इंदौर। शहर में आए दिन कुत्तों के विवाद के मामले सामने आ रहे हैं. कभी आवारा कुत्तों और पालतू कुत्ते के बीच लड़ाई का तो कभी किसी पालतू कुत्ते का पड़ौसी को काटने का तो कभी उसे घुमाने के दौरान गंदगी करने जैसी बातों को लेकर विवाद होता रहता है. अब एक नया विवाद सामने आया है कुत्तों के ज्यादा भोंकने का. इसी बात को लेकर कुछ बदमाशों ने एक घर पर पथराव किया और घर के लोगों को कुत्तों को अंदर रखने के लिए धमकाया.
भाजपा नेता के घर पर पथराव
इंदौर में कुत्तों के ज्यादा भोंकने पर जिस घर में पथराव हुआ वह भाजपा नेता कमाल खान का घर है. मामला मल्हारगंज थाना क्षेत्र का है. बता दें कि मल्हारगंज थाना क्षेत्र में पिछले दिनों माज खान ने पिस्टल लहराकर क्षेत्रीय रहवासियों को धमकाया था. आरोपी माज खान भाजपा नेता कमाल खान का लड़का है. अब इसी नेता के घर पर बदमाशों ने देर रात पथराव किया. अचानक हुए घटनाक्रम के बाद जब परिजन बाहर आए तो अज्ञात बदमाशों ने यह धमकी दी कि तुम्हारे घर के कुत्ते काफी भोंकते हैं इन्हें घर के अंदर रखो.
फरार है बीजेपा नेता का लड़का
क्षेत्रीय रहवासियों को धमकाने के आरोप में भाजपा नेता के पुत्र माज खान पर पुलिस ने आर्म्स एक्ट सहित विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज कर उसके खिलाफ इनाम भी घोषित किया है. फिलहाल वह पुलिस की गिरफ्त से लगातार फरार चल रहा है.
फरार आरोपी की बहन ने की शिकायत
पथराव के दौरान माज खान की बहन सहित अन्य परिवारजन घर के अंदर ही मौजूद थे. अचानक हुए घटनाक्रम के बाद जब परिजन बाहर आए तो अज्ञात बदमाशों ने यह भी धमकी दी कि तुम्हारे घर के कुत्ते काफी भोंकते हैं इन्हें घर के अंदर रखो. फरार आरोपी की बहन ने मामले की शिकायत मल्हारगंज पुलिस को की है और उन्हें एक वीडियो भी दिया है. इधर मल्हारगंज पुलिस ने इस मामले में अज्ञात आरोपियों के खिलाफ वीडियो के आधार पर प्रकरण दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है.
ये भी पढ़ें: कुत्ते के भौंकने से नाराज पड़ोसी ने पूरे परिवार पर तानी पिस्टल, फिर महिलाओं ने दिखाई दिलेरी... सागर जिले में कुत्ता भौंकने पर कैसे बढ़ा विवाद, लाठी-डंडों से हमले में 8 लोग घायल |
मामले की जांच जारी
एडिशनल डीसीपी राजेश दंडोतिया का कहना है कि "कुत्ते के भोंकने के विवाद में एक घर पर पथराव हुआ है और अज्ञात आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है. उन्होंने बताया कि एक आरोपी के खिलाफ पिस्टल लहराकर धमकाने का मामला दर्ज हुआ था यह उसी का घर है. मामले की जांच की जा रही है." बता दें कि माज खान की गिरफ्तारी को लेकर क्षेत्रीय रहवासियों ने पिछले दिनों अपने घरों पर माज खान की गिरफ्तारी को लेकर पोस्टर भी लगाए थे.