शहडोल। इंडियन क्रिकेटर पूजा वस्त्रकार सोशल मीडिया में अपने एक पोस्ट की वजह से सुर्खियों में आ गई हैं. उनकी यह पोस्ट कुछ इस कदर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. जिसके बाद अब वह विवादों में भी घिरती नजर आ रही हैं, हालांकि पूजा वस्त्रकार की इंस्टाग्राम आईडी से ये पोस्ट होते ही उसे तुरंत डिलीट भी कर दिया गया था, लेकिन एक बार पोस्ट हो जाने के बाद वो सोशल मीडिया पर इतना शेयर हुआ कि अब वह सुर्खियों में आ गया है.
पूजा का ये कैसा पोस्ट
पूजा वस्त्रकार भारतीय महिला क्रिकेट टीम की एक टैलेंटेड खिलाड़ी हैं. पिछले कुछ समय से लगातार अपने खेल से सबको प्रभावित भी कर रही हैं, लेकिन शुक्रवार को पूजा वस्त्रकार तब सुर्खियों में आ गईं. जब उनके इंस्टाग्राम आईडी पर वसूली टाइटंस शीर्षक से एक पोस्ट साझा हुआ. जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, जेपी नड्डा और अन्य भाजपा नेताओं की तस्वीर भी लगी थी. उस पोस्ट में वसूली टाइटल्स लिखा हुआ था. अब इस पोस्ट को लोग अलग-अलग तरीके से देख रहे हैं, हालांकि जैसे ही यह पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल होने लग गया. उसके तुरंत बाद ही इस पोस्ट को डिलीट भी कर दिया गया, लेकिन सोशल मीडिया पर पोस्ट होते ही इसके स्क्रीनशॉट को विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अब लोग प्रसारित भी करने लग गए.
कहीं हैक तो नहीं हो गई आईडी
पूजा वस्त्रकार एक इंटरनेशनल क्रिकेटर हैं. ऐसे में कहीं उनकी आईडी किसी ने हैक तो नहीं कर ली, इसका भी अनुमान कुछ फैंस लगा रहे हैं. सोशल मीडिया पर भी यह बातें भी कर रहे हैं. हालांकि इसकी जानकारी के लिए ईटीवी भारत ने जब उनके घर में उनकी बहन उषा वस्त्रकार से बात की तो, उन्होंने कहा कि उनको इस तरह की कोई भी जानकारी नहीं है. ना ही ऐसे कुछ पोस्ट के बारे में वह कुछ जानती हैं. ना ही आईडी हैक कि कोई जानकारी उनके पास है.
बरहाल पूजा वस्त्रकार की इंटग्राम आईडी से ऐसा पोस्ट हो जाने के बाद वो अब सोशल मीडिया पर सुर्खियों में आ गई हैं. सोशल मीडिया पर ही लोग तरह-तरह के कयास भी लगा रहे हैं. फिलहाल इस मामले से पर्दा खुद पूजा वस्त्रकार ही उठा सकती हैं कि आखिर उनकी आईडी से इस तरह का पोस्ट कैसे हो गया. क्या उन्होंने खुद से किया या फिर किसी ने हैक कर लिया. इस पोस्ट पर अब तक किसी भी तरह का उनका बयान नहीं आया हैं.
इंटरनेशनल क्रिकेटर हैं पूजा
बता दें की पूजा वस्त्रकार एक इंटरनेशनल क्रिकेटर हैं. जो भारतीय महिला टीम से क्रिकेट खेलती हैं. पूजा वस्त्रकार शहडोल की रहने वाली हैं. शहडोल से ही क्रिकेट की एबीसीडी सीख कर वह इंटरनेशनल क्रिकेट तक पहुंची हैं. पूजा वस्त्रकार एक ऑलराउंडर क्रिकेटर और भारतीय महिला क्रिकेट टीम से क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में खेलती हैं. पूजा वस्त्रकार ने अब तक चार टेस्ट मैच खेले हैं. 30 वनडे मैच खेले हैं और 58 T20 मैच खेल चुकी हैं.