ETV Bharat / state

खुशखबरी! रेलवे ने इन 12 ट्रेनों की बढ़ाई समय सीमा, अब कोटा से इन शहरों की यात्रा होगी आसान - Festival Special Trains - FESTIVAL SPECIAL TRAINS

Festival Special Train, इस बार भी दीपावली और छठ पूजा पर अक्टूबर-नवंबर माह में टिकटों का मिलना मुश्किल जान पड़ रहा है. ऐसा इसलिए क्योंकि ट्रेनों में लंबी वेटिंग चल रही है. इसी को ध्यान में रखते हुए रेलवे ने कोटा से पुणे, तिरुपति, शिरडी, सोलापुर, मुंबई, नागपुर, विजयवाड़ा, हिसार, बीकानेर, जयपुर, भोपाल और उज्जैन जाने व आने के लिए चल रही स्पेशल ट्रेनों की समय सीमा बढ़ा दी है. यह समय सीमा ट्रेनों के अनुसार सितंबर-अक्टूबर से लेकर नवंबर व दिसंबर माह तक बढ़ाई गई है.

Festival Special Train
12 ट्रेनों की बढ़ाई समय सीमा (ETV BHARAT KOTA)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Sep 6, 2024, 3:09 PM IST

कोटा : दिवाली के त्योहार पर रेलवे में लंबी वेटिंग का सामना हर साल यात्रियों को करना पड़ता है. इन ट्रेनों में तत्काल टिकट की बुकिंग शुरू होने का भी इंतजार रहता है. कई बार टिकट बुक हो जाते हैं तो कई बार सीट नहीं मिल पाती है. इस बार भी दीपावली और छठ पूजा के अवसर पर अक्टूबर-नवंबर माह में लंबी वेटिंग ट्रेनों में चल रही है.

इसी को ध्यान में रखते हुए रेलवे ने कोटा से पुणे, तिरुपति, शिरडी, सोलापुर, मुंबई, नागपुर, विजयवाड़ा, हिसार, बीकानेर, जयपुर, भोपाल और उज्जैन जाने और आने के लिए चल रही स्पेशल ट्रेनों की समय सीमा बढ़ा दी है. ये समय सीमा ट्रेनों के अनुसार सितंबर अक्टूबर से लेकर नवंबर व दिसंबर महीने तक बढ़ाई गई है.

इसे भी पढ़ें - रेलवे ने बढ़ाई स्पेशल ट्रेनों की समय सीमा, कोटा से अहमदाबाद, मुंबई, कानपुर, प्रयागराज और आगरा जाने वाले यात्रियों को होगी सहूलियत - Festive Special Train

