतरे जीतू पटवारी, मंत्री के बेटे के खिलाफ की कड़ी कार्रवाई की मांग, दी चेतावनी

बीजेपी विधायक मधु वर्मा के समर्थक मारपीट करने वाले

इसके बाद दोनों पक्ष थाने पर पहुंचे. मारपीट करने वाला कपिल हार्डिया क्षेत्रीय विधायक मधु वर्मा का समर्थक है. इसीलिए पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की. वहीं, इस मामले को लेकर शहर कांग्रेस के प्रवक्ता नीलाभ शुक्ला ने भाजपा नेताओं पर आरोप लगाए हैं. शुक्ला ने कहा कि मध्य प्रदेश में जंगलराज चल रहा है. कांग्रेस ने आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है. इस मामले में सीसीटीवी फुटेज सामने आने के बाद भी पुलिस कुछ भी कहने से बच रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.