ETV Bharat / state

बनारस जा रहे हैं, कैसिंल ट्रेनों की ये लिस्ट जरूर देखिए, कहीं आपकी ट्रेन भी तो रद नहीं - INDIAN RAILWAYS

Indian Railways: कई एक्सप्रेस समेत स्पेशल ट्रेनें रहेंगी निरस्त. रेलवे प्रशासन की ओर से जारी किया गया शेड्यूल.

indian railways news.
वाराणसी स्टेशन से गुजरने वाली कई ट्रेनें निरस्त. (photo credit: etv bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Dec 9, 2024, 6:48 AM IST

वाराणसीः अगर आप इन दिनों बनारस आने का प्लान बना रहे हैं तो जरा अपनी ट्रेन के बारे में पता कर लीजिए. कहीं ऐसा न हो कि आपकी ट्रेन कैंसिल हो गई हो. दरअसल, रेलवे की ओर से बनारस प्रयागराज जंक्शन दोहरीकरण परियोजना के तहत रेनोवेशन का काम कराया जा रहा है. इसके कारण झूसी प्रयागराज रामबाग खंड को ब्लॉक किया गया है, इस कारण बड़ी संख्या में जहां ट्रेनों को निरस्त किया गया है, तो वहीं कई ट्रेनों का मार्ग बदला है एवं कई ट्रेन शॉर्ट टर्मिनेटेड हुईं हैं.



ये ट्रेनें रहेंगी निरस्त

1. बलिया से 08 से 11 दिसम्बर तक चलने वाली 05169/05170 बलिया-प्रयागराज रामबाग-बलिया अनारक्षित विशेष गाड़ी.
2. मऊ से 08 दिसम्बर को चलने वाली 05137 मऊ-प्रयागराज रामबाग अनारक्षित विशेष गाड़ी.
3. प्रयागराज रामबाग से 09 दिसम्बर को चलने वाली 05138 प्रयागराज रामबाग-मऊ अनारक्षित विशेष गाड़ी.
4. बनारस से 09 दिसम्बर को चलने वाली 05173 बनारस-प्रयागराज रामबाग अनारक्षित विशेष गाड़ी.
5. प्रयागराज रामबाग से 09 दिसम्बर को चलने वाली 05196 प्रयागराज रामबाग-बनारस अनारक्षित विशेष गाड़ी.
6. सिंगरौली से 09 से 12 दिसम्बर तक चलने वाली 13346 सिंगरौली-वाराणसी एक्सप्रेस.
7. वाराणसी से 08 से 11 दिसम्बर तक चलने वाली 13345 वाराणसी-सिंगरौली एक्सप्रेस.
8. दादर से 08 एवं 10 दिसम्बर को चलने वाली 01027 दादर-गोरखपुर विशेष गाड़ी.
9. दादर से 09 दिसम्बर को चलने वाली 01025 दादर-बलिया विशेष गाड़ी.
10. गोरखपुर से 10 एवं 12 दिसम्बर को चलने वाली 01028 गोरखपुर-दादर विशेष गाड़ी.
11. बलिया से 11 दिसम्बर को चलने वाली 01026 बलिया-दादर विशेष गाड़ी.
12. लोकमान्य तिलक टर्मिनस से 09 दिसम्बर को चलने वाली 15268 रक्सौल एक्सप्रेस.
13. उधना से 10 दिसम्बर को चलने वाली 20961 उधना-बनारस एक्सप्रेसय
14. बनारस से 11 दिसम्बर को चलने वाली 20962 बनारस-उधना एक्सप्रेस.
15. बनारस से 08 एवं 09 दिसम्बर को चलने वाली 12581 बनारस-नई दिल्ली एक्सप्रेस.
16. नई दिल्ली से 11 एवं 12 दिसम्बर को चलने वाली 12582 नई दिल्ली-बनारस एक्सप्रेस.
17. बलिया से 10 एवं 11 दिसम्बर को चलने वाली 22581 बलिया-नई दिल्ली एक्सप्रेस.
18. नई दिल्ली से 09 एवं 10 दिसम्बर को चलने वाली 22582 नई दिल्ली-बलिया एक्सप्रेस.
19. आनन्द विहार टर्मिनस से 09 से 11 दिसम्बर तक चलने वाली 14006 सीतामढ़ी एक्सप्रेस.
20. सीतामढ़ी से 11 से 13 दिसम्बर तक चलने वाली 14005 सीतामढ़ी-आनन्द विहार टर्मिनस एक्सप्रेस.
21. जयनगर से 08 से 10 दिसम्बर तक चलने वाली 12561 जयनगर-नई दिल्ली एक्सप्रेस.
22. नई दिल्ली से 09 से 11 दिसम्बर को चलने वाली 12562 जयनगर-नई दिल्ली एक्सप्रेस.
23. वेरावल से 09 दिसम्बर को चलने वाली 12945 वेरावल-बनारस एक्सप्रेस.
24. बनारस से 11 दिसम्बर को चलने वाली 12946 बनारस-वेरावल एक्सप्रेस.
25. सिकन्दराबाद से 08 से 10 दिसम्बर, 2024 तक चलने वाली 12791 सिकन्दराबाद-दानापुर एक्सप्रेस.
26. दानापुर से 09 से 11 दिसम्बर तक चलने वाली 12792 दानापुर-सिकन्दराबाद एक्सप्रेस.
27. सिकन्दराबाद से 08 से 10 दिसम्बर तक चलने वाली 12791 सिकन्दराबाद-दानापुर एक्सप्रेस.
28. दानापुर से 09 से 11 दिसम्बर तक चलने वाली 12792 दानापुर-सिकन्दराबाद एक्सप्रेस.
29. पुणे से 09 दिसम्बर को चलने वाली 22131 पुणे-बनारस एक्सप्रेस.
30. बनारस से 11 दिसम्बर को चलने वाली 22132 बनारस-पुणे एक्सप्रेस.
31. उधना से 10 दिसम्बर को चलने वाली 20933 उधना-दानापुर एक्सप्रेस.
32. दानापुर से 11 दिसम्बर को चलने वाली 20934 दानापुर-उधना एक्सप्रेस.

