ETV Bharat / state

प्रशासन ने नहीं दी प्रदर्शन की इजाजत, नाराज सैंकड़ों AAP कार्यकर्ता पहुंच गए कलेक्ट्रेट - indore aam aadmi party protest - INDORE AAM AADMI PARTY PROTEST

Indore Aam Aadmi Party Protest: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के विरोध में इंदौर में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने कलेक्ट्रेट में विरोध प्रदर्शन किया. कार्यकर्ताओं ने भाजपा और ईडी पर गंभीर आरोप लगाए.

indore aam aadmi party protest
इंदौर में आम आदमी पार्टी का विरोध प्रदर्शन
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Mar 23, 2024, 2:03 PM IST

इंदौर में आम आदमी पार्टी का विरोध प्रदर्शन

इंदौर। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के बाद देशभर में हो रहे आम आदमी पार्टी के विरोध प्रदर्शनों के बीच इंदौर में भी पार्टी कार्यकर्ताओं ने शनिवार को कलेक्ट्रेट पहुंचकर विरोध प्रदर्शन किया. दरअसल पार्टी के प्रदेश पदाधिकारी ने शहर के रीगल चौराहे पर प्रदर्शन की अनुमति मांगी थी, जिसे आचार संहिता के चलते खारिज कर दिया. जिसके बाद विरोध स्वरूप आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने कलेक्ट्रेट पहुंच कर विरोध प्रदर्शन किया.

शराब घोटाले के आरोप में केजरीवाल गिरफ्तार

दरअसल, दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल को ईडी की टीम ने कथित शराब घोटाले का आरोपी मानते हुए गिरफ्तार किया है. ऐसे में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं के द्वारा देशभर में विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है. इंदौर में भी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता डॉ. पीयूष जोशी के नेतृत्व में पार्टी के कार्यकर्ताओं ने कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर गिरफ्तारी के विरोध में प्रदर्शन करते हुए नाराजगी जाहिर की है. कार्यकर्ताओं ने ईडी और भाजपा के नेताओं पर गंभीर आरोप लगाए.

इंदौर में नहीं दी प्रदर्शन की अनुमति

इधर शहर में आदर्श आचार संहिता के चलते विरोध प्रदर्शन की अनुमति नहीं दिए जाने पर भी कार्यकर्ताओं ने नाराजगी जाहिर करते हुए जिला प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने कहा कि ''प्रदेश सरकार के दबाव में आकर जिला प्रशासन ने उन्हें प्रदर्शन की अनुमति नहीं दी है. जबकि पार्टी के कार्यकर्ता रीगल तिराहे पर शांतिपूर्ण तरीके से प्रदर्शन की अनुमति मांग रहे थे.''

Also Read:

इंदौर की अवैध कॉलोनी में कार्रवाई करने जेसीबी लेकर पहुंची टीम, BJP विधायक उषा ठाकुर का विरोध - Indore Illegal Colony

'चोर को कहां होना चाहिए...जेल में', अरविंद केजरीवाल मंत्रीमंडल पर प्रहलाद पटेल ने ली चुटकी - Prahlad Patel On Kejriwal Cabinet

दिल्ली सीएम की गिरफ्तारी से MP में नाराजगी, भड़की आप महापौर ने बताया तानाशाही - Singrauli Aap Workers Protest

बिना अनुमति प्रदर्शन, होगी कार्रवाई

जिला प्रशासन के अधिकारियों ने लोकसभा चुनाव को लेकर लगी आदर्श आचार संहिता का हवाला देते हुए धरना प्रदर्शन की अनुमति नहीं दी. इसके साथ ही अधिकारियों ने आप पार्टी के कार्यकर्ताओं के द्वारा प्रशासनिक कार्यालय में बिना अनुमति के प्रदर्शन पर भी सख्त कार्रवाई की बात कही है. फिलहाल दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के बाद से देश की सियासत गरमा गई है. इसके साथ ही आम आदमी पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं में भी काफी आक्रोश देखने को मिल रहा है.

इंदौर में आम आदमी पार्टी का विरोध प्रदर्शन

इंदौर। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के बाद देशभर में हो रहे आम आदमी पार्टी के विरोध प्रदर्शनों के बीच इंदौर में भी पार्टी कार्यकर्ताओं ने शनिवार को कलेक्ट्रेट पहुंचकर विरोध प्रदर्शन किया. दरअसल पार्टी के प्रदेश पदाधिकारी ने शहर के रीगल चौराहे पर प्रदर्शन की अनुमति मांगी थी, जिसे आचार संहिता के चलते खारिज कर दिया. जिसके बाद विरोध स्वरूप आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने कलेक्ट्रेट पहुंच कर विरोध प्रदर्शन किया.

शराब घोटाले के आरोप में केजरीवाल गिरफ्तार

दरअसल, दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल को ईडी की टीम ने कथित शराब घोटाले का आरोपी मानते हुए गिरफ्तार किया है. ऐसे में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं के द्वारा देशभर में विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है. इंदौर में भी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता डॉ. पीयूष जोशी के नेतृत्व में पार्टी के कार्यकर्ताओं ने कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर गिरफ्तारी के विरोध में प्रदर्शन करते हुए नाराजगी जाहिर की है. कार्यकर्ताओं ने ईडी और भाजपा के नेताओं पर गंभीर आरोप लगाए.

इंदौर में नहीं दी प्रदर्शन की अनुमति

इधर शहर में आदर्श आचार संहिता के चलते विरोध प्रदर्शन की अनुमति नहीं दिए जाने पर भी कार्यकर्ताओं ने नाराजगी जाहिर करते हुए जिला प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने कहा कि ''प्रदेश सरकार के दबाव में आकर जिला प्रशासन ने उन्हें प्रदर्शन की अनुमति नहीं दी है. जबकि पार्टी के कार्यकर्ता रीगल तिराहे पर शांतिपूर्ण तरीके से प्रदर्शन की अनुमति मांग रहे थे.''

Also Read:

इंदौर की अवैध कॉलोनी में कार्रवाई करने जेसीबी लेकर पहुंची टीम, BJP विधायक उषा ठाकुर का विरोध - Indore Illegal Colony

'चोर को कहां होना चाहिए...जेल में', अरविंद केजरीवाल मंत्रीमंडल पर प्रहलाद पटेल ने ली चुटकी - Prahlad Patel On Kejriwal Cabinet

दिल्ली सीएम की गिरफ्तारी से MP में नाराजगी, भड़की आप महापौर ने बताया तानाशाही - Singrauli Aap Workers Protest

बिना अनुमति प्रदर्शन, होगी कार्रवाई

जिला प्रशासन के अधिकारियों ने लोकसभा चुनाव को लेकर लगी आदर्श आचार संहिता का हवाला देते हुए धरना प्रदर्शन की अनुमति नहीं दी. इसके साथ ही अधिकारियों ने आप पार्टी के कार्यकर्ताओं के द्वारा प्रशासनिक कार्यालय में बिना अनुमति के प्रदर्शन पर भी सख्त कार्रवाई की बात कही है. फिलहाल दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के बाद से देश की सियासत गरमा गई है. इसके साथ ही आम आदमी पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं में भी काफी आक्रोश देखने को मिल रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.