ETV Bharat / state

दरभंगा से दिल्ली के लिए इंडिगो की उड़ान, जानें कब से शुरू होगी बुकिंग

मिथिलावासियों के लिए अच्छी खबर है. दरभंगा से 12 दिसंबर से दिल्ली के लिए इंडिगो की उड़ान शुरू होगी. टिकट की बुकिंग शुरू हो गयी.

Indigo
इंडिगो विमान.(फाइल फोटो) (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : 3 hours ago

पटना: देश की राजधानी दिल्ली और आर्थिक राजधानी मुंबई के लिए दरभंगा से हवाई जहाज की सुविधा में विस्तार होने वाला है. दरअसल, इंडिगो ने दरभंगा से इन दोनों जगहों के लिए हवाई सेवा देने का निर्णय लिया है. दरभंगा से मुंबई के लिए मंगलवार से इंडिगो के विमान के लिए बुकिंग शुरू हो गयी है. बुधवार से दिल्ली के लिए भी बुकिंग शुरू हो जाएगी. इसके बाद उत्तर बिहार के लोगों के लिए दिल्ली और मुंबई जाना आसान हो जाएगा.

संजय झा ने एक्स पर दी जानकारीः जदयू के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष और राज्यसभा सांसद संजय झा ने दरभंगा से दिल्ली के लिए टिकट बुकिंग शुरू होने की जानकारी सोशल मीडिया एक्स पर साझा करते हुए लिखा है,- "हमें खुशी है कि दरभंगा से दिल्ली के बीच इंडिगो की प्रतिदिन की उड़ान के लिए आज शाम से बुकिंग शुरू हो जाएगी. पहली उड़ान 12 दिसंबर को होगी. इससे पहले दरभंगा से मुंबई के बीच इंडिगो के उड़ान की बुकिंग शुरू हो चुकी है."

मिथिला को होगा विकासः मिली जानकारी के अनुसार दरभंगा से मुंबई के लिए इंडिगो का विमान एक दिसंबर से उड़ेगा. वहीं दिल्ली के लिए इंडिगो की पहली फ्लाइट 12 दिसंबर से उड़ान भरेगी. इससे पहले दरभंगा एयरपोर्ट से सिर्फ स्पाइसजेट की फ्लाइट ही उड़ान भर रही थी. इस वजह से फ्लाइट का किराया भी काफी ज्यादा रहता था. संजय झा ने कहा कि दरभंगा से दिल्ली और मुंबई के बीच हवाई यात्रा सुलभ होने से उत्तर बिहार के लाखों लोगों को लाभ होगा. मिथिला के विकास को बल मिलेगा.
Darbhanga airport
दरभंगा एयरपोर्ट. (फाइल फोटो) (ETV Bharat)

इंडिगो के डायरेक्टर से मिले थे संजय झा : इससे पहले 26 अक्टूबर को भी संजय झा ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा था कि "23 सितंबर 2024 को दिल्ली में मेरे आवास पर इंडिगो के स्पेशल डायरेक्टर के साथ मुलाकात में दरभंगा एयरपोर्ट से कंपनी की उड़ान सेवा शुरू करने के मुद्दे पर विस्तार से चर्चा हुई थी. अब इंडिगो की उड़ानें शुरू होने पर दरभंगा एयरपोर्ट से आवागमन करने वाले यात्रियों को दिल्ली और मुंबई की उड़ान के लिए अधिक विकल्प मिल पाएंगे."

इसे भी पढ़ें- खुशखबरी! इंटरनेशनल बनेगा दरभंगा एयरपोर्ट, AAI से मिली मंजूरी, संजय झा ने बताया

इसे भी पढ़ें- कैसे कम होगा दरभंगा एयरपोर्ट के लिए हवाई किराया? संजय झा ने की एयरलाइंस से टाइम स्लॉट बढ़ाने की मांग - Sanjay Kumar Jha

पटना: देश की राजधानी दिल्ली और आर्थिक राजधानी मुंबई के लिए दरभंगा से हवाई जहाज की सुविधा में विस्तार होने वाला है. दरअसल, इंडिगो ने दरभंगा से इन दोनों जगहों के लिए हवाई सेवा देने का निर्णय लिया है. दरभंगा से मुंबई के लिए मंगलवार से इंडिगो के विमान के लिए बुकिंग शुरू हो गयी है. बुधवार से दिल्ली के लिए भी बुकिंग शुरू हो जाएगी. इसके बाद उत्तर बिहार के लोगों के लिए दिल्ली और मुंबई जाना आसान हो जाएगा.

संजय झा ने एक्स पर दी जानकारीः जदयू के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष और राज्यसभा सांसद संजय झा ने दरभंगा से दिल्ली के लिए टिकट बुकिंग शुरू होने की जानकारी सोशल मीडिया एक्स पर साझा करते हुए लिखा है,- "हमें खुशी है कि दरभंगा से दिल्ली के बीच इंडिगो की प्रतिदिन की उड़ान के लिए आज शाम से बुकिंग शुरू हो जाएगी. पहली उड़ान 12 दिसंबर को होगी. इससे पहले दरभंगा से मुंबई के बीच इंडिगो के उड़ान की बुकिंग शुरू हो चुकी है."

मिथिला को होगा विकासः मिली जानकारी के अनुसार दरभंगा से मुंबई के लिए इंडिगो का विमान एक दिसंबर से उड़ेगा. वहीं दिल्ली के लिए इंडिगो की पहली फ्लाइट 12 दिसंबर से उड़ान भरेगी. इससे पहले दरभंगा एयरपोर्ट से सिर्फ स्पाइसजेट की फ्लाइट ही उड़ान भर रही थी. इस वजह से फ्लाइट का किराया भी काफी ज्यादा रहता था. संजय झा ने कहा कि दरभंगा से दिल्ली और मुंबई के बीच हवाई यात्रा सुलभ होने से उत्तर बिहार के लाखों लोगों को लाभ होगा. मिथिला के विकास को बल मिलेगा.
Darbhanga airport
दरभंगा एयरपोर्ट. (फाइल फोटो) (ETV Bharat)

इंडिगो के डायरेक्टर से मिले थे संजय झा : इससे पहले 26 अक्टूबर को भी संजय झा ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा था कि "23 सितंबर 2024 को दिल्ली में मेरे आवास पर इंडिगो के स्पेशल डायरेक्टर के साथ मुलाकात में दरभंगा एयरपोर्ट से कंपनी की उड़ान सेवा शुरू करने के मुद्दे पर विस्तार से चर्चा हुई थी. अब इंडिगो की उड़ानें शुरू होने पर दरभंगा एयरपोर्ट से आवागमन करने वाले यात्रियों को दिल्ली और मुंबई की उड़ान के लिए अधिक विकल्प मिल पाएंगे."

इसे भी पढ़ें- खुशखबरी! इंटरनेशनल बनेगा दरभंगा एयरपोर्ट, AAI से मिली मंजूरी, संजय झा ने बताया

इसे भी पढ़ें- कैसे कम होगा दरभंगा एयरपोर्ट के लिए हवाई किराया? संजय झा ने की एयरलाइंस से टाइम स्लॉट बढ़ाने की मांग - Sanjay Kumar Jha

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.