नई दिल्ली: दिल्ली में आ रही ट्रैफिक समस्याओं पर बातचीत के लिए ऑल इंडिया मोटर एवं गुड्स ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने शुक्रवार को दिल्ली यातायात पुलिस के स्पेशल आयुक्त कानन जगदीशन से मुलाकत की है. एसोसिएशन के लोगों ने अधिकारियों से बातचीत की और सड़क पर आने वाली समस्याओं को लेकर कई सुझाव दिए हैं.
एसोसिएशन का कहना है कि ट्रांसपोर्ट को लेकर जो भी समस्या ट्रांसपोर्ट व्यवसायियों और ट्रक चालकों के समक्ष रोज आ रही है उनका तुरंत समाधान निकाला जाना चाहिए. इसके लिए यातायात पुलिस विभाग को सुचारू रूप से आ रही समस्या को जल्द से जल्द निपटारा करना चाहिए.
अधिकारियों के सामने रखी गई समस्याएं
- रात्रि में बैरिकेड लगाकर चेकिंग से बहुत लंबा जाम लग जाता है. इसमें हर ट्रक को बिना किसी गुनाह के चेकिंग करवानी पड़ती है और जाम के चलते आम नागरिकों को दिक्कत का सामना करना पड़ता हैं.
- बसों द्वारा सामान गैर कानूनी तरीके से ले जाने की समस्या.
- पुलिस कर्मियों द्वारा किया जाने वाला भ्रष्टाचार, जो खुलेआम सड़कों पर होते हैं उसकी रोकथाम के लिए सतर्कता विभाग की जांच तेज की जाए.
- जांच पुलिस कर्मियों को गाड़ी की ऊंचाई को लेकर ताकीद करने और जानकारी प्राप्त कराने के लिए ताकि वह नाजायज तरीक़े से किसी ट्रांसपोर्ट व्यवसायी और चालक को परेशान न कर सके.
ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन ने कहा कि आज इन सभी विषयों पर गंभीर चर्चा हुई. इसमें स्पेशल आयुक्त ने कड़ी कार्यवाही करने पर जोर दिया. भ्रष्टाचारी पाए जाने वाले के खिलाफ और ट्रक में माल की ऊंचाई को लेकर भी सभी जांच अधिकारियों को निर्देश जारी करने की बात कही. जिस पर यातायात पुलिस के स्पेशल आयुक्त कानन जगदीशन साहब ने कहा कि गाड़ियों के ओवर लोड चलने, नंबर प्लेट निर्धारित स्थान पर न होने, दिल्ली में कई जगह पर नो एंट्री के समय पर ट्रक खड़े रहने, पूर्ण कागजात न लेकर चलने और तेज गति से लाइन के बाहर चलने वालों के खिलाफ है.
ये भी पढ़ें : हिट एंड रन कानून को लेकर ऑल इंडिया मोटर एवं गुड्स ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन ने पीएम व गृह मंत्री से लगाई गुहार
नंबर प्लेट पर एसोसिएशन ने कहा कि फ़िटनेस के समय पर जहां होनी चाहिए. कई बार देखा गया है कि गाड़ी लंबे रूट से आती है तो उस पर धूल मिट्टी लग जाती है. वो एक भूल और लापरवाही हो सकती है, न की गलती. जो लोग ग़ैर क़ानूनी ढंग से ट्रक नो एंट्री में खड़े करते हैं वहां पर उनकी तो गलती है ही परंतु उस जगह के यातायात पुलिसकर्मी की बिना इच्छा के खड़ी करना संभव नहीं है.
ये भी पढ़ें : बिना पॉल्यूशन सर्टिफिकेट के चल रहे 3.25 लाख वाहनों का कटा चालान, 325 करोड़ रुपये का लगाया गया जुर्माना