इंदौर: मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर के मल्हारगंज थाना क्षेत्र में बेखौफ बदमाश एक ज्वेलर्स कारोबारी पर हमला कर फरार हो गए. पीड़ित ज्वैलर्स कारोबारी ने इसकी शिकायत पुलिस से की है. पूरी घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है. उसी के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है.
ज्वैलर्स कारोबारी पर बदमाशों ने किया हमला
मल्हारगंज थाना क्षेत्र में रहने वाले सराफा कारोबारी राहुल शुक्ला पर घर के नजदीक ही 2 बदमाशों ने हमला कर दिया. बताया जा रहा है कि सर्राफा कारोबारी राहुल शुक्ला घर के नीचे मौजूद कुछ लोगों से मुलाकात करने के लिए आए हुए थे. इसी दौरान जब वह अपने घर से कुछ दूर पर खड़े लोगों से मुलाकात करने के लिए जा रहे थे. तभी पीछे से आए 2 बदमाशों ने किसी धारदार हथियार से उन पर हमला कर वहां से फरार हो गए. वहीं घटनास्थल पर लगे सीसीटीवी कैमरे में पूरी वारदात कैद हो गई.
यहां पढ़ें... सिंगरौली में चोर गैंग का पर्दाफाश, वारदात के बाद 5 दिन तक चली लुकाछिपी, आखिरकार 4 बदमाश दबोचे |
पुलिस दोनों आरोपियों की तलाश में जुटी
घटना की सीसीटीवी फुटेज में देखा जा सकता है कि किस तरह से बदमाश कारोबारी पर हमला कर फरार हो रहे हैं. घटनास्थल से कुछ दूर मौजूद लोग आरोपियों को पकड़ने के लिए दौड़े भी, लेकिन बदमाश काफी तेजी से वहां से निकल गए. इसके बाद कारोबारी ने पूरे मामले की शिकायत पुलिस को दी. पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है. वहीं एडिशनल डीसीपी राजेश दंडोतिया ने बताया कि " इस मामले में प्रारंभिक तौर पर कारोबारी की शिकायत पर प्रकरण दर्ज कर लिया गया है. घटना की सीसीटीवी में हमला करते दिख रहे दोनों आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है. जल्द ही दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर सख्त कार्रवाई की जाएगी."