इंदौर। हरदा में जिस तरह से पटाखा फैक्ट्री में हादसा हुआ उसके बाद पूरे प्रदेश में पुलिस और जिला प्रशासन अलग-अलग तरह से जांच पड़ताल कर रही है. इसी कड़ी में अवैध तरीके से गैस की रीफिलिंग और गैस का भंडारण करने वालों के खिलाफ टीम ने इंदौर के खजराना क्षेत्र में दबिश दी.एक ही जगह पर घर से 200 से अधिक घरेलू गैस की टंकिया और रीफिलिंग का सामान पुलिस और जिला प्रशासन की टीम ने जब्त किया है.
घर में मिला अवैध गैस गोडाउन
रिहायशी इलाके में अवैध गैस गोडाउन की जानकारी मिलने के बाद इंदौर की क्राइम ब्रांच पुलिस और जिला प्रशासन की टीम ने जब छापा मारा तो उनकी आंखे फटी रह गईं.खजराना थाना क्षेत्र की कॉलोनी तंजीम नगर में एक घर में अवैध तरीके से 200 से ज्यादा घरेलू गैस टंकियों का भंडारण किया हुआ था.इसके अलावा इस कमरे में गैस की रीफिलिंग का भी काम किया जाता था और इसका पूरा सामान यहां मिला है.
200 अवैध एलपीजी गैस की टंकिया जब्त
जांच टीम ने 200 से ज्यादा भरी और खाली घरेलू गैस की टंकियां और गैस रीफिलिंग का सामान जब्त कर लिया है. यहां जब्त की गई गैस की टंकियां अलग-अलग कंपनियों की हैं. इस मामले में संचालक को भी हिरासत में लिया है और उससे पूछताछ की जा रही है.बताया जा रहा है कि इस कॉलोनी में आसपास सैकड़ों घर हैं.
ये भी पढ़ें: |
जिला प्रशासन और क्राइम ब्रांच की कार्रवाई
इंदौर क्राइम ब्रांच, खजराना पुलिस और जिला प्रशासन की टीम ने यह संयुक्त कार्रवाई की.टीम को मुखबिर से सूचना मिली थी.बता दें कि हरदा में अवैध पटाखा फैक्ट्री ब्लास्ट के बाद जिला प्रशासन अलर्ट मोड पर है. जिला प्रशासन की टीम लगातार सर्चिंग कर रही है. फिलहाल आने वाले दिनों में भी कई और जगह इसी तरह से कार्रवाई होने की उम्मीद है.