कई ट्रेनों का रूट बदला गया: इसके अलावा नई दिल्ली से 08 से 11 दिसम्बर तक चलने वाली 22436 नई दिल्ली-वाराणसी एक्सप्रेस समेत कई ट्रेनों का रूट बदला गया है.

कई ट्रेनें रहेंगी शार्ट टर्मिनेटेडः हावड़ा से 07 से 11 दिसम्बर तक चलने वाली 12333 हावड़ा-प्रयागराज रामबाग एक्सप्रेस बनारस में शार्ट टर्मिनेेट होगी. यह गाड़ी बनारस-प्रयागराज रामबाग के मध्य निरस्त रहेगी. इसी तरह कई ट्रेनें शार्ट टर्मिनेटड की गईं हैं.

ये भी पढ़ेंः प्रयागराज महाकुंभ; सौ रुपये में एक दिन के लिए आश्रय स्थल में मिलेगा ठिकाना, शौचालय-स्नानघर की सुविधा भी मिलेगी

ये भी पढ़ेंः बागेश्वर बाबा की पुकार-'चाय तो पिला दो, तुलसी पत्ती डालकर', रात में झांसी की सड़कों पर निकले धीरेंद्र शास्त्री

वाराणसीः अगर आप इन दिनों बनारस आने का प्लान बना रहे हैं तो जरा अपनी ट्रेन के बारे में पता कर लीजिए. कहीं ऐसा न हो कि आपकी ट्रेन कैंसिल हो गई हो. दरअसल, रेलवे की ओर से बनारस प्रयागराज जंक्शन दोहरीकरण परियोजना के तहत रेनोवेशन का काम कराया जा रहा है. इसके कारण झूसी प्रयागराज रामबाग खंड को ब्लॉक किया गया है, इस कारण बड़ी संख्या में जहां ट्रेनों को निरस्त किया गया है, तो वहीं कई ट्रेनों का मार्ग बदला है एवं कई ट्रेन शॉर्ट टर्मिनेटेड हुईं हैं.



