ETV Bharat / state

क्रिकेटर पूजा वस्त्रकार के पोस्ट से मचा बवाल, PM मोदी और अमित शाह पर की ये टिप्पणी - pooja vastrakar post on pm modi - POOJA VASTRAKAR POST ON PM MODI

अपने खेल से नाम कमाने वाली भारतीय महिला टीम की क्रिकेटर पूजा वस्त्रकार इस बार एक पोस्ट को लेकर चर्चाओं में हैं. पूजा वस्त्रकार का एक इंस्टाग्राम पोस्ट वायरल हो रहा है. यह पोस्ट पीएम मोदी और बीजेपी नेताओं को लेकर किया गया है. हालांकि यह पोस्ट डिलीट कर दिया गया है.

POOJA VASTRAKAR POST ON PM MODI
क्रिकेटर पूजा वस्त्रकार के पोस्ट से मचा बवाल, PM मोदी और अमित शाह पर की ये टिप्पणी
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Mar 29, 2024, 9:02 PM IST

शहडोल। इंडियन क्रिकेटर पूजा वस्त्रकार सोशल मीडिया में अपने एक पोस्ट की वजह से सुर्खियों में आ गई हैं. उनकी यह पोस्ट कुछ इस कदर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. जिसके बाद अब वह विवादों में भी घिरती नजर आ रही हैं, हालांकि पूजा वस्त्रकार की इंस्टाग्राम आईडी से ये पोस्ट होते ही उसे तुरंत डिलीट भी कर दिया गया था, लेकिन एक बार पोस्ट हो जाने के बाद वो सोशल मीडिया पर इतना शेयर हुआ कि अब वह सुर्खियों में आ गया है.

पूजा का ये कैसा पोस्ट

पूजा वस्त्रकार भारतीय महिला क्रिकेट टीम की एक टैलेंटेड खिलाड़ी हैं. पिछले कुछ समय से लगातार अपने खेल से सबको प्रभावित भी कर रही हैं, लेकिन शुक्रवार को पूजा वस्त्रकार तब सुर्खियों में आ गईं. जब उनके इंस्टाग्राम आईडी पर वसूली टाइटंस शीर्षक से एक पोस्ट साझा हुआ. जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, जेपी नड्डा और अन्य भाजपा नेताओं की तस्वीर भी लगी थी. उस पोस्ट में वसूली टाइटल्स लिखा हुआ था. अब इस पोस्ट को लोग अलग-अलग तरीके से देख रहे हैं, हालांकि जैसे ही यह पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल होने लग गया. उसके तुरंत बाद ही इस पोस्ट को डिलीट भी कर दिया गया, लेकिन सोशल मीडिया पर पोस्ट होते ही इसके स्क्रीनशॉट को विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अब लोग प्रसारित भी करने लग गए.

POOJA VASTRAKAR POST ON PM MODI
पूजा वस्त्रकार का विवादित पोस्ट

कहीं हैक तो नहीं हो गई आईडी

पूजा वस्त्रकार एक इंटरनेशनल क्रिकेटर हैं. ऐसे में कहीं उनकी आईडी किसी ने हैक तो नहीं कर ली, इसका भी अनुमान कुछ फैंस लगा रहे हैं. सोशल मीडिया पर भी यह बातें भी कर रहे हैं. हालांकि इसकी जानकारी के लिए ईटीवी भारत ने जब उनके घर में उनकी बहन उषा वस्त्रकार से बात की तो, उन्होंने कहा कि उनको इस तरह की कोई भी जानकारी नहीं है. ना ही ऐसे कुछ पोस्ट के बारे में वह कुछ जानती हैं. ना ही आईडी हैक कि कोई जानकारी उनके पास है.

बरहाल पूजा वस्त्रकार की इंटग्राम आईडी से ऐसा पोस्ट हो जाने के बाद वो अब सोशल मीडिया पर सुर्खियों में आ गई हैं. सोशल मीडिया पर ही लोग तरह-तरह के कयास भी लगा रहे हैं. फिलहाल इस मामले से पर्दा खुद पूजा वस्त्रकार ही उठा सकती हैं कि आखिर उनकी आईडी से इस तरह का पोस्ट कैसे हो गया. क्या उन्होंने खुद से किया या फिर किसी ने हैक कर लिया. इस पोस्ट पर अब तक किसी भी तरह का उनका बयान नहीं आया हैं.

यहां पढ़ें...

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ़ भारत ने रचा इतिहास, मैच में मध्यप्रदेश की पूजा वस्त्रकार ने दिखाया गेम चेंजर खेल

कमलनाथ का गढ़ तोड़ने एड़ी चोटी का जोर, अमरवाड़ा विधायक BJP में शामिल

इंटरनेशनल क्रिकेटर हैं पूजा

बता दें की पूजा वस्त्रकार एक इंटरनेशनल क्रिकेटर हैं. जो भारतीय महिला टीम से क्रिकेट खेलती हैं. पूजा वस्त्रकार शहडोल की रहने वाली हैं. शहडोल से ही क्रिकेट की एबीसीडी सीख कर वह इंटरनेशनल क्रिकेट तक पहुंची हैं. पूजा वस्त्रकार एक ऑलराउंडर क्रिकेटर और भारतीय महिला क्रिकेट टीम से क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में खेलती हैं. पूजा वस्त्रकार ने अब तक चार टेस्ट मैच खेले हैं. 30 वनडे मैच खेले हैं और 58 T20 मैच खेल चुकी हैं.

