ETV Bharat / state

झारखंड में भी तार-तार हुआ इंडिया ब्लॉक, अब सीपीआई ने ठोकी ताल, चार सीटों पर उतारेगी उम्मीदवार - Lok Sabha Election 2024 - LOK SABHA ELECTION 2024

India Block is collapse in Jharkhand. इंडिया ब्लॉक झारखंड में भी टूटता हुआ दिख रही है. अभी तक यहां सीट शेयरिंग फाइनल नहीं हो पाई है. सीपीआई ने साफ कर दिया है कि पलामू सहित चार लोकसभा सीट पर वह अपना उम्मीदवार उतारेगी.

LOK SABHA ELECTION 2024
LOK SABHA ELECTION 2024
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Mar 27, 2024, 8:01 PM IST

Updated : Mar 27, 2024, 8:18 PM IST

सीपीआई नेता कन्हाई माल पहाड़िया का बयान

जामताड़ा: झारखंड में इंडिया गठबंधन ने अभी तक सीट शेयरिंग फाइनल नहीं किया है. ऐसे में यहां पर भी इनमें फूट पड़ती दिख रही है. संथाल परगना के दुमका लोकसभा सीट पर सीपीआई अपना उम्मीदवार उतारने का मन बना रही है. इसके अलावा पार्टी झारखंड के और भी सीटों पर पूरे दमखम के साथ उतरने की प्लानिंग कर रही है.

दुमका लोकसभा सीट से सीपीआई लड़ेगी चुनाव

संथाल का दुमका लोकसभा सीट पूरे राज्य का हॉट सीट बनती जा रही है. जहां से इंडिया ब्लॉक में शामिल सीपीआई ने अपना प्रत्याशी चुनाव मैदान में उतारने की तैयारी शुरू कर दी है. हालांकि प्रत्याशी होगा इसकी घोषणा अभी नहीं की गई है. दुमका लोकसभा के 6 विधानसभा में पार्टी ने अपना काम करना शुरू कर दिया है. पार्टी के नेता भी संथाल का दौरा करना शुरू कर चुके हैं. उनके नेता कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर रणनीति बनाने में जुटे हुए हैं.

झारखंड के चार सीट पर सीपीआई लड़ेगी चुनाव

सीपीआई नेता से मिली जानकारी के अनुसार पार्टी के राज्य कार्यकारिणी समिति की बैठक में और हैदराबाद राष्ट्रीय परिषद की बैठक में दुमका सहित झारखंड के चार लोकसभा सीट से चुनाव लड़ने का फैसला लिया है. इसमें दुमका के अलावा हजारीबाग और चतरा शामिल है.

सीपीआई नेता ने दी जानकारी

सीपीआई नेता राष्ट्रीय परिषद सदस्य के सदस्य कन्हाई माल पहाड़िया ने बताया कि पार्टी के राज्य कार्यकारिणी समिति एवं हैदराबाद राष्ट्र परिषद की बैठक में झारखंड के चार लोकसभा सीट से चुनाव लड़ने का फैसला लिया गया है. इन चारों सीट पर पार्टी पूरे दमखम के साथ चुनाव में उतरेगी. उन्होंने ने बताया कि दुमका लोकसभा सीट से झारखंड मुक्ति मोर्चा और भाजपा दोनों को पार्टी शिकस्त देगी. उन्होंने बताया कि संथाल परगना में भाजपा-झामुमो का जो तमाशा नाटक चल रहा है इससे सोरेन परिवार का खेल खत्म होगा और जनता इसका जवाब देगी.

झारखंड का संथाल परगना का दुमका लोकसभा सीट सोरेन परिवार का गढ़ माना जाता है. जहां भाजपा ने सोरेन परिवार की बहू को पार्टी में शामिल कर चुनाव मैदान में उतार दिया है. वहीं दूसरी ओर झारखंड मुक्ति मोर्चा से सोरेन परिवार का कौन चुनाव मैदान में प्रत्याशी होगा यह अभी साफ नहीं हो पाया है. हालांकि माना जा रहा है कि हेमंत सोरेन ही यहां से चुनाव लड़ेंगे. ऐसे में देवर भाभी का चुनाव मैदान में शामिल होने की संभावना बन रही है. महागठबंधन से हटकर सीपीआई बीच में चुनाव मैदान में उतरती है तो मुकाबला काफी दिलचस्प हो जाएगा.

