रांची: झारखंड विधानसभा चुनाव से ठीक पहले इंडिया ब्लॉक बिखराव के करीब पहुंच गया है. 2019 विधानसभा चुनाव के समय झामुमो,कांग्रेस और राजद के मजबूत महागठबंधन ने तब विधानसभा की 81 सीटों में से 47 सीटें ( 30+16+01) जीत कर स्पष्ट बहुमत के साथ सरकार बनाई थी. वहीं 2024 में महागठबंधन में भाकपा माले के शामिल होने के बाद माना जा रहा था कि अब इंडिया ब्लॉक और मजबूत होगा, लेकिन अभी राज्य में प्रथम चरण के चुनाव से पहले इंडिया ब्लॉक में सीट शेयरिंग को लेकर दरार पड़ चुकी है. भले ही अभी नेता खुलकर बयानबाजी करने से बच रहे हैं.
भकपा माले की पांच सीटों पर तैयारी-विनोद
सीपीआई माले के नेता विनोद लाहिरी ने साफ कह दिया है कि इंडिया ब्लॉक में माले पांच सीटों पर चुनाव लड़ेगा. उन्होंने कहा कि जिन सीटों पर हमारा उम्मीदवार नहीं होगा वहां हम इंडिया ब्लॉक के उम्मीदवारों को मदद करेंगे, लेकिन बगोदर, सिंदरी, निरसा के साथ साथ धनवार और जमुआ सीट पर हमारा दावा है और वहां से हर हाल में पार्टी चुनाव लड़ेगी.
बता दें कि धनवार और जमुआ ऐसी दो सीट है जहां से झारखंड मुक्ति मोर्चा ने अपना उम्मीदवार चुनावी मैदान में उतारा है. झामुमो ने धनवार से निजामुद्दीन अंसारी और जमुआ से केदार हाजरा को अपना उम्मीदवार बनाया है. जबकि सीपीआई माले ने धनवार से पूर्व विधायक राजकुमार यादव और जमुआ से अशोक पासवान को उम्मीदवार बनाया है.
बिश्रामपुर में राजद और कांग्रेस आमने-सामने
एक तरफ जहां झामुमो और भाकपा माले में सामंजस्य नहीं बन पाया है तो दूसरी ओर पलामू के बिश्रामपुर सीट पर इस बार इंडिया ब्लॉक के दो महत्वपूर्ण दल राजद और कांग्रेस के उम्मीदवार एक-दूसरे से मुकाबला करते नजर आएंगे. राजद ने इस सीट से राम नरेश सिंह को उम्मीदवार बनाया है तो कांग्रेस ने सुधीर चंद्रवंशी को उम्मीदवार बना दिया है तो इसकी प्रतिक्रिया में राजद ने अपना संशोधित सूची जारी कर छतरपुर से विजय कुमार राम को उम्मीदवार बना दिया है.
इन तीन सीटों पर भी कांग्रेस और झामुमो की नजर
कांग्रेस और झामुमो के विश्वसनीय सूत्र बताते हैं कि इंडिया ब्लॉक के दो प्रमुख घटक यह मानकर चल रहे हैं कि सीपीआई माले महागठबंधन से अलग हो गया है. लिहाजा अब झामुमो और कांग्रेस की ओर से निरसा, सिंदरी और बगोदर सीट पर उम्मीदवार उतारने की तैयारी है.
नाम वापसी के दिन तक का करें इंतजार-मनोज
इंडिया ब्लॉक में सीट शेयरिंग का कोई सर्वमान्य फॉर्मूला नहीं बन पाने और महागठबंधन के टूटने के कागार पर पहुंच जाने पर झामुमो के केंद्रीय प्रवक्ता मनोज पांडेय ने कहा कि सभी दल का एक ही लक्ष्य है भाजपा को रोकना. उन्होंने नाम वापसी के दिन तक सब कुछ सामान्य हो जाने की उम्मीद जताई है.
सिर्फ मोदी के विरोध में एकजुट हैं ये दल-भाजपा
वहीं इस संबंध में भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता तुहिन सिन्हा ने कहा कि इन दलों में आपस में ही सिर फुटव्वल की स्थिति है. इन्हें देश और राज्य के विकास से कोई मतलब नहीं है. ये सिर्फ मोदी जी के विरोध के लिए एक होते हैं.
ये भी पढ़ें-