रांची: झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 में एक ओर जहां एनडीए में सीट शेयरिंग का फार्मूला तय हो गया है तो दूसरी ओर इंडिया ब्लॉक के दलों के बीच कुछ भी साफ नहीं है. कांग्रेस और झारखंड मुक्ति मोर्चा के द्वारा आपस में 70 विधानसभा सीट बांट लेने के बाद राजद जहां नाराज है, वहीं अब सीपीआई माले के नेताओं ने भी आज कांके रोड स्थित मुख्यमंत्री आवास पर हेमंत सोरेन से मुलाकात की और छह विधानसभा सीट पर अपनी दावेदारी कर दी.
बातचीत सकारात्मक, फिर होगी बैठक
मुख्यमंत्री और झारखंड मुक्ति मोर्चा के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन से मुलाकात कर आवास से निकले माले नेता पूर्व विधायक अरूप चटर्जी ने ईटीवी भारत से एक्सक्लूसिव बातचीत में कहा कि हेमंत सोरेन से सकारात्मक बात हुई है, कुछ एक-दो सीट पर पेंच फंसा हुआ है. आज शाम छह बजे फिर एक बार बैठक होगी, जिसमें कांग्रेस के प्रभारी गुलाम अहमद मीर भी उपस्थित रहेंगे. अरूप चटर्जी ने कहा कि सबकुछ ठीक रहा तो संयुक्त पीसी कर सीट शेयरिंग की घोषणा कर दी जाएगी. उन्होंने उम्मीद जताई कि राजद भी महागठबंधन का हिस्सा रहेगा.
सीपीआई माले नेता अरुप चटर्जी ने ने कहा कि हमारी दावेदारी छह विधानसभा सीटों पर है जिसमें निरसा, सिंदरी, बगोदर, धनवार, जमुआ और पांकी विधानसभा सीट शामिल है.
मुख्यमंत्री और झारखंड मुक्ति मोर्चा के कार्यकारी अध्यक्ष हेमन्त सोरेन को गढ़वा और भवनाथपुर में अपने प्रत्याशी के नामांकन में जाना था, इसलिए राजद नेता तेजस्वी यादव और सीपीआई माले के नेताओं से सीट शेयरिंग पर विस्तृत बैठक नहीं हुई. पूरी उम्मीद इस बात की है कि शाम 6 बजे के बाद फिर एक बार कांग्रेस, झामुमो, राजद और सीपीआई माले के नेता सीट शेयरिंग के मुद्दे पर फिर बैठे और कोई सर्वमान्य फॉर्मूला के साथ आगे बढ़ें. मुख्यमंत्री आवास से बाहर निकलते वक्त राजद नेताओं ने मीडिया से बात नहीं की, लेकिन उनके चेहरे के भाव से साफ लग रहा था कि अभी भी सीट बंटवारे पर पेंच फंसा हुआ है.
ये भी पढ़ेंः
Jharkhand Election 2024: सीट शेयरिंग पर रार-बरकार! जानें, सीटों पर फंसे पेंच का पूरा घटनाक्रम
इंडिया ब्लॉक में इन सीटों को लेकर फंसा है पेंच, JMM ज्यादा सीटों के लिए बना रहा है कांग्रेस पर दबाव