ETV Bharat / state

इंदौर बैंक डकैती में बड़ा खुलासा, आर्मी में सेवा देने के बाद कैसे बन गया इतना शातिर अपराधी - Indore Bank Robbery - INDORE BANK ROBBERY

इंदौर में बैंक डकैती (Indore Bank Robbery) के मामले की तह तक पुलिस पहुंच गई है. पुलिस ने आरोपी की शिनाख्त कर ली है लेकिन वह फरार है. पुलिस ने उसके घर पर दबिश देकर लूट के 3 लाख बरामद कर लिए हैं. आरोपी पहले सेना में था. इसके बाद बैंक के अलावा कुछ और जगहों पर सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी करता रहा.

Indore Bank Robbery
बैंक डकैती के बाद मौके पर पुलिस की जांच (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jul 17, 2024, 3:05 PM IST

इंदौर। शहर के विजयनगर थाना क्षेत्र में पंजाब बैंक नेशनल बैंक (PNB) डकैती करने वाले को पुलिस ने ट्रेस कर लिया है. पुलिस का दावा है कि जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. पुलिस कई जगहों पर लगातार दबिश दे रही है. इंदौर पुलिस कमिश्नर राकेश गुप्ता का कहना है "बैंक डकैती की वारदात का अंजाम देने वाले आरोपी अरुण सिंह की पहचान कर ली गई है. पुलिस ने मंगलवार देर रात उसके घर पर दबिश देकर लूट के तकरीबन ₹3 लाख बरामद कर लिए हैं. बकाया लूट की राशि को जब्त करने की कोशिश पुलिस लगातार कर रही है."

इंदौर बैंक डकैती में बड़ा खुलासा (ETV BHARAT)

लूट का आरोपी सेना में 7 साल रहा

पुलिस ने जांच में पाया कि डकैती का आरोपी सेना में 7 साल तक रहा. गलत आदतों के चलते सेना के वरिष्ठ अधिकारियों ने उसे नौकरी से बाहर कर दिया था. इसके बाद वह इंदौर के विभिन्न बैंकों में सिक्योरिटी गार्ड के रूप में नौकरी कर रहा था. सिक्योरिटी गार्ड के रूप में भी उसकी हरकतों में किसी तरह का कोई सुधार नहीं हुआ. इसीलिए उसे बैंक प्रबंधन ने भी निकाल दिया था. उसने इंदौर शहर के एक ज्वैलर्स के यहां सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी ज्वाइन कर ली थी, लेकिन पिछले दिनों वहां से भी उसे निकाल दिया गया.

Indore Bank Robbery
सीसीटीवी में कैद डकैती का आरोपी (ETV BHARAT)

काफी दिनों से आरोपी बेरोजगार था

फिलहाल लूट का आरोपी बेरोजगार था. बेरोजगारी के चलते उस पर काफी कर्ज हो गया था. उसकी आर्थिक स्थिति भी गड़बड़ा गई थी. चूंकि वह पूर्व में बैंक में सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी कर चुका था, जिसके चलते बैंक में किस तरह से डकैती डालना है, इसकी उसे पूरी रूपरेखा बनाई. डकैती डालने से पहले उसने क्राइम पेट्रोल के सीरियल भी देखे. उसी के बाद उसने वारदात को अंजाम दिया. आरोपी पुलिस से बचने के लिए कई तरह के जतन भी कर रहा था. वह अपने घर तक सीधे ना जाकर विभिन्न क्षेत्रों से होता हुआ घर पहुंचा. उसके पास मौजूद ग्रीन कलर की बाइक को पुलिस ने सीसीटीवी में चिह्नित कर लिया.

Indore Bank Robbery
बाइक पर सवार होकर जाता डकैती का आरोपी (ETV BHARAT)

ये खबरें भी पढ़ें...

फिल्मी स्टाइल में फायरिंग कर दिनदहाड़े लूटा PNB बैंक, लाखों रुपए लेकर फरार हुए बदमाश

इंदौर के वैष्णो धाम मंदिर में डकैती, पुजारी व सेवादार को बंधक बनाकर पीटा, नगदी-गहने लूटे

एक हजार से ज्यादा सीसीटीवी फुटेज खंगाले

पुलिस ने सबसे पहले तकरीबन आसपास लगे 1172 से अधिक सीसीटीवी फुटेज खंगाले. उसके घर को चिह्नित किया. पुलिस ने इसके बाद उसके घर पर दबिश दी तो आरोपी फरार मिला. इसके बाद घर में मौजूद उसकी पत्नी और बच्ची से पूछताछ की तो उसने उन्होंने किसी तरह की कोई जानकारी नहीं दी, लेकिन जब उनसे सख्ती से पूछताछ की तो घटनाक्रम का खुलासा हो गया. पुलिस ने उसके घर से लूट के 3 लाख रुपये बरामद किए. आरोपी उत्तर प्रदेश के इटावा का रहने वाला है लेकिन काफी सालों से इंदौर में रहता है. वह शराब पीने का आदी भी है. पुलिस को जानकारी मिली है कि आरोपी की पत्नी और बच्ची ने लूटे हुए पैसों से लोटस से एक महंगी टीवी भी खरीदी. साथ ही कुछ और कर्ज का भी निपटारा किया गया.

