कोडरमा: लोकसभा चुनाव को लेकर सरगर्मी तेज है. सभी प्रत्याशियों ने कमर कस ली है और पार्टियां उनके पक्ष में लगातार सभाएं कर रहे हैं. इसी कड़ी में कोडरमा के झुमरी तिलैया में रविवार को इंडिया गठबंधन का जिला स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित किया गया. जहां बतौर मुख्य वक्ता भाकपा माले के राष्ट्रीय महासचिव दीपांकर भट्टाचार्य और मुख्य अतिथि के रूप में मंत्री सत्यानंद भोक्ता शामिल हुए.
इस कार्यक्रम में इंडिया गठबंधन में शामिल सभी दलों के कार्यकर्ता और नेता शामिल हुए. इंडिया गठबंधन उम्मीदवार माले विधायक विनोद सिंह को कोडरमा लोकसभा सीट से जीताने का आह्वान पार्टी नेताओं ने कार्यकर्ताओं से किया. इस सम्मेलन में कांग्रेस, राजद, भाकपा माले, झामुमो समेत अन्य राजनीतिक पार्टियों के अलग-अलग झंडा लिए कार्यकर्ताओं ने एक साथ मंच साझा किया और इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी विनोद सिंह के नामांकन में बड़ी संख्या में शामिल होने की सहमति जताई.
इस कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करते हुए भाकपा माले के राष्ट्रीय महासचिव दीपांकर भट्टाचार्य ने कहा कि सभी पार्टियों के कार्यकर्ता जिस तरह से इस सम्मेलन में एकजुटता दिखा रहे हैं, 20 मई को होने वाले मतदान में भी बूथों पर यही एकजुटता नजर आनी चाहिए. इस सम्मेलन के बाद मीडिया से बात करते हुए दीपांकर भट्टाचार्य ने कहा कि दो चरणों के चुनाव संपन्न हो चुके हैं और इसमें इंडिया गठबंधन बड़ी लीड लेगी.
भाकपा माले के राष्ट्रीय महासचिव दीपांकर भट्टाचार्य ने कहा कि दो चरणों के चुनाव में पूरे देश में संविधान बचाने के लिए लोग इंडिया गठबंधन के प्रति अपना समर्थन जता रहे हैं. इसी कड़ी में कोडरमा लोकसभा से भी इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी विनोद सिंह की एक बड़ी जीत सुनिश्चित होगी. उन्होंने इस दौरान पीएम मोदी पर भी जमकर निशाना साधा.
इसे भी पढ़ें- जमशेदपुर लोकसभा सीट पर गहागहमी तेज, 150 सीट पर सिमटेगी भाजपा- सीएम चंपाई सोरेन - Lok Sabha election 2024