  1. ट्रेन नंबर 09621 अजमेर बांद्रा टर्मिनस वीकली सुपर फास्ट स्पेशल ट्रेन की 1 सितंबर से 29 दिसंबर तक 18 ट्रिप बढ़ाई गई है. यह ट्रेन हर रविवार सुबह 6:35 पर अजमेर से रवाना होती है. सुबह 9:00 बजे जयपुर और दोपहर 12:50 बजे को कोटा पहुंचती है. उसके बाद अगले दिन तड़के 4:15 बांद्रा टर्मिनस पहुंचती है.
  2. ट्रेन नंबर 09622 बांद्रा टर्मिनस अजमेर वीकली सुपर फास्ट स्पेशल ट्रेन की 2 सितंबर से 30 दिसंबर तक 18 ट्रिप बढ़ाई गई है. यह ट्रेन हर सोमवार सुबह 11:15 पर बांद्रा टर्मिनस से रवाना होती है. देर रात 1:20 पर कोटा और अगले दिन तड़के 5:40 पर जयपुर पहुंचती है. इसके बाद सुबह 9:10 पर अजमेर पहुंचती है.
  3. ट्रेन नंबर 09625 अजमेर दौंड जंक्शन वीकली सुपरफास्ट स्पेशल की 5 सितंबर से 28 नवंबर तक 13 ट्रिप बढ़ाई गई. यह ट्रेन गुरुवार 5:05 पर अजमेर से रवाना होती है. शाम 7:00 बजे जयपुर और रात 10:55 पर कोटा पहुंचती है. अगले दिन यानी शुक्रवार शाम 4:50 पर पुणे और शाम 6:20 पर दौंड पहुंचती है.
  4. ट्रेन नंबर 09626 दौंड जंक्शन अजमेर वीकली सुपरफास्ट स्पेशल की 6 सितंबर से 29 नवंबर तक 13 ट्रिप बढ़ाई गई. यह ट्रेन शुक्रवार रात 23:10 पर दौंड से रवाना होती है. इसके बाद देर रात 12:20 पर पुणे पहुंचती है. अगले दिन यानी शनिवार 4:40 पर कोटा और रात 8:55 पर जयपुर पहुंचती है. उसके बाद रात 11:40 पर अजमेर पहुंचती है.
  5. ट्रेन नंबर 09627 अजमेर सोलापुर जंक्शन वीकली सुपरफास्ट स्पेशल की 2 अक्टूबर से 27 नवंबर तक 9 ट्रिप बढ़ाई गई. यह ट्रेन बुधवार सुबह 9 बजे अजमेर से रवाना होती है. सुबह 11 बजे जयपुर और दोपहर 3:05 पर कोटा पहुंचती है. अगले दिन यानी गुरुवार सुबह 7:55 पर पुणे और सुबह 11:30 पर सोलापुर पहुंचती है.
  6. ट्रेन नंबर 09628 सोलापुर अजमेर वीकली सुपरफास्ट स्पेशल की 3 अक्टूबर से 28 नवंबर तक 9 ट्रिप बढ़ाई गई. यह ट्रेन गुरुवार दोपहर 12:50 पर सोलापुर से रवाना होती है. इसके बाद शाम 4:35 पर पुणे पहुंचती है. अगले दिन यानी शुक्रवार सुबह 10:30 बजे कोटा और दोपहर 2:40 पर जयपुर पहुंचती है. उसके बाद शाम 5:05 पर अजमेर पहुंचती है.
  7. ट्रेन नंबर 04711 बीकानेर बांद्रा टर्मिनस वीकली सुपरफास्ट स्पेशल की 4 सितंबर से 25 दिसंबर तक 17 ट्रिप बढ़ाई गई है. यह ट्रेन बीकानेर से बुधवार 1:25 पर रवाना होती है. इसके बाद जयपुर रात 20:40 और कोटा मध्य रात्रि 12:40 पर पहुंचती है. अगले दिन यानी गुरुवार दोपहर 3:50 पर बांद्रा टर्मिनस पहुंचती है.
  8. ट्रेन नंबर 04712 बांद्रा टर्मिनस बीकानेर वीकली सुपरफास्ट स्पेशल को 5 सितंबर से 26 दिसंबर तक 17 ट्रिप बढ़ाई गई है. यह ट्रेन हर गुरुवार को बांद्रा टर्मिनस से शाम 6:20 पर रवाना होती है. अगले दिन यानि शुक्रवार सुबह 9:35 पर कोटा दोपहर 3:00 बजे जयपुर और रात 12:05 पर बीकानेर पहुंचती है.
  9. ट्रेन नंबर 04715 बीकानेर साईं नगर शिरडी वीकली सुपरफास्ट स्पेशल को 7 सितंबर से 30 नवंबर तक 13 ट्रिप बढ़ाई गई है. यह ट्रेन हर शनिवार को दोपहर 12:10 पर बीकानेर से रवाना होकर रात 8:00 बजे जयपुर और 23:53 पर कोटा पहुंचती है. इसके बाद उज्जैन भोपाल होते हुए अगले दिन शाम 5:00 बजे मनमाड जंक्शन और शाम 7:00 बजे साईं नगर शिरडी पहुंचती है.
  10. ट्रेन नंबर 04716 साईं नगर शिरडी बीकानेर वीकली सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन के भी 8 सितंबर से 1 दिसंबर तक 12 ट्रिप बढ़ाए गए हैं. यह ट्रेन साईं नगर शिरडी से रविवार शाम 7:35 पर रवाना होकर 9:15 पर मनमाड जंक्शन पहुंचती है. इसके बाद भोपाल उज्जैन नागदा होते हुए अगले दिन सोमवार शाम 4:30 पर कोटा जंक्शन और रात 9:00 बजे जयपुर पहुंचती है. इसके बाद अगले दिन मंगलवार सुबह 5:00 बीकानेर पहुंचती है.
  11. ट्रेन नंबर 04717 हिसार तिरुपति वीकली सुपरफास्ट स्पेशल 12 अक्टूबर से 30 नवंबर तक 8 ट्रिप बढ़ाई गई हैं. यह ट्रेन हर शनिवार को हिसार से 2:10 पर रवाना होकर रात 9:21 पर कोटा पहुंचती है. इसके बाद देर रात 1:00 बजे कोटा और उज्जैन, भोपाल, इटारसी, नागपुर, वारंगल, विजयवाड़ा व नेल्लौर होती हुई सोमवार सुबह 9:15 पर तिरुपति पहुंचती है.
  12. ट्रेन नंबर 04718 तिरुपति हिसार वीकली सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन के 14 अक्टूबर से 2 दिसंबर तक 8 फेरे बढ़ाए गए है. तिरुपति से सोमवार रात 11:45 पर रवाना होती है. इसके बाद नेल्लौर, विजयवाड़ा, वारंगल, नागपुर, इटारसी, भोपाल व उज्जैन होती हुई बुधवार सुबह 10:50 पर कोटा दोपहर 2:50 पर जयपुर और रात 10:25 पर हिसार पहुंचती है.

कोटा : दिवाली के त्योहार पर रेलवे में लंबी वेटिंग का सामना हर साल यात्रियों को करना पड़ता है. इन ट्रेनों में तत्काल टिकट की बुकिंग शुरू होने का भी इंतजार रहता है. कई बार टिकट बुक हो जाते हैं तो कई बार सीट नहीं मिल पाती है. इस बार भी दीपावली और छठ पूजा के अवसर पर अक्टूबर-नवंबर माह में लंबी वेटिंग ट्रेनों में चल रही है.

इसी को ध्यान में रखते हुए रेलवे ने कोटा से पुणे, तिरुपति, शिरडी, सोलापुर, मुंबई, नागपुर, विजयवाड़ा, हिसार, बीकानेर, जयपुर, भोपाल और उज्जैन जाने और आने के लिए चल रही स्पेशल ट्रेनों की समय सीमा बढ़ा दी है. ये समय सीमा ट्रेनों के अनुसार सितंबर अक्टूबर से लेकर नवंबर व दिसंबर महीने तक बढ़ाई गई है.

इसे भी पढ़ें - रेलवे ने बढ़ाई स्पेशल ट्रेनों की समय सीमा, कोटा से अहमदाबाद, मुंबई, कानपुर, प्रयागराज और आगरा जाने वाले यात्रियों को होगी सहूलियत - Festive Special Train

