पलामू: पलामू प्रमंडल का आईना कहे जाने वाले डाल्टनगंज विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस या झामुमो में से कौन इंडिया ब्लॉक की ओर से चुनाव लड़ेगा, इस पर चिंतन शुरू हो गया है. डाल्टनगंज विधानसभा सीट से कांग्रेस और झारखंड मुक्ति मोर्चा ने अपनी दावेदारी पेश की है. वर्तमान में डाल्टनगंज विधानसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी का विधायक है.
पिछले दो चुनावों में कांग्रेस डाल्टनगंज विधानसभा क्षेत्र से हार चुकी है. हालांकि, दोनों बार कांग्रेस का वोट प्रतिशत बढ़ा है. कांग्रेस की ओर से पूर्व मंत्री केएन त्रिपाठी, कांग्रेस जिला अध्यक्ष जय रंजन पाठक उर्फ बिट्टू पाठक और लक्ष्मी तिवारी के नाम चर्चा में हैं. केएन त्रिपाठी डाल्टनगंज विधानसभा सीट से पहले चुनाव भी जीत चुके हैं. झारखंड मुक्ति मोर्चा के जिला अध्यक्ष राजेंद्र कुमार सिन्हा उर्फ गुड्डू सिंह का नाम भी चर्चा में है.
बड़ा राजनीतिक चेहरा इंडिया ब्लॉक में हो सकता है शामिल
डाल्टनगंज विधानसभा क्षेत्र से लंबे समय तक राजनीति का केंद्र रहे एक बड़ी हस्ती के पुत्र इंडिया ब्लॉक के घटक दलों में शामिल हो सकते हैं. वे सीट की घोषणा या चुनाव की घोषणा से पहले संबंधित राजनीतिक दल में शामिल हो जाएंगे. डाल्टनगंज विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस और झारखंड मुक्ति मोर्चा ने अपनी दावेदारी पेश की है. कई युवा चेहरों ने भी अपनी दावेदारी पेश की है.
"पलामू की सभी विधानसभा सीटों पट पार्टी का दावा है, आलाकमान जो फैसला ले, सभी सीटों पर पार्टी मजबूत है, पार्टी जिसे भी टिकट देगी, सभी एकजुट हो कर खड़े रहेंगे. इस बार जीतने वाले प्रत्याशी को ही चुनाव मैदान में उतारा जाएगा." - जैश रंजन पाठक उर्फ बिटटू पाठक, जिला अध्यक्ष, कांग्रेस
"पिछली बार सभी सीटों पर उम्मीदवार हार गए थे. झारखंड मुक्ति मोर्चा ने इस बार मजबूत दावेदारी पेश की है और जहां भी पार्टी के कार्यक्रम हुए, वहां लोगों का अपार समर्थन मिला है. पलामू के इलाके में झारखंड मुक्ति मोर्चा का जनाधार काफी बढ़ा है, जिसे नजरअंदाज नहीं किया जा सकता. झारखंड मुक्ति मोर्चा चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहा है" - राजेंद्र कुमार सिन्हा उर्फ गुड्डू सिन्हा, जिला अध्यक्ष, झारखंड मुक्ति मोर्चा
यह भी पढ़ें: