ETV Bharat / state

देश के सबसे अमीर सांसद नकुलनाथ का रिपोर्ट कार्ड, 5 साल में 30 सवाल पूछे, महज एक बहस में भागीदारी

author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Mar 7, 2024, 10:43 AM IST

MP Nakul Nath Report Card : देश के सबसे अमीर सांसद नकुल नाथ ने बीते 5 साल में सदन में केवल एक बहस में हिस्सा लिया. पहली बार सांसद बने नकुल नाथ ने पूरे कार्यकाल में लोकसभा में 30 सवाल पूछे. आइए जानते हैं संसद में कितने सक्रिय रहे नकुलनाथ.

MP Nakul Nath Report Card
देश के सबसे अमीर सांसद नकुलनाथ का रिपोर्ट कार्ड

छिंदवाड़ा। अपने पिता कमलनाथ की राजनीतिक विरासत को संभालते हुए नकुल नाथ ने छिंदवाड़ा से साल 2019 में लोकसभा चुनाव लड़ा. मोदी लहर के बाद भी नकुल नाथ ने जीत हासिल की. अब फिर लोकसभा चुनाव होने जा रहे हैं. ऐसे में इस पर नजर डालनी जरूरी है कि इन बीते 5 सालों में सांसद नकुलनाथ का छिंदवाड़ा के विकास में क्या योगदान रहा. एक रिपोर्ट के अनुसार बीते 5 साल में संसद के सभी सत्रों के दौरान सांसद नकुल नाथ की करीब 70 फ़ीसदी मौजूदगी रही. नकुल नाथ ने 5 सालों में 30 सवाल संसद में उठाए.

रेलवे के मामले में सिर्फ एक बहस में लिया हिस्सा

सांसद नकुल नाथ ने 5 साल के कार्यकाल के दौरान संसद के भीतर विकास कामों को लेकर सिर्फ एक बहस में हिस्सा लिया है. सांसद नकुलनाथ ने छिंदवाड़ा शहर के भीतर रेलवे ओवर ब्रिज बनाने के लिए बजट आवंटन की मांग के साथ ही छिंदवाड़ा से सागर के बीच ब्रॉड गेज रेल लाइन शुरू करने और इसके लिए बजट देने की मांग की थी.

MP Nakul Nath Report Card
छिंदवाड़ा में जनसंपर्क करते नकुल नाथ

सबसे अमीर सांसद, सांसद निधि खर्च करने में भी अव्वल

सांसद नकुल नाथ ने चुनाव आयोग में दिए अपने हलफनामा में अपने और पत्नी प्रिया नाथ के पास करीब 660 करोड़ रुपए की संपत्ति बताई. इस हिसाब से भी वह देश के सबसे अमीर सांसद हैं. सांसद को मिलने वाली निधि खर्च करने में भी हर साल नकुलनाथ आगे रहे हैं. हर साल मिलने वाली 5 करोड़ रुपए की सांसद निधि का वह अपनी लोकसभा क्षेत्र के विकास के कामों के लिए खर्च कर देते हैं.

नकुलनाथ का लोकसभा से हो चुका एक बार निलंबन

संसद के शीतकालीन सत्र 2023 में सांसद नकुलनाथ को अध्यक्ष द्वारा निलंबित भी किया जा चुका है. संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी के अनुशंसा पर सांसद नकुलनाथ को निलंबित किया गया था. दरअसल सांसद नकुलनाथ पर अध्यक्ष के अधिकारों की अवहेलना करने का आरोप लगाया गया था. इसी आधार पर उनका निलंबन किया गया था.

ALSO READ:

छिंदवाड़ा सांसद नकुल नाथ ने GST पर मांगा जवाब, वित्त मंत्री ने सदन में पेश किया पूरा ब्योरा

सांसद नकुल नाथ ने सीएम को लिखा पत्र, आदिवासी अंचल में पीजी कॉलेज खोलने की मांग की

