पटना: बिहार में नए साल के बाद से ही लोग रंगों के त्यौहार होली को लेकर तैैयारी शुरू कर देते है. ऐसे में लाखों की संख्या में यात्री अपने घर जाने के लिए टिकट कराने लगते है. इस बात को ध्यान में रखते हुए पूर्व मध्य रेलवे ने बड़ा फैसला लिया है. रेलवे की तरफ से 27 स्पेशल ट्रेनों के परिचालन अवधि का विस्तार मार्च, अप्रैल और मई तक कर दिया गया है.
इन ट्रेनों के परिचलन में बढ़ोतरी: मिली जानकारी के अनुसार, इस लिस्ट में हावड़ा-पटना स्पेशल, बेंगलूरू-दानापुर स्पेशल, हैदराबाद-रक्सौल स्पेशल समेत कई ट्रेनों के परिचलन में बढ़ोतरी कर दी गई है. यात्रियों की सुविधा को देखते हुए रेलवे ने यह फैसला लिया है.
यहां देखें पूरी लिस्ट:
1.गाड़ी संख्या 03215 पटना-थावे स्पेशल पटना से आज एक फरवरी से 30 अप्रैल तक प्रतिदिन (कुल 90 फेरे और) परिचालित की जायेगी
2.गाड़ी संख्या 03216 थावे-पटना स्पेशल थावे से आज एक फरवरी से 30 अप्रैल तक प्रतिदिन (कुल 90 फेरे और) परिचालित की जायेगी
3.गाड़ी संख्या 03230 पटना-पुरी स्पेशल पटना से आज एक फरवरी से 25 अप्रैल तक सप्ताह के प्रत्येक गुरूवार को (कुल 13 फेरे और) परिचालित की जायेगी
4.गाड़ी संख्या 03229 पुरी-पटना स्पेशल पुरी से 2 फरवरी से 26 अप्रैल तक सप्ताह के प्रत्येक शुक्रवार को (कुल 13 फेरे और) परिचालित की जायेगी
5.गाड़ी संख्या 02024 पटना-हावड़ा स्पेशल पटना से 4 फरवरी से 28 अप्रैल तक सप्ताह के प्रत्येक रविवार को (कुल 13 फेरे और) परिचालित की जायेगी
6.गाड़ी संख्या 02023 हावड़ा-पटना स्पेशल हावड़ा से 4 फरवरी से 28 अप्रैल तक सप्ताह के प्रत्येक रविवार को (कुल 13 फेरे और) परिचालित की जायेगी
7.गाड़ी संख्या 03225 दानापुर-सिकंदराबाद स्पेशल दानापुर से आज एक फरवरी से 25 अप्रैल तक सप्ताह के प्रत्येक गुरूवार को (कुल 13 फेरे और) परिचालित की जायेगी
8.गाड़ी संख्या 03226 सिकंदराबाद-दानापुर स्पेशल सिकंदराबाद से 4 फरवरी से 28 अप्रैल तक सप्ताह के प्रत्येक रविवार को (कुल 13 फेरे और) परिचालित की जायेगी
9.गाड़ी संख्या 03245 दानापुर-एसएमभीबी, बेंगलूरू स्पेशल दानापुर से 7 फरवरी से 24 अप्रैल तक सप्ताह के प्रत्येक बुधवार को (कुल 12 फेरे और) परिचालित की जायेगी
10.गाड़ी संख्या 03246 एसएमभीबी, बेंगलूरू-दानापुर स्पेशल एसएमभीबी, बेंगलूरू से 9 फरवरी से 26 अप्रैल तक प्रत्येक शुक्रवार को (कुल 12 फेरे और) परिचालित की जायेगी
11.गाड़ी संख्या 03251 दानापुर-एसएमभीबी, बेंगलूरू स्पेशल दानापुर से 4 फरवरी से 29 अप्रैल तक प्रत्येक रविवार एवं सोमवार को (कुल 26 फेरे और) परिचालित की जायेगी
12. गाड़ी संख्या 03252 एसएमभीबी, बेंगलूरू-दानापुर स्पेशल एसएमभीबी, बेंगलूरू से 6 फरवरी से 1 मई तक प्रत्येक मंगलवार एवं बुधवार को (कुल 26 फेरे) परिचालित की जायेगी
