इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर से एक हैरान करने वाली खबर सामने आई है. इंदौर के लसुड़िया थाना क्षेत्र में पत्नी के बार-बार फोन करने से नाराज होकर एक पति ने अपनी पत्नी की क्रूरता पूर्वक हत्या कर दी. जैसे ही इस मामले की सूचना लसूडिया थाना पुलिस को मिली पुलिस ने आनन-फानन पति को हिरासत में ले लिया और पूरे मामले की गंभीरता से जांच पड़ताल में जुट गई है.
बार-बार फोन करने से परेशान था पति
ये मामला इंदौर के लसुड़िया थाना क्षेत्र के लसूडिया मोरी का है. यहां रहने वाली दीपा वर्मा को उसके ही पति शैलेंद्र ने चाकू मारकर मौत के घाट उतार दिया. जानकारी के मुताबिक, देर रात शैलेंद्र को पत्नी दीपा ने घर आने को लेकर फोन लगाया था. दरअसल, शैलेंद्र क्षेत्र में ही मौजूद फाल्गुनी होटल में सर्वेंट का काम करता है और इसी कारण उसे होटल से आने में रोजाना काफी रात हो जाती है. उसकी पत्नी दीपा ने कई बार घर आने को लेकर पति को फोन कर दिया. शैलेंद्र इसी बात से नाराज हो गया.
पत्नी पर चाकू से किया जानलेवा हमला
होटल के कामकाज करने के बाद जब पति शैलेंद्र घर आया तो पत्नी दीपा से बार-बार फोन करने की बात को लेकर विवाद करने लगा. धीरे-धीरे विवाद बढ़ने लगा. जब विवाद बढ़ा तो पति शैलेंद्र किचन में रखा हुआ चाकू उठाकर पत्नी दीपा पर तकरीबन 13 बार चाकू मार दिए. अचानक हुए वार से दीपा जमकर चिल्लाई तो घर में ही सोई हुई उनकी दोनों बेटियों की नींद खुल गई.
ये भी पढ़ें: इंदौर में महिला का चीरहरण! दबंग महिलाओं ने सरेआम कपड़े फाड़े, डंडों से मारा, तमाशबीन बनी रही भीड़ शाजापुर में युवती के घर एसिड की बॉटल लेकर पहुंचे 3 युवक, झूमाझटकी में तीनों झुलसे |
बेटियों ने दी पुलिस को सूचना
इसके बाद उन्होंने आसपास के लोगों को मदद के लिए बुलाया, लेकिन मदद के लिए कोई नहीं आया. बाद में उन्होंने अपने मामा धीरज को पूरे मामले की जानकारी दी और रात तीन बजे जब धीरज घर पर पहुंचा तो दीपा को इलाज के लिए हॉस्पिटल लेकर पहुंचा. लेकिन अधिक खून बह जाने के कारण दीपा की इलाज के दौरान मौत हो गई. इसके बाद दोनों बेटियों ने ही लसुड़िया पुलिस को पूरे मामले की जानकारी दी.
जानकारी मिलते ही लसुड़िया पुलिस ने आरोपी पति शैलेंद्र को हिरासत में ले लिया है और जांच पड़ताल में जुट गई है. बताया जा रहा है कि शैलेंद्र और दीपा की शादी को 14 साल हो गए थे. शैलेंद्र का परिवार फाल्गुनी होटल के सर्वेंट क्वार्टर में रहता था और उसी क्वार्टर में उसने इस हत्या की वारदात को अंजाम दिया है. वहीं, फाल्गुनी होटल बीजेपी विधायक का बताया जा रहा है. फिलहाल पूरे मामले में पुलिस जांच पड़ताल करने में जुटे हुई है.