ETV Bharat / state

पटना-हैदराबाद इंडिगो की AC खराब, कई घंटों के बाद देर रात भरी उड़ान, एयरपोर्ट पर यात्रियों का हंगामा - IndiGo flight AC Faulty

Patna Airport: हैदराबाद जाने वाले इंडिगो विमान का एसी खराब होने के कारण यात्रियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा. देर रात एसी दुरुस्त होने के बाद विमान ने उड़ान भरी. हालांकि कई लोगों ने पहले ही अपना टिकट रद्द करवा दिया था.

Patna Airport
पटना हैदराबाद इंडिगो विमान (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jul 9, 2024, 8:34 AM IST

Updated : Jul 9, 2024, 8:44 AM IST

पटना: सोमवार को पटना-हैदराबाद इंडिगो की विमान संख्या 6e 6223 का एसी खराब हो गया. विमान के उड़ने से पहले ऐसी स्थिति बनी कि पैसेंजर फ्लाइट में पसीने से तरबतर हो गए. जिस वजह से यात्रियों ने जमकर हंगामा भा किया. वहीं, हंगामे के बाद विमान के एसी को ठीक करने की प्रक्रिया शुरू की गई.

इंडिगो विमान का एसी खराब: इस विमान से कुल 157 यात्री हैदराबाद तक सफर करने वाले थे लेकिन लाख कोशिशों के बाद भी दिन भर विमान का एसी नहीं ठीक हो पाया. कई पैसेंजर को टर्मिनल भवन के घंटों इंतजार करना पड़ा. वहीं, पटना के स्थानीय पैसेंजर अपने घर को चले गए. देर रात 12 बजकर 36 मिनट पर विमान का एसी ठीक हुआ और पैसेंजर को लेकर यह विमान हैदराबाद रवाना हुआ.

110 पैसेंजर के साथ फ्लाइट रवाना: फ्लाइट की देरी के कारण कई यात्रियों ने अपने टिकट कैंसिल करवा लिए थे लेकिन फिर भी 110 की संख्या में पैसेंजर इस विमान से हैदराबाद रवाना हुए. पटना एयरपोर्ट से विमान का परिचालन रात 9:30 बजे तक ही होता है. हैदराबाद के इस विमान को खराब होने के बाद एयरपोर्ट कर्मी को भी रात्रि एक बजे तक ड्यूटी करना पड़ा है. ऐसी स्थिति में पटना एयरपोर्ट के कर्मी भी परेशान दिखे.

पटना: सोमवार को पटना-हैदराबाद इंडिगो की विमान संख्या 6e 6223 का एसी खराब हो गया. विमान के उड़ने से पहले ऐसी स्थिति बनी कि पैसेंजर फ्लाइट में पसीने से तरबतर हो गए. जिस वजह से यात्रियों ने जमकर हंगामा भा किया. वहीं, हंगामे के बाद विमान के एसी को ठीक करने की प्रक्रिया शुरू की गई.

इंडिगो विमान का एसी खराब: इस विमान से कुल 157 यात्री हैदराबाद तक सफर करने वाले थे लेकिन लाख कोशिशों के बाद भी दिन भर विमान का एसी नहीं ठीक हो पाया. कई पैसेंजर को टर्मिनल भवन के घंटों इंतजार करना पड़ा. वहीं, पटना के स्थानीय पैसेंजर अपने घर को चले गए. देर रात 12 बजकर 36 मिनट पर विमान का एसी ठीक हुआ और पैसेंजर को लेकर यह विमान हैदराबाद रवाना हुआ.

110 पैसेंजर के साथ फ्लाइट रवाना: फ्लाइट की देरी के कारण कई यात्रियों ने अपने टिकट कैंसिल करवा लिए थे लेकिन फिर भी 110 की संख्या में पैसेंजर इस विमान से हैदराबाद रवाना हुए. पटना एयरपोर्ट से विमान का परिचालन रात 9:30 बजे तक ही होता है. हैदराबाद के इस विमान को खराब होने के बाद एयरपोर्ट कर्मी को भी रात्रि एक बजे तक ड्यूटी करना पड़ा है. ऐसी स्थिति में पटना एयरपोर्ट के कर्मी भी परेशान दिखे.

ये भी पढ़ें:

अटेंशन प्लीज! पहले वाराणसी में लैंडिग.. फिर लाया गया पटना, जानें क्यों डायवर्ट हुआ विमान? - Flights Diverted At Patna Airport

पटना एयरपोर्ट पर 3 घंटे लेट पहुंचा विस्तारा का विमान, परेशान यात्रियों ने किया हंगामा, 2 दर्जन ने कराया टिकट कैंसिल - Vistara Airline

Last Updated : Jul 9, 2024, 8:44 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.