ETV Bharat / state

भारत बंद पर निर्दलीय विधायक ऋतु बनावत बोलीं- जिन्हें लाभ मिला वो कर रहे हैं विरोध, भाजपा ने कांग्रेस पर लगाया भ्रम फैलाने का आरोप - BJP Attack On Congress

BJP Attack On Congress, एससी-एसटी आरक्षण को लेकर भारत बंद के आह्वान के बीच दलित समाज से आने वाली निर्दलीय विधायक ऋतु बनावत ने इस बंद का विरोध किया. बुधवार को विधानसभा के बाहर मीडिया से रूबरू हुई बनावत ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने जो फैसला दिया है, उसका खुले मन से स्वागत करना चाहिए. फैसले का विरोध वो लोग कर रहे हैं, जिन्होंने आरक्षण का लाभ लिया है. वहीं, भाजपा ने कांग्रेस पर भ्रम फैलाने का आरोप लगाया.

BJP Attack On Congress
भारत बंद पर निर्दलीय विधायक ऋतु बनावत का बड़ा बयान (ETV BHARAT JAIPUR)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Aug 21, 2024, 1:27 PM IST

भाजपा ने कांग्रेस पर लगाया भ्रम फैलाने का आरोप (ETV BHARAT JAIPUR)

जयपुर : एससी-एसटी आरक्षण को लेकर सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद आरक्षित वर्ग की ओर से भारत बंद का आह्वान किया गया है. इस बंद का मिलाजुला असर देखने को मिल रहा है. वहीं, इस बंद को लेकर राजनीतिक दलों की भी मिलीजुली प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं. दलित समाज से आने वाली निर्दलीय विधायक ऋतु बनावत ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने जो फैसला दिया है, उसका सभी को खुले मन से स्वागत करना चाहिए. यह ऐसी व्यवस्था है, जो अंतिम छोर पर बैठे हुए व्यक्ति को न केवल लाभ देगी, बल्कि उसे समाज की मुख्यधारा से जुड़ने में भी मददगार साबित होगी.

साथ ही उन्होंने बंद का समर्थन कर रहे लोगों पर हमला करते हुए कहा कि कोर्ट के फैसले का वो लोग विरोध कर रहे हैं, जिन्होंने आरक्षण का लाभ लिया है, लेकिन वो नहीं चाहते हैं कि बाकी लोग समाज की मुख्यधारा से जुड़ें. वहीं, भाजपा विधायक बालमुकुंद आचार्य ने कहा कि कहीं भी भारत बंद का असर दिखाई नहीं दे रहा है. इसके साथ ही राज्यसभा सांसद राजेंद्र गहलोत ने कहा कि भाजपा आरक्षण के खिलाफ नहीं है, लेकिन कांग्रेस भ्रम फैलाने का काम कर रही है. ताकि सियासी लाभ हासिल करने के लिए लोगों को गुमराह कर सके.

इसे भी पढ़ें - भारत बंद : राजधानी जयपुर में जगह-जगह पुलिस बल तैनात, सड़कों पर चले ऑटो-ई रिक्शा, गहलोत ने लोगों से की ये अपील - BHARAT BAND

सुप्रीम कोर्ट का फैसला स्वागत योग्य : विधायक ऋतु बनावत ने कहा कि मैं खुद दलित समाज से आती हूं, लेकिन मैं खुद सुप्रीम कोर्ट के फैसले का खुले मन से स्वागत कर रही हूं. उन्होंने कहा कि आज जो वर्ग हाशिए पर चले गए हैं, उन्हें सुप्रीम कोर्ट के फैसले आगे राहत मिलनेगी औ वो लोग मुख्यधारा से जुड़ सकेंगे. उन्होंने कहा कि आरक्षण अंतिम छोर पर खड़े व्यक्ति को समाज के मुख्यधारा में लाने का काम करता है. आज भी जो व्यक्ति अंतिम छोर पर खड़े हैं, लेकिन उन्हें आरक्षण का लाभ सही तरीके से नहीं मिल पा रहा है. ऐसे में सुप्रीम कोर्ट के इस निर्णय का सभी को स्वागत करना चाहिए. बनावत ने कहा कि एससी वर्ग के कई समुदायों ने कहा कि ये होना चाहिए, यह भारत के विकास के लिए और कई जातियों के विकास के लिए जरूरी. मैं खुले दिल से इस निर्णय की प्रशंसा कर रही हूं.

