ETV Bharat / state

इंदौर में फिर लापरवाही, ट्रक ने बच्चों से भरी स्कूल बस को मारी टक्कर,बाल-बाल बचे मासूम - two youths injured bear attack

Truck Hits School Bus Indore:इंदौर में हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. ट्रक ने बच्चों से भरी स्कूल बस को टक्कर मार दी.हादसे में तीन बच्चे घायल हो गए.

Truck Hits School Bus Indore
ट्रक ने बच्चों से भरी स्कूल बस को मारी टक्कर
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Feb 7, 2024, 9:45 PM IST

इंदौर। शहर में सड़क दुर्घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं. इंदौर के चंदन नगर थाना क्षेत्र में एक बड़ा हादसा होते होते बच गया.स्कूल बच्चों से भरी बस और ट्रक में टक्कर हो गई. जिसमें स्कूल बस में बैठे तीन बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया. पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है.

कैसे हुआ हादसा

मामला इंदौर के चंदन नगर थाना क्षेत्र का है. बताया जाता है कि श्रीराम तलवाली धार रोड पर एक ट्रक ने स्कूल बस को जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर के दौरान स्कूल बस में बच्चे बैठे हुए थे जिसमें से तीन बच्चे गंभीर रूप से घायल हुए हैं.बच्चों को इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती किया गया है. बताया जा रहा है कि स्कूल बस के ड्राइवर ने यू टर्न लिया और इसी दौरान पीछे से आ रहे ट्रक ने स्कूल बस को जोरदार टक्कर मार दी. पुलिस मौके पर पहुंची और बच्चों को इलाज के लिए निजी अस्पताल पहुंचाया. पुलिस ने ट्रक और बस को जब्त कर लिया है साथ ही दोनों ड्राइवरों को पूछताछ के लिए थाने लेकर पहुंची.

ये भी पढ़ें:

शहडोल में भालू का हमला

शहडोल जिले के जैतपुर वन परिक्षेत्र के कोटरी गांव से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. यहां बहन की शादी थी मंडप सज रहा था उसके लिए जंगल में भाई लकड़ी लेने गया था तभी भालू ने दो युवकों पर जानलेवा हमला कर दिया. जिसमें दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए हैं.

शादी वाले घर में मातम

बताया जाता है कि घर में मंडप सज रहा था,खुशी का माहौल था लेकिन अब मातम पसरा हुआ है. दो युवक जंगल में लकड़ी लेने गए थे और दोनों पर भालू ने हमला कर दिया. जिस लड़की का विवाह होना है उसका सगा भाई विकास यादव और उसके एक रिश्ते का भाई सोनू यादव साथ में जंगल में लकड़ी लेने पहुंचे. लकड़ी काटने के दौरान भालू ने दोनों युवक पर हमला बोल दिया, जिसमें दोनो गंभीर रूप से घायल हो गए.दोनों युवकों पर जब भालू ने हमला किया तो वहां मौजूद लोगों ने काफी प्रयास करके भालू को भगाकर गंभीर अवस्था में दोनों युवकों को जैतपुर अस्पताल में भर्ती कराया. डॉक्टरों ने गंभीर हालत को देखते हुए दोनों को शहडोल मेडिकल कॉलेज के लिए उन्हें रेफर कर दिया.फिलहाल इस घटना के बाद शादी वाले घर में मातम पसरा हुआ है.

इंदौर। शहर में सड़क दुर्घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं. इंदौर के चंदन नगर थाना क्षेत्र में एक बड़ा हादसा होते होते बच गया.स्कूल बच्चों से भरी बस और ट्रक में टक्कर हो गई. जिसमें स्कूल बस में बैठे तीन बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया. पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है.

कैसे हुआ हादसा

मामला इंदौर के चंदन नगर थाना क्षेत्र का है. बताया जाता है कि श्रीराम तलवाली धार रोड पर एक ट्रक ने स्कूल बस को जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर के दौरान स्कूल बस में बच्चे बैठे हुए थे जिसमें से तीन बच्चे गंभीर रूप से घायल हुए हैं.बच्चों को इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती किया गया है. बताया जा रहा है कि स्कूल बस के ड्राइवर ने यू टर्न लिया और इसी दौरान पीछे से आ रहे ट्रक ने स्कूल बस को जोरदार टक्कर मार दी. पुलिस मौके पर पहुंची और बच्चों को इलाज के लिए निजी अस्पताल पहुंचाया. पुलिस ने ट्रक और बस को जब्त कर लिया है साथ ही दोनों ड्राइवरों को पूछताछ के लिए थाने लेकर पहुंची.

ये भी पढ़ें:

शहडोल में भालू का हमला

शहडोल जिले के जैतपुर वन परिक्षेत्र के कोटरी गांव से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. यहां बहन की शादी थी मंडप सज रहा था उसके लिए जंगल में भाई लकड़ी लेने गया था तभी भालू ने दो युवकों पर जानलेवा हमला कर दिया. जिसमें दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए हैं.

शादी वाले घर में मातम

बताया जाता है कि घर में मंडप सज रहा था,खुशी का माहौल था लेकिन अब मातम पसरा हुआ है. दो युवक जंगल में लकड़ी लेने गए थे और दोनों पर भालू ने हमला कर दिया. जिस लड़की का विवाह होना है उसका सगा भाई विकास यादव और उसके एक रिश्ते का भाई सोनू यादव साथ में जंगल में लकड़ी लेने पहुंचे. लकड़ी काटने के दौरान भालू ने दोनों युवक पर हमला बोल दिया, जिसमें दोनो गंभीर रूप से घायल हो गए.दोनों युवकों पर जब भालू ने हमला किया तो वहां मौजूद लोगों ने काफी प्रयास करके भालू को भगाकर गंभीर अवस्था में दोनों युवकों को जैतपुर अस्पताल में भर्ती कराया. डॉक्टरों ने गंभीर हालत को देखते हुए दोनों को शहडोल मेडिकल कॉलेज के लिए उन्हें रेफर कर दिया.फिलहाल इस घटना के बाद शादी वाले घर में मातम पसरा हुआ है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.