ETV Bharat / state

संथाल परगना की लोकसभा सीटों पर इंडिया गठबंधन को बढ़त, पर विधानसभावार हो गया तीन सीटों का नुकसान, जानिए कैसे हुआ ये खेल - Jharkhand Lok Sabha Election Result 2024 - JHARKHAND LOK SABHA ELECTION RESULT 2024

India alliance got lead in Santhal Pargana.संथाल परगना की तीन लोकसभा सीटों में से दो पर झामुमो की जीत हुई है, जबकि भाजपा इस बार के चुनाव में सिर्फ एक सीट बचाने में सफल रही. चुनाव परिणाम आने के बाद और आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए जीत-हार की समीक्षा शुरू हो गई है.

INDIA Alliance Got Lead In Santhal
लोकसभा चुनाव 2024 में संथाल परगना के तीन सीटों की स्थिति. (डिजाइन इमेज-ईटीवी भारत)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jun 9, 2024, 2:08 PM IST

गोड्डा: लोकसभा 2024 का चुनाव संपन्न होते ही झारखंड में राज्य चुनाव आयोग विधानसभा चुनाव की तैयारी में जुट गया है. इसी साल के अंत तक झारखंड में विधानसभा चुनाव होने हैं. ऐसे में सभी दल लोकसभा चुनाव नतीजे की विधानसभा वार समीक्षा करने में जुटे हैं. कौन कहां से आगे रहे और कौन कहां पीछे पीछे छूट गए इस बात की समीक्षा की जा रही है.

हालांकि यह भी सच है कि लोकसभा और विधानसभा चुनाव के मुद्दे अलग-अलग होते हैं. 2019 के लोकसभा चुनाव में 14 में 12 सीटें एनडीए जीती थी, लेकिन विधानसभा चुनाव में रघुवर सरकार की बुरी तरह हार हुई थी. यहां तक की रघुवर दास खुद की सीट भी नहीं बचा सके थे.

संथाल परगना में हैं कुल 18 विधानसभा

संथाल परगना के छह जिलों में कुल 18 विधानसभा क्षेत्र आते हैं. 2019 के लोकसभा चुनाव में भाजपा को संथाल की तीन लोकसभा में दो सीट दुमका और गोड्डा में जीत मिली थी. वहीं राजमहल सीट झामुमो के खाते में गई थी. जबकि उसी साल विधानसभा चुनाव में कुल 18 विधानसभा सीटों में महज चार सीट ही भाजपा के खाते में गई थी. जिनमें राजमहल से अनंत ओझा, गोड्डा से अमित मंडल और देवघर से नारायण दास के अलावा सारठ से रणधीर सिंह का नाम शामिल है.

राजमहल में पिछड़ रही भाजपा

वहीं लोकसभा चुनाव 2024 के परिणाम पर नजर डालें तो राजमहल लोकसभा में कुल 6 विधानसभा क्षेत्र में सभी सीटों पर झामुमो को बढ़त मिली. भाजपा की कब्जे वाली सीट राजमहल जहां से अनंत ओझा विधायक हैं वहां भी झामुमो को 3603 मतों की बढ़त मिली. वहीं पाकुड़ विधानसभा में जहां कांग्रेस कोटे से मंत्री आलमगीर आलम हैं वहां झामुमो को लगभग 79 हजार वोटों की बढ़त मिली. इसके आलावा बोरियो, हेमंत सोरेन की सीट बरहेट, लिट्टीपाड़ा और महेशपुर में झामुमो की बढ़त मिली है.

दुमका लोकसभा चुनाव परिणाम पर एक नजर

वहीं दूसरी ओर दुमका लोकसभा की बात करें इस सीट से झामुमो के नलिन सोरेन ने जीत दर्ज की है, लेकिन कुल छह सीटों में झामुमो को नलिन की खुद की सीट शिकारिपाड़ा और विधानसभा अध्यक्ष रवींद्रनाथ महतो की सीट नाला और इरफान अंसारी की सीट पर बड़े अंतर से वोटों की बढ़त मिली. वहीं भाजपा को बसंत सोरेन की सीट दुमका, सीता सोरेन की खुद की सीट जामा और भाजपा के रणधीर सिंह वाली सीट पर मामूली अंतर 1142 वोटों की बढ़त मिली.

