जयपुर: भारतीय व्हीलचेयर हैंडबॉल टीम काहिरा (मिस्र) में 15 सितंबर से 22 सितंबर तक होने वाली तीसरी आईएचएफ फोर-ए-साइड व्हीलचेयर हैंडबॉल विश्व चैम्पियनशिप में भाग लेगी. युवा मामले एवं खेल विभाग के शासन सचिव और राजस्थान राज्य क्रीड़ा परिषद के अध्यक्ष डा. नीरज के पवन ने खिलाड़ियों की हौसला अफ़ज़ाई करते हुए कहा कि आप भारत का प्रतिनिधित्व करने जा रहे है.ये याद रखिएगा, इस तिरंगे का मान रखना है. हमें पूरा विश्वास है कि इस तीसरे संस्करण में मेडल के साथ जरूर लौटेंगे.
हैंडबॉल एसोसिएशन इंडिया के महासचिव डा. तेजराज सिंह ने बताया कि भारतीय टीम का कप्तान महाराष्ट्र के जावेद रमजान चौधरी को बनाया गया है. भारतीय टीम गत वर्ल्ड व्हीलचेयर चैंपियनशिप में चौथे स्थान पर रही थी. गुरुवार को 11 दिवसीय आख़िरी प्रशिक्षण शिविर के बाद टीम की घोषणा की गई.
राजस्थान राज्य क्रीड़ा परिषद के हैंडबॉल कोच प्रियदीप सिंह खंगारोत को भारतीय टीम का कोच बनाया गया है. इसे लेकर एसएमएस स्टेडियम में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस अवसर पर पदमश्री, अर्जुन अवार्डी व ओलम्पियन एथलीट श्रीराम सिंह शेखावत, वित्तीय सलाहकार वीणा गुप्ता, अर्जुन अवार्डी रजत चौहान, ध्यानचंद अवार्डी रामकुमार, महाराणा प्रताप अवार्डी सुरभि मिश्रा, गुरु वशिष्ठ अवार्डी सुब्रत सेन, गुरु वशिष्ठ अवार्डी करण सिंह शेखावत, राज्य हैंडबॉल संघ के मानद सचिव यश प्रताप सिंह भी मौजूद थे.
ये है भारतीय टीम: जावेद रमजान चौधरी (कप्तान), मोहम्मद लतीफ़ भट, मीनाक्षी हरिचंद्र जाधव, अनिल कुमार काछी, रामावत कोटेश्वर, बसप्पा सुनाधोली, सिद्दप्पा पाटागुंडी, अजीत कुमार शुक्ला, अभिजीत अप्पासाहेब पाटिल, इशरत अख्तर. कोच: आनन्द माने (महाराष्ट्र), प्रियदीप सिंह खंगारोत (राजस्थान). मैनेजर: कैप्टन लुईस (महाराष्ट्र). डेलीगेट: साईं कृष्णा हतंगडी (महाराष्ट्र). हेड ऑफ डेलीगेशन: डा. आनन्देश्वर पांडे (उत्तर प्रदेश).