ETV Bharat / state

रोहतक में इंडिया गठबंधन के तहत कांग्रेस और आम आदमी पार्टी का सम्मेलन, सभी दस लोकसभा सीटों पर जीत का दावा - Lok Sabha Election 2024 - LOK SABHA ELECTION 2024

Lok Sabha Election 2024: रोहतक में इंडिया गठबंधन के तहत कांग्रेस और आम आदमी पार्टी ने कार्यकर्ता सम्मेलन किया. इस कार्यक्रम में कांग्रेस राज्यसभा सांसद दीपेंद्र हुड्डा और आम आदमी पार्टी के हरियाणा अध्यक्ष और कुरुक्षेत्र लोकसभा सीट से उम्मीदवार सुशील गुप्ता मौजूद रहे. दोनों ने बीजेपी पर निशाना साधा.

Lok Sabha Election 2024
Lok Sabha Election 2024
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Mar 29, 2024, 11:15 AM IST

रोहतक में इंडिया गठबंधन के तहत कांग्रेस और आम आदमी पार्टी का सम्मेलन

रोहतक: इंडिया गठबंधन ने रोहतक में कार्यकर्ता सम्मेलन किया. इस सम्मेलन में कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता शामिल हुए. कांग्रेस से राज्यसभा सांसद दीपेंद्र हुड्डा और आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सुशील गुप्ता ने संयुक्त रूप से प्रेस कॉन्फ्रेंस भी की. इस दौरान सुशील गुप्ता ने ईवीएम पर सवाल उठाए. उन्होंने कहा कि देश के वरिष्ठ अधिवक्ता भी कह चुके हैं कि भाजपा ने ईवीएम में 15 से 20 प्रतिशत तक सेटिंग कर रखी है.

रोहतक में इंडिया गठबंधन का सम्मेलन: सुशील गुप्ता ने कहा कि भाजपा सरकार ईडी और सीबीआई का दुरुपयोग कर रही है. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को झूठे केस में जेल के अंदर डाल दिया गया. यही नहीं भाजपा के पास तो खुद के उम्मीदवार भी नहीं है. कुरूक्षेत्र से नवीन जिंदल को टिकट दी गई है. जिसके बारे में खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कोयला घोटाले में गंभीर आरोप लगा चुके हैं.

उन्होंने कहा कि नवीन जिंदल को ईडी डर दिखाकर भाजपा में ज्वाइन करवाया गया. उन्होंने कहा कि आज तक जितने भी चुनाव हुए. उसमें भाजपा के 30-35 प्रतिशत से ज्यादा वोट कभी नहीं आए. विपक्ष बिखरा हुआ होता था. इसलिए भाजपा जीत जाती थी, लेकिन अब विपक्ष एकजुट है.

दीपेंद्र हुड्डा रोहतक से लड़ेंगे चुनाव: इसके अलावा कांग्रेस राज्यसभा सदस्य दीपेंद्र हुड्डा ने दावा किया कि रोहतक लोकसभा सीट ने वो चुनाव लड़ेंगे. कांग्रेस की स्क्रीनिंग कमेटी के पास सिर्फ उन्हीं का नाम पैनल में भेजा गया है. उन्होंने उम्मीद जताई कि कांग्रेस हाईकमान और क्षेत्र की जनता का पूरा आशीर्वाद उन्हें मिलेगा. इसके अलावा दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि इंडिया गठबंधन के नेता प्रदेश के सभी लोकसभा क्षेत्रों में संयुक्त बैठक करेंगे.

समय पर की जाएगी सभी 9 उम्मीदवारों की घोषणा: दीपेंद्र ने कहा कि सभी पार्टियों के गठबंधन से चुनाव प्रचार आगे चलेगा. कांग्रेस के स्टार प्रचारकों की लिस्ट भी जल्द जारी होगी और सभी नेता समय-समय पर प्रचार के लिए आएंगे. दीपेंद्र ने कहा कि कांग्रेस के 9 लोकसभा सीटों के लिए उम्मीदवारों की घोषणा सही समय पर की जाएगी. इसके अलावा कांग्रेस नेता ने एक बार फिर ईडी को निशाने पर लिया.

