ETV Bharat / state

नर्मदापुरम रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव में बनेगा भारत का पहला रिन्यूअल मैन्यूफैक्चर एनर्जी जोन - NARMADAPURAM INDUSTRY CONCLAVE

नर्मदापुरम के रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव में करीब 7000 से अधिक लोग शिरकत करेंगे. देश का पहला रिन्यूअल पार्क भी होगा तैयार.

NARMADAPURAM REGIONAL INDUSTRY CONCLAVE
NARMADAPURAM REGIONAL INDUSTRY CONCLAVE (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Dec 5, 2024, 11:04 PM IST

नर्मदापुरम: नर्मदापुरम के आईटीआई परिसर में शनिवार को संभाग स्तरीय रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव का आयोजन किया जाएगा. जिसको लेकर मध्य प्रदेश शासन एवं जिला प्रशासन की तरफ से तैयारी की जा रही है. कॉन्क्लेव की तैयारियों के बारे में बताते हुए एमपीआईडीसी के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर विशाल चौहान ने कहा, "रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव में करीब 7000 से अधिक लोग और उद्यमी शिरकत करेंगे. देश का पहला रिन्यूअल पार्क भी स्थित होगा."

कॉनक्लेव में 5 से 7 हजार लोगों के पहुंचने की है संभावना

रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव के एमपीआईडीसी के विशाल सिंह चौहान ने मीडिया से चर्चा करते हुए बताया "लगभग 4 हजार से अधिक लोगों ने कॉन्क्लेव में रजिस्ट्रेशन किया है. साथ ही 500 से अधिक लोगों को इनवाइट किया गया है. जिसमें बड़े कंपनी के डेलिगेट्स भी शामिल हैं. कॉनक्लेव के दौरान 5 से 7 हजार लोगों के यहां पहुंचने की यहां संभावना है."

इसमें यह अच्छी बात है कि पूरे प्रदेश से बड़े उद्योगपतियों को यहां आमंत्रित किया है, जो नर्मदापुरम में निवेश करेंगे और संभावना देख सकेंगे कि वे यहां क्या कर सकते हैं. इसी प्रकार हमारा रिन्यूअल मैन्यूफैक्चर एनर्जी जोन है. उसके लोगों ने इंटरेस्ट शो किया था. उनके लिए भी वे यहां आ रहे हैं. रिन्यूअल एनर्जी के लिए कैबिनेट ने एक्स्ट्रा लाइन बनाई है.

उन्होंने बताया "टूरिज्म डिपार्टमेंट को लेकर अच्छी तैयारी शुरू की है. नर्मदापुरम क्षेत्र में टूरिज्म में दो प्रकार से निवेश होता है. एक तो स्थाई रूप से रिसोर्ट और होटल खुलेंगे जिसके माध्यम से उसमें और रोजगार स्थापित होंगे. साथ ही यहां पंचमढ़ी हो या नर्मदापुरम का सेठानी घाट हो या नदी का किनारा हो वहां पर लोग देखकर आयेंगे तो फिल्म इंडस्ट्री के आने की भी संभावना है."

तीन लेयर की रहेगी सिक्योरिटी, ट्रैफिक किया गया है डायवर्ट

वहीं सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस अधीक्षक गुरु करण सिंह ने कहा "जिले के लिए कॉन्क्लेव बहुत ही महत्वपूर्ण है. जैसा की कॉनक्लेव में वीआईपी मूमेंट होगा. यहां उनकी सुरक्षा के पुख्ता सिक्योरिटी इंतजाम किए गए हैं. करीब 1000 फोर्स डेप्लॉय किया गया है. यहां तीन लेयर की सिक्योरिटी बनाई जाएगी. शहर का यातायात सुगम रहे, इसको लेकर भी डायवर्ट किया गया है. लगभग 4 से 5 हजार लोग इस कॉनक्लेव में शामिल होंगे."

नर्मदापुरम: नर्मदापुरम के आईटीआई परिसर में शनिवार को संभाग स्तरीय रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव का आयोजन किया जाएगा. जिसको लेकर मध्य प्रदेश शासन एवं जिला प्रशासन की तरफ से तैयारी की जा रही है. कॉन्क्लेव की तैयारियों के बारे में बताते हुए एमपीआईडीसी के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर विशाल चौहान ने कहा, "रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव में करीब 7000 से अधिक लोग और उद्यमी शिरकत करेंगे. देश का पहला रिन्यूअल पार्क भी स्थित होगा."

कॉनक्लेव में 5 से 7 हजार लोगों के पहुंचने की है संभावना

रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव के एमपीआईडीसी के विशाल सिंह चौहान ने मीडिया से चर्चा करते हुए बताया "लगभग 4 हजार से अधिक लोगों ने कॉन्क्लेव में रजिस्ट्रेशन किया है. साथ ही 500 से अधिक लोगों को इनवाइट किया गया है. जिसमें बड़े कंपनी के डेलिगेट्स भी शामिल हैं. कॉनक्लेव के दौरान 5 से 7 हजार लोगों के यहां पहुंचने की यहां संभावना है."

इसमें यह अच्छी बात है कि पूरे प्रदेश से बड़े उद्योगपतियों को यहां आमंत्रित किया है, जो नर्मदापुरम में निवेश करेंगे और संभावना देख सकेंगे कि वे यहां क्या कर सकते हैं. इसी प्रकार हमारा रिन्यूअल मैन्यूफैक्चर एनर्जी जोन है. उसके लोगों ने इंटरेस्ट शो किया था. उनके लिए भी वे यहां आ रहे हैं. रिन्यूअल एनर्जी के लिए कैबिनेट ने एक्स्ट्रा लाइन बनाई है.

उन्होंने बताया "टूरिज्म डिपार्टमेंट को लेकर अच्छी तैयारी शुरू की है. नर्मदापुरम क्षेत्र में टूरिज्म में दो प्रकार से निवेश होता है. एक तो स्थाई रूप से रिसोर्ट और होटल खुलेंगे जिसके माध्यम से उसमें और रोजगार स्थापित होंगे. साथ ही यहां पंचमढ़ी हो या नर्मदापुरम का सेठानी घाट हो या नदी का किनारा हो वहां पर लोग देखकर आयेंगे तो फिल्म इंडस्ट्री के आने की भी संभावना है."

तीन लेयर की रहेगी सिक्योरिटी, ट्रैफिक किया गया है डायवर्ट

वहीं सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस अधीक्षक गुरु करण सिंह ने कहा "जिले के लिए कॉन्क्लेव बहुत ही महत्वपूर्ण है. जैसा की कॉनक्लेव में वीआईपी मूमेंट होगा. यहां उनकी सुरक्षा के पुख्ता सिक्योरिटी इंतजाम किए गए हैं. करीब 1000 फोर्स डेप्लॉय किया गया है. यहां तीन लेयर की सिक्योरिटी बनाई जाएगी. शहर का यातायात सुगम रहे, इसको लेकर भी डायवर्ट किया गया है. लगभग 4 से 5 हजार लोग इस कॉनक्लेव में शामिल होंगे."

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.