संसद के सत्रों में कैसी रही नकुलनाथ की मौजूदगी

बजट सत्र 2024 - 56%

शीतकालीन सत्र 2023 -43%

विशेष सत्र 2023- 100%

मानसून सत्र 2023 - 59%

बजट सत्र 2023- 68%

शीतकालीन सत्र 2022 -85%

मानसून सत्र 2022 -100%

बजट सत्र 2022 -63%

शीतकालीन सत्र 2021 -83%

मानसून सत्र 2021-71%

बजट सत्र 2021 -75%

मानसून सत्र 2020-70%

बजट सत्र 2020 -48%

शीतकालीन सत्र 2019 -70%

बजट सत्र 2019-76%

छिंदवाड़ा। अपने पिता कमलनाथ की राजनीतिक विरासत को संभालते हुए नकुल नाथ ने छिंदवाड़ा से साल 2019 में लोकसभा चुनाव लड़ा. मोदी लहर के बाद भी नकुल नाथ ने जीत हासिल की. अब फिर लोकसभा चुनाव होने जा रहे हैं. ऐसे में इस पर नजर डालनी जरूरी है कि इन बीते 5 सालों में सांसद नकुलनाथ का छिंदवाड़ा के विकास में क्या योगदान रहा. एक रिपोर्ट के अनुसार बीते 5 साल में संसद के सभी सत्रों के दौरान सांसद नकुल नाथ की करीब 70 फ़ीसदी मौजूदगी रही. नकुल नाथ ने 5 सालों में 30 सवाल संसद में उठाए.

रेलवे के मामले में सिर्फ एक बहस में लिया हिस्सा

सांसद नकुल नाथ ने 5 साल के कार्यकाल के दौरान संसद के भीतर विकास कामों को लेकर सिर्फ एक बहस में हिस्सा लिया है. सांसद नकुलनाथ ने छिंदवाड़ा शहर के भीतर रेलवे ओवर ब्रिज बनाने के लिए बजट आवंटन की मांग के साथ ही छिंदवाड़ा से सागर के बीच ब्रॉड गेज रेल लाइन शुरू करने और इसके लिए बजट देने की मांग की थी.

MP Nakul Nath Report Card
छिंदवाड़ा में जनसंपर्क करते नकुल नाथ

सबसे अमीर सांसद, सांसद निधि खर्च करने में भी अव्वल

सांसद नकुल नाथ ने चुनाव आयोग में दिए अपने हलफनामा में अपने और पत्नी प्रिया नाथ के पास करीब 660 करोड़ रुपए की संपत्ति बताई. इस हिसाब से भी वह देश के सबसे अमीर सांसद हैं. सांसद को मिलने वाली निधि खर्च करने में भी हर साल नकुलनाथ आगे रहे हैं. हर साल मिलने वाली 5 करोड़ रुपए की सांसद निधि का वह अपनी लोकसभा क्षेत्र के विकास के कामों के लिए खर्च कर देते हैं.

नकुलनाथ का लोकसभा से हो चुका एक बार निलंबन

संसद के शीतकालीन सत्र 2023 में सांसद नकुलनाथ को अध्यक्ष द्वारा निलंबित भी किया जा चुका है. संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी के अनुशंसा पर सांसद नकुलनाथ को निलंबित किया गया था. दरअसल सांसद नकुलनाथ पर अध्यक्ष के अधिकारों की अवहेलना करने का आरोप लगाया गया था. इसी आधार पर उनका निलंबन किया गया था.

ALSO READ:

छिंदवाड़ा सांसद नकुल नाथ ने GST पर मांगा जवाब, वित्त मंत्री ने सदन में पेश किया पूरा ब्योरा

सांसद नकुल नाथ ने सीएम को लिखा पत्र, आदिवासी अंचल में पीजी कॉलेज खोलने की मांग की

संसद के सत्रों में कैसी रही नकुलनाथ की मौजूदगी

बजट सत्र 2024 - 56%

शीतकालीन सत्र 2023 -43%

विशेष सत्र 2023- 100%

मानसून सत्र 2023 - 59%

बजट सत्र 2023- 68%

शीतकालीन सत्र 2022 -85%

मानसून सत्र 2022 -100%

बजट सत्र 2022 -63%

शीतकालीन सत्र 2021 -83%

मानसून सत्र 2021-71%

बजट सत्र 2021 -75%

मानसून सत्र 2020-70%

बजट सत्र 2020 -48%

शीतकालीन सत्र 2019 -70%

बजट सत्र 2019-76%

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.