ये भी पढ़ें- लोक सभा चुनाव में वोट कटवा पार्टी बनेगी जेजेपी? जानिए 10 सीटों पर चुनाव लड़ने से किसको नफा, किसे नुकसान - BJP AND JJP ALLIANCE

ये भी पढ़ें- करनाल उपचुनाव में हार सकते हैं सीएम नायब सैनी, अभय चौटाला ने विपक्षी रणनीति पर दिया बड़ा बयान - abhay chautala on nayab saini

रोहतक में इंडिया गठबंधन के तहत कांग्रेस और आम आदमी पार्टी का सम्मेलन

रोहतक: इंडिया गठबंधन ने रोहतक में कार्यकर्ता सम्मेलन किया. इस सम्मेलन में कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता शामिल हुए. कांग्रेस से राज्यसभा सांसद दीपेंद्र हुड्डा और आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सुशील गुप्ता ने संयुक्त रूप से प्रेस कॉन्फ्रेंस भी की. इस दौरान सुशील गुप्ता ने ईवीएम पर सवाल उठाए. उन्होंने कहा कि देश के वरिष्ठ अधिवक्ता भी कह चुके हैं कि भाजपा ने ईवीएम में 15 से 20 प्रतिशत तक सेटिंग कर रखी है.

रोहतक में इंडिया गठबंधन का सम्मेलन: सुशील गुप्ता ने कहा कि भाजपा सरकार ईडी और सीबीआई का दुरुपयोग कर रही है. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को झूठे केस में जेल के अंदर डाल दिया गया. यही नहीं भाजपा के पास तो खुद के उम्मीदवार भी नहीं है. कुरूक्षेत्र से नवीन जिंदल को टिकट दी गई है. जिसके बारे में खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कोयला घोटाले में गंभीर आरोप लगा चुके हैं.

उन्होंने कहा कि नवीन जिंदल को ईडी डर दिखाकर भाजपा में ज्वाइन करवाया गया. उन्होंने कहा कि आज तक जितने भी चुनाव हुए. उसमें भाजपा के 30-35 प्रतिशत से ज्यादा वोट कभी नहीं आए. विपक्ष बिखरा हुआ होता था. इसलिए भाजपा जीत जाती थी, लेकिन अब विपक्ष एकजुट है.

दीपेंद्र हुड्डा रोहतक से लड़ेंगे चुनाव: इसके अलावा कांग्रेस राज्यसभा सदस्य दीपेंद्र हुड्डा ने दावा किया कि रोहतक लोकसभा सीट ने वो चुनाव लड़ेंगे. कांग्रेस की स्क्रीनिंग कमेटी के पास सिर्फ उन्हीं का नाम पैनल में भेजा गया है. उन्होंने उम्मीद जताई कि कांग्रेस हाईकमान और क्षेत्र की जनता का पूरा आशीर्वाद उन्हें मिलेगा. इसके अलावा दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि इंडिया गठबंधन के नेता प्रदेश के सभी लोकसभा क्षेत्रों में संयुक्त बैठक करेंगे.

समय पर की जाएगी सभी 9 उम्मीदवारों की घोषणा: दीपेंद्र ने कहा कि सभी पार्टियों के गठबंधन से चुनाव प्रचार आगे चलेगा. कांग्रेस के स्टार प्रचारकों की लिस्ट भी जल्द जारी होगी और सभी नेता समय-समय पर प्रचार के लिए आएंगे. दीपेंद्र ने कहा कि कांग्रेस के 9 लोकसभा सीटों के लिए उम्मीदवारों की घोषणा सही समय पर की जाएगी. इसके अलावा कांग्रेस नेता ने एक बार फिर ईडी को निशाने पर लिया.

ये भी पढ़ें- लोक सभा चुनाव में वोट कटवा पार्टी बनेगी जेजेपी? जानिए 10 सीटों पर चुनाव लड़ने से किसको नफा, किसे नुकसान - BJP AND JJP ALLIANCE

ये भी पढ़ें- करनाल उपचुनाव में हार सकते हैं सीएम नायब सैनी, अभय चौटाला ने विपक्षी रणनीति पर दिया बड़ा बयान - abhay chautala on nayab saini

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.