गिरिडीहः कोडरमा लोकसभा सीट के लिए बुधवार को इंडिया ब्लॉक की तरफ से भाकपा माले प्रत्याशी बगोदर विधायक विनोद कुमार सिंह नामांकन करेंगे. वहीं इसी सीट के लिए झारखंड मुक्ति मोर्चा से बागी हुए पूर्व विधायक प्रो जेपी वर्मा भी नामांकन पर्चा दाखिल करेंगे. यह जानकारी दोनों प्रत्याशियों की तरफ से दी गई है.
मुख्यमंत्री करेंगे चुनावी सभा
विनोद सिंह के नामांकन के बाद इंडिया ब्लॉक की तरफ से पपरवाटांड फुटबॉल मैदान में चुनावी सभा का आयोजन किया गया है. इस सभा में सूबे के मुखिया चंपाई सोरेन, भाकपा माले के महासचिव दीपांकर भट्टाचार्य मुख्य रूप से मौजूद रहेंगे. इनके अलावा झारखंड मुक्ति मोर्चा के राज्यसभा सांसद सरफराज अहमद, विधायक सुदिव्य कुमार के अलावा इंडिया गठबंधन में शामिल विभिन्न दलों के नेता भी इस सभा में शामिल होंगे.
हाईस्कूल मैदान में जेपी की सभा
वहीं नामांकन से पहले पूर्व विधायक जेपी वर्मा शहर के हाई स्कूल मैदान में अपने समर्थकों संग सभा करेंगे. यहां के बाद जेपी सीधा समाहरणालय पहुंचेंगे और जिला निर्वाचन पदाधिकारी को नामांकन पत्र सौंपेंगे. इधर दो बड़े नेता के नामांकन और मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था दुरुस्त किया गया है. समाहरणालय के समीप निषेधाज्ञा लागू है. एसपी दीपक कुमार शर्मा के निर्देश पर सुरक्षा व्यवस्था की कमान सदर एसडीपीओ बिनोद रवानी संभाले हुए हैं.
ये भी पढ़ेंः
पांचवें चरण के लिए झारखंड की तीन सीटों पर चुनावी प्रक्रिया शुरू, दो पर त्रिकोणीय मुकाबला