गोड्डा लोकसभा अंतर्गत सिर्फ चार विधानसभा में भाजपा को बढ़त

वहीं गोड्डा लोकसभा सीट की बात करें तो पिछले लोकसभा चुनाव में निशिकांत दुबे को सभी सभी छह सीट पर 2019 में बढ़त थी. इस बार सिर्फ चार विधानसभा सीटों पर ही भाजपा को वोटों की बढ़त मिली है. महगामा और मधुपुर में निशिकांत दुबे से ज्यादा प्रदीप यादव को वोट मिले. गोड्डा लोकसभा क्षेत्र अंतर्गत विधानसभा की बात करें तो इंडिया गठबंधन के हिस्से महगामा से दीपिका पांडेय सिंह, पोड़ैयाहाट से प्रदीप यादव, जरमुंडी से मंत्री बादल पत्रलेख और मधुपुर से मंत्री हाफिजूल अंसारी विधायक हैं.

अभी संथाल में इंडिया गठबंधन के 14 विधायक हैं, जबकि एनडीए के सिर्फ चार विधायक हैं, लेकिन लोकसभा परिणाम का विधानसभा वार पड़े मतों पर नजर डालें तो 11 विधानसभा क्षेत्र में इंडिया गठबंधन को बढ़त मिली है, जबकि सात क्षेत्रों में एनडीए को बढ़त मिली है.

लोकसभा चुनाव का जनादेश इंडिया और एनडीए को समीक्षा करने का अवसर

इस बाबत वरिष्ठ पत्रकार डॉ प्राणेश बताते हैं कि लोकसभा का परिणाम इंडिया गठबंधन के पक्ष में हैं. हालांकि विधानसभा वार स्थिति उलट है, लेकिन पहले भी देखा गया कि विधानसभा चुनाव में लोग स्थानीय मुद्दों पर वोट करते हैं. ऐसे जो स्थिति अभी है जरूरी नहीं कि आगामी विधानसभा में होगी, लेकिन इतना जरूर है दोनों पक्ष को खुद को समीक्षा का एक अवसर अवश्य मिला गया है.

ये भी पढ़ें-

चिंताजनकः मुख्यमंत्री सहित सरकार के ये सात मंत्री अपने ही विधानसभा क्षेत्र में नहीं दिला पाए इंडिया गठबंधन उम्मीदवार को लीड! - Results of Lok Sabha election

झारखंड कांग्रेस के अंदर से उठने लगी लोकसभा के चुनावी नतीजों की समीक्षा की मांग, कई मंत्री और विधायकों के क्षेत्र में भाजपा को बढ़त मिलने से है नाराजगी - Jharkhand Congress

गोड्डा लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी प्रदीप यादव ने हार के बाद दिया बयान, कहा- चुनाव में जन बल पर धन बल भारी पड़ा - Lok Sabha Election Result 2024

गोड्डा: लोकसभा 2024 का चुनाव संपन्न होते ही झारखंड में राज्य चुनाव आयोग विधानसभा चुनाव की तैयारी में जुट गया है. इसी साल के अंत तक झारखंड में विधानसभा चुनाव होने हैं. ऐसे में सभी दल लोकसभा चुनाव नतीजे की विधानसभा वार समीक्षा करने में जुटे हैं. कौन कहां से आगे रहे और कौन कहां पीछे पीछे छूट गए इस बात की समीक्षा की जा रही है.

हालांकि यह भी सच है कि लोकसभा और विधानसभा चुनाव के मुद्दे अलग-अलग होते हैं. 2019 के लोकसभा चुनाव में 14 में 12 सीटें एनडीए जीती थी, लेकिन विधानसभा चुनाव में रघुवर सरकार की बुरी तरह हार हुई थी. यहां तक की रघुवर दास खुद की सीट भी नहीं बचा सके थे.

संथाल परगना में हैं कुल 18 विधानसभा

संथाल परगना के छह जिलों में कुल 18 विधानसभा क्षेत्र आते हैं. 2019 के लोकसभा चुनाव में भाजपा को संथाल की तीन लोकसभा में दो सीट दुमका और गोड्डा में जीत मिली थी. वहीं राजमहल सीट झामुमो के खाते में गई थी. जबकि उसी साल विधानसभा चुनाव में कुल 18 विधानसभा सीटों में महज चार सीट ही भाजपा के खाते में गई थी. जिनमें राजमहल से अनंत ओझा, गोड्डा से अमित मंडल और देवघर से नारायण दास के अलावा सारठ से रणधीर सिंह का नाम शामिल है.

