इंदौर। भोपाल में मंत्री के बेटे की गुंडागर्दी के एक दिन बाद इंदौर से भी सत्ता के नशे में चूर बीजेपी विधायक के समर्थकों द्वारा गुंडागर्दी की घटना सामने आई है. विधायक के दो समर्थकों ने कैफे संचालक के साथ मारपीट की. खास बात ये है कि सूचना पाकर मौके पर 7 से 8 पुलिसकर्मी पहुंचे. लेकिन सत्ता के नशे में चूर गुंडों ने पुलिस के सामने भी मारपीट की. अब पुलिस मामले की जांच करने का हवाला देकर किनारा काट रही है. वहीं, इस घटना का वीडियो भी खूब वायरल हो रहा है.
डीजे की आवाज को लेकर बढ़ा विवाद
मारपीट की ये घटना इंदौर के भंवरकुआं थाना क्षेत्र की है. यहां एक कैफे संचालक के साथ रंगपंचमी की शाम को मारपीट की गई. कैफे में तेज आवाज में डीजे बज रहा था. इसी दौरान वहां कपिल हार्डिया नामक व्यक्ति ने कैफे संचालक को तेज आवाज में डीजे बजाने से मना किया. कपिल के साथ एक और व्यक्ति भी था. इसी दौरान कैफे संचालक की दोनों से बहस होने लगी. इसके बाद बात मारपीट तक पहुंच गई. इस दौरान किसी ने पुलिस थाने को सूचित कर दिया.
बीजेपी विधायक मधु वर्मा के समर्थक मारपीट करने वाले
इसके बाद दोनों पक्ष थाने पर पहुंचे. मारपीट करने वाला कपिल हार्डिया क्षेत्रीय विधायक मधु वर्मा का समर्थक है. इसीलिए पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की. वहीं, इस मामले को लेकर शहर कांग्रेस के प्रवक्ता नीलाभ शुक्ला ने भाजपा नेताओं पर आरोप लगाए हैं. शुक्ला ने कहा कि मध्य प्रदेश में जंगलराज चल रहा है. कांग्रेस ने आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है. इस मामले में सीसीटीवी फुटेज सामने आने के बाद भी पुलिस कुछ भी कहने से बच रही है.