शहडोल। इंडियन क्रिकेटर पूजा वस्त्रकार सोशल मीडिया में अपने एक पोस्ट की वजह से सुर्खियों में आ गई हैं. उनकी यह पोस्ट कुछ इस कदर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. जिसके बाद अब वह विवादों में भी घिरती नजर आ रही हैं, हालांकि पूजा वस्त्रकार की इंस्टाग्राम आईडी से ये पोस्ट होते ही उसे तुरंत डिलीट भी कर दिया गया था, लेकिन एक बार पोस्ट हो जाने के बाद वो सोशल मीडिया पर इतना शेयर हुआ कि अब वह सुर्खियों में आ गया है.

पूजा का ये कैसा पोस्ट

पूजा वस्त्रकार भारतीय महिला क्रिकेट टीम की एक टैलेंटेड खिलाड़ी हैं. पिछले कुछ समय से लगातार अपने खेल से सबको प्रभावित भी कर रही हैं, लेकिन शुक्रवार को पूजा वस्त्रकार तब सुर्खियों में आ गईं. जब उनके इंस्टाग्राम आईडी पर वसूली टाइटंस शीर्षक से एक पोस्ट साझा हुआ. जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, जेपी नड्डा और अन्य भाजपा नेताओं की तस्वीर भी लगी थी. उस पोस्ट में वसूली टाइटल्स लिखा हुआ था. अब इस पोस्ट को लोग अलग-अलग तरीके से देख रहे हैं, हालांकि जैसे ही यह पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल होने लग गया. उसके तुरंत बाद ही इस पोस्ट को डिलीट भी कर दिया गया, लेकिन सोशल मीडिया पर पोस्ट होते ही इसके स्क्रीनशॉट को विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अब लोग प्रसारित भी करने लग गए.

POOJA VASTRAKAR POST ON PM MODI
पूजा वस्त्रकार का विवादित पोस्ट

कहीं हैक तो नहीं हो गई आईडी

पूजा वस्त्रकार एक इंटरनेशनल क्रिकेटर हैं. ऐसे में कहीं उनकी आईडी किसी ने हैक तो नहीं कर ली, इसका भी अनुमान कुछ फैंस लगा रहे हैं. सोशल मीडिया पर भी यह बातें भी कर रहे हैं. हालांकि इसकी जानकारी के लिए ईटीवी भारत ने जब उनके घर में उनकी बहन उषा वस्त्रकार से बात की तो, उन्होंने कहा कि उनको इस तरह की कोई भी जानकारी नहीं है. ना ही ऐसे कुछ पोस्ट के बारे में वह कुछ जानती हैं. ना ही आईडी हैक कि कोई जानकारी उनके पास है.

बरहाल पूजा वस्त्रकार की इंटग्राम आईडी से ऐसा पोस्ट हो जाने के बाद वो अब सोशल मीडिया पर सुर्खियों में आ गई हैं. सोशल मीडिया पर ही लोग तरह-तरह के कयास भी लगा रहे हैं. फिलहाल इस मामले से पर्दा खुद पूजा वस्त्रकार ही उठा सकती हैं कि आखिर उनकी आईडी से इस तरह का पोस्ट कैसे हो गया. क्या उन्होंने खुद से किया या फिर किसी ने हैक कर लिया. इस पोस्ट पर अब तक किसी भी तरह का उनका बयान नहीं आया हैं.

यहां पढ़ें...

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ़ भारत ने रचा इतिहास, मैच में मध्यप्रदेश की पूजा वस्त्रकार ने दिखाया गेम चेंजर खेल

कमलनाथ का गढ़ तोड़ने एड़ी चोटी का जोर, अमरवाड़ा विधायक BJP में शामिल

इंटरनेशनल क्रिकेटर हैं पूजा

बता दें की पूजा वस्त्रकार एक इंटरनेशनल क्रिकेटर हैं. जो भारतीय महिला टीम से क्रिकेट खेलती हैं. पूजा वस्त्रकार शहडोल की रहने वाली हैं. शहडोल से ही क्रिकेट की एबीसीडी सीख कर वह इंटरनेशनल क्रिकेट तक पहुंची हैं. पूजा वस्त्रकार एक ऑलराउंडर क्रिकेटर और भारतीय महिला क्रिकेट टीम से क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में खेलती हैं. पूजा वस्त्रकार ने अब तक चार टेस्ट मैच खेले हैं. 30 वनडे मैच खेले हैं और 58 T20 मैच खेल चुकी हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.