राजमहल में पिछड़ रही भाजपा

वहीं लोकसभा चुनाव 2024 के परिणाम पर नजर डालें तो राजमहल लोकसभा में कुल 6 विधानसभा क्षेत्र में सभी सीटों पर झामुमो को बढ़त मिली. भाजपा की कब्जे वाली सीट राजमहल जहां से अनंत ओझा विधायक हैं वहां भी झामुमो को 3603 मतों की बढ़त मिली. वहीं पाकुड़ विधानसभा में जहां कांग्रेस कोटे से मंत्री आलमगीर आलम हैं वहां झामुमो को लगभग 79 हजार वोटों की बढ़त मिली. इसके आलावा बोरियो, हेमंत सोरेन की सीट बरहेट, लिट्टीपाड़ा और महेशपुर में झामुमो की बढ़त मिली है.

दुमका लोकसभा चुनाव परिणाम पर एक नजर

वहीं दूसरी ओर दुमका लोकसभा की बात करें इस सीट से झामुमो के नलिन सोरेन ने जीत दर्ज की है, लेकिन कुल छह सीटों में झामुमो को नलिन की खुद की सीट शिकारिपाड़ा और विधानसभा अध्यक्ष रवींद्रनाथ महतो की सीट नाला और इरफान अंसारी की सीट पर बड़े अंतर से वोटों की बढ़त मिली. वहीं भाजपा को बसंत सोरेन की सीट दुमका, सीता सोरेन की खुद की सीट जामा और भाजपा के रणधीर सिंह वाली सीट पर मामूली अंतर 1142 वोटों की बढ़त मिली.

गोड्डा लोकसभा अंतर्गत सिर्फ चार विधानसभा में भाजपा को बढ़त

वहीं गोड्डा लोकसभा सीट की बात करें तो पिछले लोकसभा चुनाव में निशिकांत दुबे को सभी सभी छह सीट पर 2019 में बढ़त थी. इस बार सिर्फ चार विधानसभा सीटों पर ही भाजपा को वोटों की बढ़त मिली है. महगामा और मधुपुर में निशिकांत दुबे से ज्यादा प्रदीप यादव को वोट मिले. गोड्डा लोकसभा क्षेत्र अंतर्गत विधानसभा की बात करें तो इंडिया गठबंधन के हिस्से महगामा से दीपिका पांडेय सिंह, पोड़ैयाहाट से प्रदीप यादव, जरमुंडी से मंत्री बादल पत्रलेख और मधुपुर से मंत्री हाफिजूल अंसारी विधायक हैं.

अभी संथाल में इंडिया गठबंधन के 14 विधायक हैं, जबकि एनडीए के सिर्फ चार विधायक हैं, लेकिन लोकसभा परिणाम का विधानसभा वार पड़े मतों पर नजर डालें तो 11 विधानसभा क्षेत्र में इंडिया गठबंधन को बढ़त मिली है, जबकि सात क्षेत्रों में एनडीए को बढ़त मिली है.

लोकसभा चुनाव का जनादेश इंडिया और एनडीए को समीक्षा करने का अवसर

इस बाबत वरिष्ठ पत्रकार डॉ प्राणेश बताते हैं कि लोकसभा का परिणाम इंडिया गठबंधन के पक्ष में हैं. हालांकि विधानसभा वार स्थिति उलट है, लेकिन पहले भी देखा गया कि विधानसभा चुनाव में लोग स्थानीय मुद्दों पर वोट करते हैं. ऐसे जो स्थिति अभी है जरूरी नहीं कि आगामी विधानसभा में होगी, लेकिन इतना जरूर है दोनों पक्ष को खुद को समीक्षा का एक अवसर अवश्य मिला गया है.

ये भी पढ़ें-

चिंताजनकः मुख्यमंत्री सहित सरकार के ये सात मंत्री अपने ही विधानसभा क्षेत्र में नहीं दिला पाए इंडिया गठबंधन उम्मीदवार को लीड! - Results of Lok Sabha election

झारखंड कांग्रेस के अंदर से उठने लगी लोकसभा के चुनावी नतीजों की समीक्षा की मांग, कई मंत्री और विधायकों के क्षेत्र में भाजपा को बढ़त मिलने से है नाराजगी - Jharkhand Congress

गोड्डा लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी प्रदीप यादव ने हार के बाद दिया बयान, कहा- चुनाव में जन बल पर धन बल भारी पड़ा - Lok Sabha Election Result 2024

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.