इंदौर: इंदौर के तिलक नगर थाना क्षेत्र में पशु क्रूरता का एक सनसनी खेज मामला सामने आया है. इस पूरे ही घटनाक्रम में कार चालक ने श्वान के बच्चों के ऊपर कार चढ़ा दी. घटना का वीडियो सामने आने के बाद पुलिस ने इस पूरे मामले में विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है. पूरा मामला इंदौर के तिलक नगर थाना क्षेत्र का है. तिलक नगर थाना क्षेत्र में रहने वाले एक व्यक्ति ने पीपल फॉर एनिमल की सदस्य प्रियांशु जैन को फोन कर पूरे मामले की जानकारी दी कि एक कार चालक ने श्वान के बच्चों पर गाड़ी चला कर उन्हें मौत के घाट उतार दिया है.
कार ने श्वान के बच्चों को कुचला
वहीं, घटना से संबंधित एक वीडियो भी पीपल फॉर एनिमल की सदस्य प्रियांशु जैन को भेजा. वीडियो में भी देखा जा रहा है कि किस तरह से कार चालक पहले अपनी कार को रिवर्स ला रहा है और उसके बाद कार को श्वान के बच्चे जो कार के आगे बैठे हुए हैं, उन पर चढ़ा रहा है. जिसके कारण दो श्वानों की मौके पर मौत हो गई. सीसीटीवी कैमरे में साफ दिख रहा है कि 5 से 6 श्वान के बच्चे बैठे हुए थे, लेकिन कार चालक ने उनको नहीं देखा और उन पर कार चढ़ा दी. इस पूरे घटनाक्रम को अंजाम देकर वहां से फरार हो गया.
Also Read: युवक पर चढ़ी सनक, स्ट्रीट डॉग्स पर की दनादन फायरिंग, गोली लगने से एक बेजुबान की मौत खंडवा मेडिकल कॉलेज परिसर में शर्मनाक मंजर, नवजात का शव मुंह में दबाकर घूमते रहे कुत्ते |
पीपुल्स फॉर एनिमल ने थाने में की शिकायत
पूरे मामले की जानकारी जब पीपुल्स फॉर एनिमल की सदस्य प्रियांशु जैन को लगी तो उन्होंने तिलक नगर पुलिस को सूचना दी. सीसीटीवी के आधार पर तिलक नगर पुलिस ने इस पूरे मामले में कार चालक के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है. घटना को लेकर एडिशनल डीसीपी राजेश दंडोतिया का कहना है कि, मामले में तिलक नगर पुलिस ने कार चालक के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया है और जल्द ही आरोपी कार चालक को गिरफ्तार भी कर लिया जाएगा.''