पटना: देश की राजधानी दिल्ली और आर्थिक राजधानी मुंबई के लिए दरभंगा से हवाई जहाज की सुविधा में विस्तार होने वाला है. दरअसल, इंडिगो ने दरभंगा से इन दोनों जगहों के लिए हवाई सेवा देने का निर्णय लिया है. दरभंगा से मुंबई के लिए मंगलवार से इंडिगो के विमान के लिए बुकिंग शुरू हो गयी है. बुधवार से दिल्ली के लिए भी बुकिंग शुरू हो जाएगी. इसके बाद उत्तर बिहार के लोगों के लिए दिल्ली और मुंबई जाना आसान हो जाएगा.
संजय झा ने एक्स पर दी जानकारीः जदयू के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष और राज्यसभा सांसद संजय झा ने दरभंगा से दिल्ली के लिए टिकट बुकिंग शुरू होने की जानकारी सोशल मीडिया एक्स पर साझा करते हुए लिखा है,- "हमें खुशी है कि दरभंगा से दिल्ली के बीच इंडिगो की प्रतिदिन की उड़ान के लिए आज शाम से बुकिंग शुरू हो जाएगी. पहली उड़ान 12 दिसंबर को होगी. इससे पहले दरभंगा से मुंबई के बीच इंडिगो के उड़ान की बुकिंग शुरू हो चुकी है."
हमें शेयर करते हुए खुशी है कि #दरभंगा से दिल्ली के बीच इंडिगो की प्रतिदिन की उड़ान के लिए आज शाम से बुकिंग शुरू हो जाएगी। पहली उड़ान 12 दिसंबर को होगी। इससे पहले दरभंगा से मुंबई के बीच इंडिगो के उड़ान की बुकिंग शुरू हो चुकी है।
— Sanjay Kumar Jha (@SanjayJhaBihar) October 30, 2024
दरभंगा से देश की राजधानी दिल्ली और आर्थिक राजधानी… pic.twitter.com/dN5Z2hE1Tu
इंडिगो के डायरेक्टर से मिले थे संजय झा : इससे पहले 26 अक्टूबर को भी संजय झा ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा था कि "23 सितंबर 2024 को दिल्ली में मेरे आवास पर इंडिगो के स्पेशल डायरेक्टर के साथ मुलाकात में दरभंगा एयरपोर्ट से कंपनी की उड़ान सेवा शुरू करने के मुद्दे पर विस्तार से चर्चा हुई थी. अब इंडिगो की उड़ानें शुरू होने पर दरभंगा एयरपोर्ट से आवागमन करने वाले यात्रियों को दिल्ली और मुंबई की उड़ान के लिए अधिक विकल्प मिल पाएंगे."
इसे भी पढ़ें- खुशखबरी! इंटरनेशनल बनेगा दरभंगा एयरपोर्ट, AAI से मिली मंजूरी, संजय झा ने बताया
इसे भी पढ़ें- कैसे कम होगा दरभंगा एयरपोर्ट के लिए हवाई किराया? संजय झा ने की एयरलाइंस से टाइम स्लॉट बढ़ाने की मांग - Sanjay Kumar Jha