ETV Bharat / state

ऑटो लहराते ड्राइवर पहुंचा हॉस्पिटल, डॉक्टर के सामने धड़ाम से गिरा और CCTV में कैद हो गई मौत - Indore Heart Attack In Hospital - INDORE HEART ATTACK IN HOSPITAL

इंदौर में बेचैनी के बाद इलाज कराने पहुंचे ऑटो चालक की हार्ट अटैक से मौत हो गई. पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई, जिसका वीडियो भी सामने आया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में डॉक्टर ने बताया कि कार्डियक अरेस्ट से युवक की मौत हुई है.

INDORE AUTO DRIVER CARDIAC ARREST
अस्पताल में इलाज के दौरान ऑटो ड्राइवर का कार्डियक अरेस्ट हुई मौत (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Aug 19, 2024, 7:24 PM IST

इंदौर: इंदौर के परदेसी पुरा थाना क्षेत्र के एक युवक को हॉस्पिटल में जांच के दौरान अचानक हार्ट अटैक आने से मौत हो गई. बताया जा रहा है कि ऑटो चालक सोनू को एकाएक बेचैनी महसूस होने लगा. इसके बाद करीब 8 बजे वह भाग्यश्री हॉस्पिटल पहुंचा और अपनी समस्या बताई. जिसके बाद डॉक्टर उसकी जांच कर रहा था तभी अचानक उसे हार्ट अटैक आया और वह गिर गया.

बेचैनी होने के बाद ऑटो ड्राइवर आया हार्ट अटैक (ETV Bharat)

'कार्डियक अरेस्ट के कारण हुई मौत'

इस घटना के बाद उसे तुरंत अन्य हॉस्पिटल में पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. वहीं, पोस्टमार्टम के बाद डॉक्टर ने बताया कि प्रारंभिक जांच के मुताबिक सोनू को कार्डियक अरेस्ट हुआ जिसके कारण उसकी मौत हुई है. बताया जा रहा है कि ऑटो चालक अकेला खुद ही बेचैनी के कारण इलाज के लिए अस्पताल आया था. जिसके बाद मृतक के आधार कार्ड के आधार पर परिजन को अस्पताल प्रबंधन ने पूरे मामले की जानकारी दी.

ये भी पढ़ें:

कटनी में 55 साल के SAF जवान की मौत, स्वतंत्रता दिवस की परेड में शामिल होने के बाद आया हार्ट अटैक

सीपीआर से मरते हुए इंसान को दे सकते हैं जिंदगी, जानिए कब और कैसे दें CPR, क्या है सही तरीका

पुलिस मामले की कर रही है जांच

बताया जा रहा है कि इस मामले की जानकारी पुलिस को दी गई. जिसके बाद पुलिस पहुंची तो डॉक्टर के साथ विवाद शुरू हो गया. इसके बाद मामला उच्च अधिकारियों तक पहुंची तो शव का पोस्टमार्टम कराया गया और इस मामले की जांच की जा रही है. घटना के संबंध में परदेसी पुरा थाना प्रभारी पंकज द्विवेदी ने कहा कि "अस्पताल प्रबंधन की ओर से सूचना मिली थी, उसी के आधार पर पूरे मामले की जांच पड़ताल की जा रही है." वहीं, घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है जिसमें पूरी घटनाक्रम कैद हो गई है.

इंदौर: इंदौर के परदेसी पुरा थाना क्षेत्र के एक युवक को हॉस्पिटल में जांच के दौरान अचानक हार्ट अटैक आने से मौत हो गई. बताया जा रहा है कि ऑटो चालक सोनू को एकाएक बेचैनी महसूस होने लगा. इसके बाद करीब 8 बजे वह भाग्यश्री हॉस्पिटल पहुंचा और अपनी समस्या बताई. जिसके बाद डॉक्टर उसकी जांच कर रहा था तभी अचानक उसे हार्ट अटैक आया और वह गिर गया.

बेचैनी होने के बाद ऑटो ड्राइवर आया हार्ट अटैक (ETV Bharat)

'कार्डियक अरेस्ट के कारण हुई मौत'

इस घटना के बाद उसे तुरंत अन्य हॉस्पिटल में पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. वहीं, पोस्टमार्टम के बाद डॉक्टर ने बताया कि प्रारंभिक जांच के मुताबिक सोनू को कार्डियक अरेस्ट हुआ जिसके कारण उसकी मौत हुई है. बताया जा रहा है कि ऑटो चालक अकेला खुद ही बेचैनी के कारण इलाज के लिए अस्पताल आया था. जिसके बाद मृतक के आधार कार्ड के आधार पर परिजन को अस्पताल प्रबंधन ने पूरे मामले की जानकारी दी.

ये भी पढ़ें:

कटनी में 55 साल के SAF जवान की मौत, स्वतंत्रता दिवस की परेड में शामिल होने के बाद आया हार्ट अटैक

सीपीआर से मरते हुए इंसान को दे सकते हैं जिंदगी, जानिए कब और कैसे दें CPR, क्या है सही तरीका

पुलिस मामले की कर रही है जांच

बताया जा रहा है कि इस मामले की जानकारी पुलिस को दी गई. जिसके बाद पुलिस पहुंची तो डॉक्टर के साथ विवाद शुरू हो गया. इसके बाद मामला उच्च अधिकारियों तक पहुंची तो शव का पोस्टमार्टम कराया गया और इस मामले की जांच की जा रही है. घटना के संबंध में परदेसी पुरा थाना प्रभारी पंकज द्विवेदी ने कहा कि "अस्पताल प्रबंधन की ओर से सूचना मिली थी, उसी के आधार पर पूरे मामले की जांच पड़ताल की जा रही है." वहीं, घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है जिसमें पूरी घटनाक्रम कैद हो गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.