महाराजगंज: लोकसभा चुनवा का सातवें चरण में मतदान के लिए भारत नेपाल सीमा को 29 तारीख बुधवार की देर रात से 1 जून तक सीमा को सील कर दिया जाएगा. केवल आपातकलीन सेवा में एम्बुलेंस, टिकट यात्री, शादी-विवाह के लिए आने-जाने वाले वाहन और विदेशी एवं अंतरराज्यीय यात्रियों को छूट मिलेगी. एक जून को सोनौली बॉर्डर पूरी तरह सील रहेगा. फिर मतदान के बाद बॉर्डर को खोल दिया जाएगा.
इसे भी पढ़े- लोकसभा चुनाव को लेकर इंडो-नेपाल बॉर्डर पर बनेंगे 103 चेक पोस्ट, नेपाली पुलिस भी करेगी सहयोग - Lok Sabha Election 2024
एसपी सोमेंद्र मीणा ने बताया, कि 1 जून को महाराजगंज जिले में मतदान है. इसको लेकर पुलिस की सक्रियता बनी रहेगी. सभी बूथों पर जो मानक है उसके अनुसार फोर्स तैनात किया गया है. उसके पहले 29 तारीख की शाम 6:00 बजे से अंतरराष्ट्रीय सीमा भारत नेपाल को सील कर दिया जाएगा. अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर पर्याप्त पुलिस बल तैनात किया गया है. लगातार सीमावर्ती क्षेत्र में एसएसबी और पुलिस बल के द्वारा संयुक्त फ्लैग मार्च भी किया जा रहा है. किसी भी अवंचित तत्वों का उस तरफ मूवमेंट दिखाई देता है, तो तुरंत करवाई की जायेगी.
यह भी पढ़े-जिस सरकार ने 370 किया खत्म, वहीं PoK को बनाएगी भारत का हिस्सा: माधवी लता