ETV Bharat / state

गोली का जवाब देगा बुलडोजर, राजस्व अमले पर की थी फायरिंग, अब प्रशासन बना सिंघम - Banganga Firing Case Indore

इंदौर के बाणगंगा क्षेत्र में अवैध कब्जा हटाने पहुंचे राजस्व अमले पर गोली चलाने वाले कब्जे धारी के खिलाफ अब बड़ी कार्रवाई होने जा रही है. प्रशासन ने आरोपियों के अवैध कब्जों की पूरी लिस्ट निकालकर उनपर बुलडोजर चलाने की तैयारी में कर ली है. इस मामले में तीन आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद मुख्य आरोपी सुरेश पटेल उर्फ नेताजी की भी गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं, जिसके खिलाफ राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के तहत कार्रवाई होगी.

ACTION AGAINST ENCHROACHMENTS INDORE BANGANGA AREA
गोली का जवाब देगा बुलडोजर (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Aug 16, 2024, 6:10 PM IST

इंदौर : इस मामले को लेकर इंदौर कलेक्टर आशीष सिंह ने कहा, '' प्रवर्तन निदेशालय में अटैच प्रॉपर्टीज पर कब्जे के इस मामले में आरोपियों द्वारा फायरिंग की गई थी. राजस्व अमला कोर्ट के आदेश पर जमीन पर से कब्जा हटाने के लिए गया था लेकिन इसी दौरान वहां पर मौजूद आरोपियों ने राजस्व अमले के सामने फायरिंग की घटना को अंजाम दिया. इस मामले में आरोपियों के कब्जे वाली जमीन पर कार्रवाई की गई है और अन्य कब्जे वाली जमीनों पर भी एक्शन होगा साथ ही एनएसए की कार्रवाई भी की जाएगी.''

मामले की जानकारी देते कलेक्टर (Etv Bharat)

क्या है पूरा मामला?

इस घटना से जुड़ा एक वीडियो भी सामने आया है जिसमें आरोपी ने राजस्व अमले में तहसीलदार और पटवारी के सामने बंदूक से फायर किया था. घटना के बाद पुलिस तीन आरोपियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है. पुलिस ने जांच की तो पाया कि मामले में जिन लोगों ने राजस्व अमले पर फायरिंग की, उन्हें मुख्य आरोपी सुरेश पटेल उर्फ नेताजी ने अपनी सुरक्षा में रथा तो और वे भिंड के रहने वाले हैं. गौरतलब है कि अरविंदो हॉस्पिटल के मालिक विनोद भंडारी की जमीन पर आरोपियों द्वारा अवैध कब्जा किया हुआ था. इसी कब्जे को हटाने के लिए राजस्व का अमला मौके पर पहुंचा था.

Read more -

इंदौर महापौर ने नगर निगम में किया झंडा वंदन, BRTS को लेकर की बड़ा ऐलान

आरोपियों की कुंडली खंगाल रही पुलिस

इस मामले में जिला प्रशासन को पता चला है कि मुख्य आरोपी की एक टायर की दुकान है. इसके अलावा परिसर के अंदर एक भव्य कोठी भी बनी हुई है, जो अवैध है. इंदौर कलेक्टर के आदेश पर इस मामले में नोटिस भी जारी हुए हैं. नोटिस जारी करने के साथ ही यह पता लगाया जा रहा है कि आरोपियों से जुड़ी उस क्षेत्र में कितनी और ऐसी अवैध प्रॉपर्टी हैं, जिनके बाद सभी पर प्रशासन का बुलडोजर चलेगा.

इंदौर : इस मामले को लेकर इंदौर कलेक्टर आशीष सिंह ने कहा, '' प्रवर्तन निदेशालय में अटैच प्रॉपर्टीज पर कब्जे के इस मामले में आरोपियों द्वारा फायरिंग की गई थी. राजस्व अमला कोर्ट के आदेश पर जमीन पर से कब्जा हटाने के लिए गया था लेकिन इसी दौरान वहां पर मौजूद आरोपियों ने राजस्व अमले के सामने फायरिंग की घटना को अंजाम दिया. इस मामले में आरोपियों के कब्जे वाली जमीन पर कार्रवाई की गई है और अन्य कब्जे वाली जमीनों पर भी एक्शन होगा साथ ही एनएसए की कार्रवाई भी की जाएगी.''

मामले की जानकारी देते कलेक्टर (Etv Bharat)

क्या है पूरा मामला?

इस घटना से जुड़ा एक वीडियो भी सामने आया है जिसमें आरोपी ने राजस्व अमले में तहसीलदार और पटवारी के सामने बंदूक से फायर किया था. घटना के बाद पुलिस तीन आरोपियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है. पुलिस ने जांच की तो पाया कि मामले में जिन लोगों ने राजस्व अमले पर फायरिंग की, उन्हें मुख्य आरोपी सुरेश पटेल उर्फ नेताजी ने अपनी सुरक्षा में रथा तो और वे भिंड के रहने वाले हैं. गौरतलब है कि अरविंदो हॉस्पिटल के मालिक विनोद भंडारी की जमीन पर आरोपियों द्वारा अवैध कब्जा किया हुआ था. इसी कब्जे को हटाने के लिए राजस्व का अमला मौके पर पहुंचा था.

Read more -

इंदौर महापौर ने नगर निगम में किया झंडा वंदन, BRTS को लेकर की बड़ा ऐलान

आरोपियों की कुंडली खंगाल रही पुलिस

इस मामले में जिला प्रशासन को पता चला है कि मुख्य आरोपी की एक टायर की दुकान है. इसके अलावा परिसर के अंदर एक भव्य कोठी भी बनी हुई है, जो अवैध है. इंदौर कलेक्टर के आदेश पर इस मामले में नोटिस भी जारी हुए हैं. नोटिस जारी करने के साथ ही यह पता लगाया जा रहा है कि आरोपियों से जुड़ी उस क्षेत्र में कितनी और ऐसी अवैध प्रॉपर्टी हैं, जिनके बाद सभी पर प्रशासन का बुलडोजर चलेगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.