इंदौर। शहर के विजयनगर थाना क्षेत्र में पंजाब बैंक नेशनल बैंक (PNB) डकैती करने वाले को पुलिस ने ट्रेस कर लिया है. पुलिस का दावा है कि जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. पुलिस कई जगहों पर लगातार दबिश दे रही है. इंदौर पुलिस कमिश्नर राकेश गुप्ता का कहना है "बैंक डकैती की वारदात का अंजाम देने वाले आरोपी अरुण सिंह की पहचान कर ली गई है. पुलिस ने मंगलवार देर रात उसके घर पर दबिश देकर लूट के तकरीबन ₹3 लाख बरामद कर लिए हैं. बकाया लूट की राशि को जब्त करने की कोशिश पुलिस लगातार कर रही है."

इंदौर बैंक डकैती में बड़ा खुलासा (ETV BHARAT)

लूट का आरोपी सेना में 7 साल रहा

पुलिस ने जांच में पाया कि डकैती का आरोपी सेना में 7 साल तक रहा. गलत आदतों के चलते सेना के वरिष्ठ अधिकारियों ने उसे नौकरी से बाहर कर दिया था. इसके बाद वह इंदौर के विभिन्न बैंकों में सिक्योरिटी गार्ड के रूप में नौकरी कर रहा था. सिक्योरिटी गार्ड के रूप में भी उसकी हरकतों में किसी तरह का कोई सुधार नहीं हुआ. इसीलिए उसे बैंक प्रबंधन ने भी निकाल दिया था. उसने इंदौर शहर के एक ज्वैलर्स के यहां सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी ज्वाइन कर ली थी, लेकिन पिछले दिनों वहां से भी उसे निकाल दिया गया.

Indore Bank Robbery
सीसीटीवी में कैद डकैती का आरोपी (ETV BHARAT)

काफी दिनों से आरोपी बेरोजगार था

फिलहाल लूट का आरोपी बेरोजगार था. बेरोजगारी के चलते उस पर काफी कर्ज हो गया था. उसकी आर्थिक स्थिति भी गड़बड़ा गई थी. चूंकि वह पूर्व में बैंक में सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी कर चुका था, जिसके चलते बैंक में किस तरह से डकैती डालना है, इसकी उसे पूरी रूपरेखा बनाई. डकैती डालने से पहले उसने क्राइम पेट्रोल के सीरियल भी देखे. उसी के बाद उसने वारदात को अंजाम दिया. आरोपी पुलिस से बचने के लिए कई तरह के जतन भी कर रहा था. वह अपने घर तक सीधे ना जाकर विभिन्न क्षेत्रों से होता हुआ घर पहुंचा. उसके पास मौजूद ग्रीन कलर की बाइक को पुलिस ने सीसीटीवी में चिह्नित कर लिया.

Indore Bank Robbery
बाइक पर सवार होकर जाता डकैती का आरोपी (ETV BHARAT)

ये खबरें भी पढ़ें...

फिल्मी स्टाइल में फायरिंग कर दिनदहाड़े लूटा PNB बैंक, लाखों रुपए लेकर फरार हुए बदमाश

इंदौर के वैष्णो धाम मंदिर में डकैती, पुजारी व सेवादार को बंधक बनाकर पीटा, नगदी-गहने लूटे

एक हजार से ज्यादा सीसीटीवी फुटेज खंगाले

पुलिस ने सबसे पहले तकरीबन आसपास लगे 1172 से अधिक सीसीटीवी फुटेज खंगाले. उसके घर को चिह्नित किया. पुलिस ने इसके बाद उसके घर पर दबिश दी तो आरोपी फरार मिला. इसके बाद घर में मौजूद उसकी पत्नी और बच्ची से पूछताछ की तो उसने उन्होंने किसी तरह की कोई जानकारी नहीं दी, लेकिन जब उनसे सख्ती से पूछताछ की तो घटनाक्रम का खुलासा हो गया. पुलिस ने उसके घर से लूट के 3 लाख रुपये बरामद किए. आरोपी उत्तर प्रदेश के इटावा का रहने वाला है लेकिन काफी सालों से इंदौर में रहता है. वह शराब पीने का आदी भी है. पुलिस को जानकारी मिली है कि आरोपी की पत्नी और बच्ची ने लूटे हुए पैसों से लोटस से एक महंगी टीवी भी खरीदी. साथ ही कुछ और कर्ज का भी निपटारा किया गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.