पटना: राजद तेज प्रताप यादव ने इंडिया गठबंधन की सरकार बनने की भविष्यवाणी कर दी है. तेज प्रताप यादव बिहार के पाटलिपुत्र लोकसभा क्षेत्र में प्रचार-प्रसार के लिए पहुंचे थे. इसी दौरान उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि जीत पक्की है. इसबार इंडिया गठबंधन की सरकार बनने जा रही है.
"हमारी जीत पक्की है. जिस तरह से गर्मी में भी लोगों का हुजूम एकत्रित हो रहा है इससे अंदाजा लगाया जा सकता है. हमारी बहुत बड़ी जीत होगी. इंडिया गठबंधन की केंद्र में सरकार बनना तय है. यह हम भविष्यवाणी करते हैं." -तेज प्रताप यादव, राजद विधायक
1 जून को वोटिंगः पाटलिपुत्रा लोकसभा सीट पर अंतिम चरण में 1 जून को वोटिंग है. चुनाव में जीत सुनिश्चित करने को लेकर राजद सुप्रीमो लालू यादव की बड़ी पुत्री एड़ी चोटी की जोर लगा दी है. रविवार को बेलीरोड नयाटोला स्थित लालू खटाल में कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया. जहां राज्यसभा सांसद सह पाटलिपुत्र की राजद प्रत्यासी मीसा भारती और पूर्व मंत्री सह दानापुर के पूर्व विधायक रामानद यादव के नेतृत्व कार्यकर्ता सम्मेलन किया गया है.
गाजे बाजे के साथ पहुंचे कार्यकर्ताः स्थानीय विधायक रीतलाल यादव कहीं नजर नहीं आए लेकिन उनके भाई पिंकू यादव मीसा भारती के बगल में बैठे नजर आए. भारी संख्या में पाटलिपुत्र के कार्यकर्ता गाजे बाजे के साथ पहुंचते दिखाई दिए. मंच पर मीसा भारती के अलाव पूर्व मंत्री तेजप्रताप यादव भी नजर आएं.
बूथ लेवल को मजबूत की चर्चाः बैठक में पाटलिपुत्रा लोकसभा के छह विधानसभा के राजद नेताओं व कार्यकर्ता को बूथ लेवल को मजबूत करने को लेकर चर्चा की गई. कैसे इस बार हैट्रिक हार को रोका जा सके जिसको लेकर पलर्टफ़ॉर्म तैयार किया गया.
4 जून को होगा फैसलाः एक जून को वोटिंग है. राजद प्रत्याशी मीसा भारती और भाजपा प्रत्याशी रामकृपाल यादव के बीच मुकाबला है. अब देखना है कि 4 जून को जनता किसके सिर ताज पहनाने का काम करती है.
यह भी पढ़ेंः 'बिहार को स्पेशल पैकेज कब मिलेगा'- मीसा भारती ने भाजपा नेताओं से पूछे सवाल - Lok Sabha Elections 2024