  1. ट्रेन नंबर 09621 अजमेर बांद्रा टर्मिनस वीकली सुपर फास्ट स्पेशल ट्रेन की 1 सितंबर से 29 दिसंबर तक 18 ट्रिप बढ़ाई गई है. यह ट्रेन हर रविवार सुबह 6:35 पर अजमेर से रवाना होती है. सुबह 9:00 बजे जयपुर और दोपहर 12:50 बजे को कोटा पहुंचती है. उसके बाद अगले दिन तड़के 4:15 बांद्रा टर्मिनस पहुंचती है.
  2. ट्रेन नंबर 09622 बांद्रा टर्मिनस अजमेर वीकली सुपर फास्ट स्पेशल ट्रेन की 2 सितंबर से 30 दिसंबर तक 18 ट्रिप बढ़ाई गई है. यह ट्रेन हर सोमवार सुबह 11:15 पर बांद्रा टर्मिनस से रवाना होती है. देर रात 1:20 पर कोटा और अगले दिन तड़के 5:40 पर जयपुर पहुंचती है. इसके बाद सुबह 9:10 पर अजमेर पहुंचती है.
  3. ट्रेन नंबर 09625 अजमेर दौंड जंक्शन वीकली सुपरफास्ट स्पेशल की 5 सितंबर से 28 नवंबर तक 13 ट्रिप बढ़ाई गई. यह ट्रेन गुरुवार 5:05 पर अजमेर से रवाना होती है. शाम 7:00 बजे जयपुर और रात 10:55 पर कोटा पहुंचती है. अगले दिन यानी शुक्रवार शाम 4:50 पर पुणे और शाम 6:20 पर दौंड पहुंचती है.
  4. ट्रेन नंबर 09626 दौंड जंक्शन अजमेर वीकली सुपरफास्ट स्पेशल की 6 सितंबर से 29 नवंबर तक 13 ट्रिप बढ़ाई गई. यह ट्रेन शुक्रवार रात 23:10 पर दौंड से रवाना होती है. इसके बाद देर रात 12:20 पर पुणे पहुंचती है. अगले दिन यानी शनिवार 4:40 पर कोटा और रात 8:55 पर जयपुर पहुंचती है. उसके बाद रात 11:40 पर अजमेर पहुंचती है.
  5. ट्रेन नंबर 09627 अजमेर सोलापुर जंक्शन वीकली सुपरफास्ट स्पेशल की 2 अक्टूबर से 27 नवंबर तक 9 ट्रिप बढ़ाई गई. यह ट्रेन बुधवार सुबह 9 बजे अजमेर से रवाना होती है. सुबह 11 बजे जयपुर और दोपहर 3:05 पर कोटा पहुंचती है. अगले दिन यानी गुरुवार सुबह 7:55 पर पुणे और सुबह 11:30 पर सोलापुर पहुंचती है.
  6. ट्रेन नंबर 09628 सोलापुर अजमेर वीकली सुपरफास्ट स्पेशल की 3 अक्टूबर से 28 नवंबर तक 9 ट्रिप बढ़ाई गई. यह ट्रेन गुरुवार दोपहर 12:50 पर सोलापुर से रवाना होती है. इसके बाद शाम 4:35 पर पुणे पहुंचती है. अगले दिन यानी शुक्रवार सुबह 10:30 बजे कोटा और दोपहर 2:40 पर जयपुर पहुंचती है. उसके बाद शाम 5:05 पर अजमेर पहुंचती है.
  7. ट्रेन नंबर 04711 बीकानेर बांद्रा टर्मिनस वीकली सुपरफास्ट स्पेशल की 4 सितंबर से 25 दिसंबर तक 17 ट्रिप बढ़ाई गई है. यह ट्रेन बीकानेर से बुधवार 1:25 पर रवाना होती है. इसके बाद जयपुर रात 20:40 और कोटा मध्य रात्रि 12:40 पर पहुंचती है. अगले दिन यानी गुरुवार दोपहर 3:50 पर बांद्रा टर्मिनस पहुंचती है.
  8. ट्रेन नंबर 04712 बांद्रा टर्मिनस बीकानेर वीकली सुपरफास्ट स्पेशल को 5 सितंबर से 26 दिसंबर तक 17 ट्रिप बढ़ाई गई है. यह ट्रेन हर गुरुवार को बांद्रा टर्मिनस से शाम 6:20 पर रवाना होती है. अगले दिन यानि शुक्रवार सुबह 9:35 पर कोटा दोपहर 3:00 बजे जयपुर और रात 12:05 पर बीकानेर पहुंचती है.
  9. ट्रेन नंबर 04715 बीकानेर साईं नगर शिरडी वीकली सुपरफास्ट स्पेशल को 7 सितंबर से 30 नवंबर तक 13 ट्रिप बढ़ाई गई है. यह ट्रेन हर शनिवार को दोपहर 12:10 पर बीकानेर से रवाना होकर रात 8:00 बजे जयपुर और 23:53 पर कोटा पहुंचती है. इसके बाद उज्जैन भोपाल होते हुए अगले दिन शाम 5:00 बजे मनमाड जंक्शन और शाम 7:00 बजे साईं नगर शिरडी पहुंचती है.
  10. ट्रेन नंबर 04716 साईं नगर शिरडी बीकानेर वीकली सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन के भी 8 सितंबर से 1 दिसंबर तक 12 ट्रिप बढ़ाए गए हैं. यह ट्रेन साईं नगर शिरडी से रविवार शाम 7:35 पर रवाना होकर 9:15 पर मनमाड जंक्शन पहुंचती है. इसके बाद भोपाल उज्जैन नागदा होते हुए अगले दिन सोमवार शाम 4:30 पर कोटा जंक्शन और रात 9:00 बजे जयपुर पहुंचती है. इसके बाद अगले दिन मंगलवार सुबह 5:00 बीकानेर पहुंचती है.
  11. ट्रेन नंबर 04717 हिसार तिरुपति वीकली सुपरफास्ट स्पेशल 12 अक्टूबर से 30 नवंबर तक 8 ट्रिप बढ़ाई गई हैं. यह ट्रेन हर शनिवार को हिसार से 2:10 पर रवाना होकर रात 9:21 पर कोटा पहुंचती है. इसके बाद देर रात 1:00 बजे कोटा और उज्जैन, भोपाल, इटारसी, नागपुर, वारंगल, विजयवाड़ा व नेल्लौर होती हुई सोमवार सुबह 9:15 पर तिरुपति पहुंचती है.
  12. ट्रेन नंबर 04718 तिरुपति हिसार वीकली सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन के 14 अक्टूबर से 2 दिसंबर तक 8 फेरे बढ़ाए गए है. तिरुपति से सोमवार रात 11:45 पर रवाना होती है. इसके बाद नेल्लौर, विजयवाड़ा, वारंगल, नागपुर, इटारसी, भोपाल व उज्जैन होती हुई बुधवार सुबह 10:50 पर कोटा दोपहर 2:50 पर जयपुर और रात 10:25 पर हिसार पहुंचती है.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.