13.गाड़ी संख्या 03259 दानापुर-एसएमभीबी, बेंगलूरू स्पेशल दानापुर से 6 फरवरी से 30 अप्रैल तक सप्ताह के प्रत्येक मंगलवार को (कुल 13 फेरे और) परिचालित की जायेगी
14.गाड़ी संख्या 03260 एसएमभीबी, बेंगलूरू-दानापुर स्पेशल एसएमभीबी, बेंगलूरू से 8 फरवरी से 2 मई तक प्रत्येक गुरूवार को (कुल 13 फेरे और) परिचालित की जायेगी
15.गाड़ी संख्या 03247 दानापुर-एसएमभीबी, बेंगलूरू स्पेशल दानापुर से आज एक फरवरी से 25 अप्रैल तक सप्ताह के प्रत्येक गुरूवार को (कुल 13 फेरे और) परिचालित की जायेगी
16.गाड़ी संख्या 03248 एसएमभीबी, बेंगलूरू-दानापुर स्पेशल एसएमभीबी, बेंगलूरू से 3 फरवरी से 27 अप्रैल तक प्रत्येक शनिवार को (कुल 13 फेरे और) परिचालित की जायेगी
17.गाड़ी संख्या 03241 दानापुर-एसएमभीबी, बेंगलूरू स्पेशल दानापुर से 2 फरवरी से 26 अप्रैल तक सप्ताह के प्रत्येक शुक्रवार को (कुल 13 फेरे और) परिचालित की जायेगी
18.गाड़ी संख्या 03242 एसएमभीबी, बेंगलूरू-दानापुर स्पेशल एसएमभीबी, बेंगलूरू से 4 फरवरी से 28 अप्रैल तक प्रत्येक रविवार को (कुल 13 फेरे और) परिचालित की जायेगी
19.गाड़ी संख्या 07051 हैदराबाद-रक्सौल स्पेशल हैदराबाद से 3 फरवरी से 30 मार्च तक सप्ताह के प्रत्येक शनिवार को (कुल 09 फेरे और) परिचालित की जायेगी
20.गाड़ी संख्या 07052 रक्सौल- सिकंदराबाद स्पेशल रक्सौल से 6 फरवरी से 2 अप्रैल तक सप्ताह के प्रत्येक मंगलवार को (कुल 09 फेरे और) परिचालित की जायेगी
21.गाड़ी संख्या 07419 सिकंदराबाद-दानापुर स्पेशल सिकंदराबाद से 3 फरवरी से 30 मार्च तक सप्ताह के प्रत्येक शनिवार को (कुल 09 फेरे और) परिचालित की जायेगी
22.गाड़ी संख्या 07420 दानापुर-सिकंदराबाद स्पेशल दानापुर से 5 फरवरी से 1 अप्रैल तक सप्ताह के प्रत्येक सोमवार को (कुल 09 फेरे और) परिचालित की जायेगी
23.गाड़ी संख्या 07007 सिकंदराबाद-रक्सौल स्पेशल सिकंदराबाद से 7 फरवरी से 27 मार्च तक सप्ताह के प्रत्येक बुधवार को (कुल 08 फेरे और) परिचालित की जायेगी
24.गाड़ी संख्या 07008 रक्सौल-सिकंदराबाद स्पेशल रक्सौल से 9 फरवरी से 29 मार्च तक सप्ताह के प्रत्येक शुक्रवार को (कुल 08 फेरे और) परिचालित की जायेगी
25.गाड़ी संख्या 03253 पटना-सिकंदराबाद स्पेशल पटना से 5 फरवरी से 29 अप्रैल तक सप्ताह के प्रत्येक सोमवार एवं बुधवार को (कुल 25 फेरे और) परिचालित की जायेगी
26.गाड़ी संख्या 07255 हैदराबाद-पटना स्पेशल हैदराबाद से 7 फरवरी से 1 मई तक सप्ताह के प्रत्येक बुधवार को (कुल 13 फेरे और) परिचालित की जायेगी
27.गाड़ी संख्या 07256 सिकंदराबाद-पटना स्पेशल सिकंदराबाद से 9 फरवरी से 26 अप्रैल तक सप्ताह के प्रत्येक शुक्रवार को (कुल 12 फेरे और) परिचालित की जायेगी.
इसे भी पढ़े- फिर से दौड़ेगी ट्रेन, 8 सालों का इंतजार खत्म, मालगाड़ी के पहुंचते ही लोगों में खुशी