ये भी पढ़ें:

रांची लोकसभा सीट पर भाजपा और कांग्रेस के बीच टक्कर के आसार, कल्पना का साथ मिला तो सुबोधकांत की बढ़ेगी ताकत, क्या है समीकरण

खूंटी में बदला राजनीतिक समीकरण! अर्जुन के रथ को रोकने के लिए चुनावी मैदान में उतरीं पत्थलगड़ी नेत्री बबीता कच्छप

सीपीआई नेता कन्हाई माल पहाड़िया का बयान

जामताड़ा: झारखंड में इंडिया गठबंधन ने अभी तक सीट शेयरिंग फाइनल नहीं किया है. ऐसे में यहां पर भी इनमें फूट पड़ती दिख रही है. संथाल परगना के दुमका लोकसभा सीट पर सीपीआई अपना उम्मीदवार उतारने का मन बना रही है. इसके अलावा पार्टी झारखंड के और भी सीटों पर पूरे दमखम के साथ उतरने की प्लानिंग कर रही है.

दुमका लोकसभा सीट से सीपीआई लड़ेगी चुनाव

संथाल का दुमका लोकसभा सीट पूरे राज्य का हॉट सीट बनती जा रही है. जहां से इंडिया ब्लॉक में शामिल सीपीआई ने अपना प्रत्याशी चुनाव मैदान में उतारने की तैयारी शुरू कर दी है. हालांकि प्रत्याशी होगा इसकी घोषणा अभी नहीं की गई है. दुमका लोकसभा के 6 विधानसभा में पार्टी ने अपना काम करना शुरू कर दिया है. पार्टी के नेता भी संथाल का दौरा करना शुरू कर चुके हैं. उनके नेता कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर रणनीति बनाने में जुटे हुए हैं.

झारखंड के चार सीट पर सीपीआई लड़ेगी चुनाव

सीपीआई नेता से मिली जानकारी के अनुसार पार्टी के राज्य कार्यकारिणी समिति की बैठक में और हैदराबाद राष्ट्रीय परिषद की बैठक में दुमका सहित झारखंड के चार लोकसभा सीट से चुनाव लड़ने का फैसला लिया है. इसमें दुमका के अलावा हजारीबाग और चतरा शामिल है.

सीपीआई नेता ने दी जानकारी

सीपीआई नेता राष्ट्रीय परिषद सदस्य के सदस्य कन्हाई माल पहाड़िया ने बताया कि पार्टी के राज्य कार्यकारिणी समिति एवं हैदराबाद राष्ट्र परिषद की बैठक में झारखंड के चार लोकसभा सीट से चुनाव लड़ने का फैसला लिया गया है. इन चारों सीट पर पार्टी पूरे दमखम के साथ चुनाव में उतरेगी. उन्होंने ने बताया कि दुमका लोकसभा सीट से झारखंड मुक्ति मोर्चा और भाजपा दोनों को पार्टी शिकस्त देगी. उन्होंने बताया कि संथाल परगना में भाजपा-झामुमो का जो तमाशा नाटक चल रहा है इससे सोरेन परिवार का खेल खत्म होगा और जनता इसका जवाब देगी.

झारखंड का संथाल परगना का दुमका लोकसभा सीट सोरेन परिवार का गढ़ माना जाता है. जहां भाजपा ने सोरेन परिवार की बहू को पार्टी में शामिल कर चुनाव मैदान में उतार दिया है. वहीं दूसरी ओर झारखंड मुक्ति मोर्चा से सोरेन परिवार का कौन चुनाव मैदान में प्रत्याशी होगा यह अभी साफ नहीं हो पाया है. हालांकि माना जा रहा है कि हेमंत सोरेन ही यहां से चुनाव लड़ेंगे. ऐसे में देवर भाभी का चुनाव मैदान में शामिल होने की संभावना बन रही है. महागठबंधन से हटकर सीपीआई बीच में चुनाव मैदान में उतरती है तो मुकाबला काफी दिलचस्प हो जाएगा.

ये भी पढ़ें:

रांची लोकसभा सीट पर भाजपा और कांग्रेस के बीच टक्कर के आसार, कल्पना का साथ मिला तो सुबोधकांत की बढ़ेगी ताकत, क्या है समीकरण

खूंटी में बदला राजनीतिक समीकरण! अर्जुन के रथ को रोकने के लिए चुनावी मैदान में उतरीं पत्थलगड़ी नेत्री बबीता कच्छप

Last Updated : Mar 27, 2024, 8:18 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.