ये ट्रेनें रहेंगी निरस्त

1. बलिया से 08 से 11 दिसम्बर तक चलने वाली 05169/05170 बलिया-प्रयागराज रामबाग-बलिया अनारक्षित विशेष गाड़ी.
2. मऊ से 08 दिसम्बर को चलने वाली 05137 मऊ-प्रयागराज रामबाग अनारक्षित विशेष गाड़ी.
3. प्रयागराज रामबाग से 09 दिसम्बर को चलने वाली 05138 प्रयागराज रामबाग-मऊ अनारक्षित विशेष गाड़ी.
4. बनारस से 09 दिसम्बर को चलने वाली 05173 बनारस-प्रयागराज रामबाग अनारक्षित विशेष गाड़ी.
5. प्रयागराज रामबाग से 09 दिसम्बर को चलने वाली 05196 प्रयागराज रामबाग-बनारस अनारक्षित विशेष गाड़ी.
6. सिंगरौली से 09 से 12 दिसम्बर तक चलने वाली 13346 सिंगरौली-वाराणसी एक्सप्रेस.
7. वाराणसी से 08 से 11 दिसम्बर तक चलने वाली 13345 वाराणसी-सिंगरौली एक्सप्रेस.
8. दादर से 08 एवं 10 दिसम्बर को चलने वाली 01027 दादर-गोरखपुर विशेष गाड़ी.
9. दादर से 09 दिसम्बर को चलने वाली 01025 दादर-बलिया विशेष गाड़ी.
10. गोरखपुर से 10 एवं 12 दिसम्बर को चलने वाली 01028 गोरखपुर-दादर विशेष गाड़ी.
11. बलिया से 11 दिसम्बर को चलने वाली 01026 बलिया-दादर विशेष गाड़ी.
12. लोकमान्य तिलक टर्मिनस से 09 दिसम्बर को चलने वाली 15268 रक्सौल एक्सप्रेस.
13. उधना से 10 दिसम्बर को चलने वाली 20961 उधना-बनारस एक्सप्रेसय
14. बनारस से 11 दिसम्बर को चलने वाली 20962 बनारस-उधना एक्सप्रेस.
15. बनारस से 08 एवं 09 दिसम्बर को चलने वाली 12581 बनारस-नई दिल्ली एक्सप्रेस.
16. नई दिल्ली से 11 एवं 12 दिसम्बर को चलने वाली 12582 नई दिल्ली-बनारस एक्सप्रेस.
17. बलिया से 10 एवं 11 दिसम्बर को चलने वाली 22581 बलिया-नई दिल्ली एक्सप्रेस.
18. नई दिल्ली से 09 एवं 10 दिसम्बर को चलने वाली 22582 नई दिल्ली-बलिया एक्सप्रेस.
19. आनन्द विहार टर्मिनस से 09 से 11 दिसम्बर तक चलने वाली 14006 सीतामढ़ी एक्सप्रेस.
20. सीतामढ़ी से 11 से 13 दिसम्बर तक चलने वाली 14005 सीतामढ़ी-आनन्द विहार टर्मिनस एक्सप्रेस.
21. जयनगर से 08 से 10 दिसम्बर तक चलने वाली 12561 जयनगर-नई दिल्ली एक्सप्रेस.
22. नई दिल्ली से 09 से 11 दिसम्बर को चलने वाली 12562 जयनगर-नई दिल्ली एक्सप्रेस.
23. वेरावल से 09 दिसम्बर को चलने वाली 12945 वेरावल-बनारस एक्सप्रेस.
24. बनारस से 11 दिसम्बर को चलने वाली 12946 बनारस-वेरावल एक्सप्रेस.
25. सिकन्दराबाद से 08 से 10 दिसम्बर, 2024 तक चलने वाली 12791 सिकन्दराबाद-दानापुर एक्सप्रेस.
26. दानापुर से 09 से 11 दिसम्बर तक चलने वाली 12792 दानापुर-सिकन्दराबाद एक्सप्रेस.
27. सिकन्दराबाद से 08 से 10 दिसम्बर तक चलने वाली 12791 सिकन्दराबाद-दानापुर एक्सप्रेस.
28. दानापुर से 09 से 11 दिसम्बर तक चलने वाली 12792 दानापुर-सिकन्दराबाद एक्सप्रेस.
29. पुणे से 09 दिसम्बर को चलने वाली 22131 पुणे-बनारस एक्सप्रेस.
30. बनारस से 11 दिसम्बर को चलने वाली 22132 बनारस-पुणे एक्सप्रेस.
31. उधना से 10 दिसम्बर को चलने वाली 20933 उधना-दानापुर एक्सप्रेस.
32. दानापुर से 11 दिसम्बर को चलने वाली 20934 दानापुर-उधना एक्सप्रेस.

कई ट्रेनों का रूट बदला गया: इसके अलावा नई दिल्ली से 08 से 11 दिसम्बर तक चलने वाली 22436 नई दिल्ली-वाराणसी एक्सप्रेस समेत कई ट्रेनों का रूट बदला गया है.

कई ट्रेनें रहेंगी शार्ट टर्मिनेटेडः हावड़ा से 07 से 11 दिसम्बर तक चलने वाली 12333 हावड़ा-प्रयागराज रामबाग एक्सप्रेस बनारस में शार्ट टर्मिनेेट होगी. यह गाड़ी बनारस-प्रयागराज रामबाग के मध्य निरस्त रहेगी. इसी तरह कई ट्रेनें शार्ट टर्मिनेटड की गईं हैं.

ये भी पढ़ेंः प्रयागराज महाकुंभ; सौ रुपये में एक दिन के लिए आश्रय स्थल में मिलेगा ठिकाना, शौचालय-स्नानघर की सुविधा भी मिलेगी

ये भी पढ़ेंः बागेश्वर बाबा की पुकार-'चाय तो पिला दो, तुलसी पत्ती डालकर', रात में झांसी की सड़कों पर निकले धीरेंद्र शास्त्री

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.