इंदौर। शहर के बाणगंगा थाना क्षेत्र के लक्ष्मीबाई रेलवे स्टेशन के नजदीक एक वाहन के ड्राइवर विजय पर अज्ञात बदमाशों ने हमला किया. हमलावरों ने उसका गला रेत दिया. विजय गुजरात के बड़ौदा से प्लास्टिक के पाइप लेकर सुबह 4:30 बजे वाहन लेकर लक्ष्मीबाई रेलवे स्टेशन पर पहुंचा था. इसी दौरान बदमाशों ने उस पर हमला किया. उसने गंभीर घायल अवस्था में वाहन मालिक संजय को कॉल किया. संजय ने मौके पर पहुंच कर बाणगंगा पुलिस को जानकारी दी.
घायल ड्राइवर अस्पताल में भर्ती
घायल ड्राइवर को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. बताया जा रहा है कि विजय 10 दिन पहले ही काम पर आया था और वह मूल रूप से झाबुआ का रहने वाला है. वह खुडेल थाना क्षेत्र में किराए का मकान लेकर रहता है. इस मामले में एडिशनल डीसीपी राम स्नेही मिश्रा का कहना है "प्रकरण दर्ज कर आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है. ड्राइवर के साथ इस दौरान गाड़ी में एक अन्य व्यक्ति भी था और दोनों ने वहां पर बैठकर शराब पी और इस दौरान किसी बात को लेकर विवाद हो गया."
ये खबरें भी पढ़ें... इंदौर में रात्रि गश्त के दौरान दो पुलिस कर्मियों पर बदमाशों ने किया जानलेवा हमला सीआरपीएफ जवान और उसके साथी से घेरकर मारपीट, मेले में मची भगदड़, सामने आया वीडियो |
रिश्ते के फूफा ने की बच्ची से छेड़छाड़
इंदौर के बाणगंगा पुलिस ने एक फूफा के खिलाफ ही छेड़छाड़ सहित विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज किया है. नाबालिग पीड़िता ने अपने परिजनों को जानकारी दी कि जब वह घर पर थी तो उसके फूफा घर पर आए और उसके साथ अश्लील हरकत की. साथ ही यह भी धमकी दी की यदि इस बात की जानकारी परिजनों को बताई तो जान से खत्म कर दूंगा. जब परिजन घर पर लौटे तो नाबालिग शिकायत अपने परिजनों से की. इसके बाद परिजनों के साथ थाने जाकर फूफा के खिलाफ भी छेड़छाड़ सहित विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज करवाया.