इंदौर: इंदौर के परदेसी पुरा थाना क्षेत्र के एक युवक को हॉस्पिटल में जांच के दौरान अचानक हार्ट अटैक आने से मौत हो गई. बताया जा रहा है कि ऑटो चालक सोनू को एकाएक बेचैनी महसूस होने लगा. इसके बाद करीब 8 बजे वह भाग्यश्री हॉस्पिटल पहुंचा और अपनी समस्या बताई. जिसके बाद डॉक्टर उसकी जांच कर रहा था तभी अचानक उसे हार्ट अटैक आया और वह गिर गया.
'कार्डियक अरेस्ट के कारण हुई मौत'
इस घटना के बाद उसे तुरंत अन्य हॉस्पिटल में पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. वहीं, पोस्टमार्टम के बाद डॉक्टर ने बताया कि प्रारंभिक जांच के मुताबिक सोनू को कार्डियक अरेस्ट हुआ जिसके कारण उसकी मौत हुई है. बताया जा रहा है कि ऑटो चालक अकेला खुद ही बेचैनी के कारण इलाज के लिए अस्पताल आया था. जिसके बाद मृतक के आधार कार्ड के आधार पर परिजन को अस्पताल प्रबंधन ने पूरे मामले की जानकारी दी.
ये भी पढ़ें: कटनी में 55 साल के SAF जवान की मौत, स्वतंत्रता दिवस की परेड में शामिल होने के बाद आया हार्ट अटैक सीपीआर से मरते हुए इंसान को दे सकते हैं जिंदगी, जानिए कब और कैसे दें CPR, क्या है सही तरीका |
पुलिस मामले की कर रही है जांच
बताया जा रहा है कि इस मामले की जानकारी पुलिस को दी गई. जिसके बाद पुलिस पहुंची तो डॉक्टर के साथ विवाद शुरू हो गया. इसके बाद मामला उच्च अधिकारियों तक पहुंची तो शव का पोस्टमार्टम कराया गया और इस मामले की जांच की जा रही है. घटना के संबंध में परदेसी पुरा थाना प्रभारी पंकज द्विवेदी ने कहा कि "अस्पताल प्रबंधन की ओर से सूचना मिली थी, उसी के आधार पर पूरे मामले की जांच पड़ताल की जा रही है." वहीं, घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है जिसमें पूरी घटनाक्रम कैद हो गई है.