श्रीगंगानगर. भारतीय अंडर-19 क्रिकेट टीम के कप्तान उदय प्रताप सहारन को श्रीगंगानगर लोकसभा चुनाव के तहत जिले का यूथ आइकन बनाया गया है. कलेक्ट्रेट सभागार में जिला निर्वाचन अधिकारी एवं जिला कलक्टर लोकबंधु, उदय सहारन, जिला परिषद के सीईओ मृदुल सिंह, एडीएम प्रशासन विरेन्द्र सिंह चौधरी ने यूथ आइकन पोस्टर का विमोचन भी किया.
इस मौके पर आमजन से मतदान की अपील करते हुए सहारन ने कहा कि अधिक से अधिक मतदाता 19 अप्रैल को घरों से निकलकर मतदान करें. जिला निर्वाचन अधिकारी ने उदय सहारन को युवाओं के लिए प्रेरणा स्त्रोत बताते हुए कहा कि वे अधिकाधिक मतदाताओं को मतदान के लिए जागरूक करें, ताकि गंगानगर जिला एक बार फिर मतदान में अग्रणी रह सके. जिला परिषद सीईओ मृदुल सिंह ने भी उदय सहारन को शुभकामनाएं देते हुए स्वीप गतिविधियों में सहयोग की अपील की.
इसे भी पढ़ें : भारत की अंडर 19 क्रिकेट टीम के कप्तान उदय सहारन का स्वागत, बच्चों को दिए मोटिवेशनल टिप्स
उदय सहारन खुद भी नवमतदाता : जिला निर्वाचन अधिकारी एवं जिला कलक्टर लोकबंधु ने बताया कि उदय सहारन खुद भी नवमतदाता के रूप में पंजीकृत हुए हैं और उन्हें एपिक कार्ड भी पिछले दिनों मिला है. बता दें कि उदय सहारन अभी हाल ही साउथ अफ्रीका में अंडर 19 क्रिकेट वर्ल्ड कप खेल कर लौटे हैं. युवाओं में उनका काफी क्रेज है. ऐसे में उनके माध्यम से युवा वर्ग को और अन्य मतदाताओं को अधिक से अधिक मतदान करने की अपील की जा रही है. इस मौके पर उदय सहारन के पिता संजीव सहारन, स्वीप समन्वयक रमन असीजा, उदय सहारन की बहन स्निगधा सहारन, प्रधानाचार्य राकेश बंसल सहित अन्य मौजूद रहे.