कांग्रेस फैला रही भ्रम : उधर, भाजपा विधायक बालमुकुंद आचार्य ने कहा कि भारत बंद का कहीं ही कोई असर देखने को नहीं मिल रहा है. शहर में सभी जगहों पर व्यापारियों के प्रतिष्ठान खुले हैं. कहीं भी विरोध और नाराजगी जैसे हालात देखने को नहीं मिले. वहीं, राज्यसभा सांसद राजेंद्र गहलोत ने कहा कि आरक्षण के नाम पर कांग्रेस भ्रम फैलाने की कोशिश कर रही है, लेकिन अब जनता समझ चुकी है कि ये सब कांग्रेस का चलाया हुआ भ्रम है.

भाजपा ने कांग्रेस पर लगाया भ्रम फैलाने का आरोप (ETV BHARAT JAIPUR)

जयपुर : एससी-एसटी आरक्षण को लेकर सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद आरक्षित वर्ग की ओर से भारत बंद का आह्वान किया गया है. इस बंद का मिलाजुला असर देखने को मिल रहा है. वहीं, इस बंद को लेकर राजनीतिक दलों की भी मिलीजुली प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं. दलित समाज से आने वाली निर्दलीय विधायक ऋतु बनावत ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने जो फैसला दिया है, उसका सभी को खुले मन से स्वागत करना चाहिए. यह ऐसी व्यवस्था है, जो अंतिम छोर पर बैठे हुए व्यक्ति को न केवल लाभ देगी, बल्कि उसे समाज की मुख्यधारा से जुड़ने में भी मददगार साबित होगी.

साथ ही उन्होंने बंद का समर्थन कर रहे लोगों पर हमला करते हुए कहा कि कोर्ट के फैसले का वो लोग विरोध कर रहे हैं, जिन्होंने आरक्षण का लाभ लिया है, लेकिन वो नहीं चाहते हैं कि बाकी लोग समाज की मुख्यधारा से जुड़ें. वहीं, भाजपा विधायक बालमुकुंद आचार्य ने कहा कि कहीं भी भारत बंद का असर दिखाई नहीं दे रहा है. इसके साथ ही राज्यसभा सांसद राजेंद्र गहलोत ने कहा कि भाजपा आरक्षण के खिलाफ नहीं है, लेकिन कांग्रेस भ्रम फैलाने का काम कर रही है. ताकि सियासी लाभ हासिल करने के लिए लोगों को गुमराह कर सके.

इसे भी पढ़ें - भारत बंद : राजधानी जयपुर में जगह-जगह पुलिस बल तैनात, सड़कों पर चले ऑटो-ई रिक्शा, गहलोत ने लोगों से की ये अपील - BHARAT BAND

सुप्रीम कोर्ट का फैसला स्वागत योग्य : विधायक ऋतु बनावत ने कहा कि मैं खुद दलित समाज से आती हूं, लेकिन मैं खुद सुप्रीम कोर्ट के फैसले का खुले मन से स्वागत कर रही हूं. उन्होंने कहा कि आज जो वर्ग हाशिए पर चले गए हैं, उन्हें सुप्रीम कोर्ट के फैसले आगे राहत मिलनेगी औ वो लोग मुख्यधारा से जुड़ सकेंगे. उन्होंने कहा कि आरक्षण अंतिम छोर पर खड़े व्यक्ति को समाज के मुख्यधारा में लाने का काम करता है. आज भी जो व्यक्ति अंतिम छोर पर खड़े हैं, लेकिन उन्हें आरक्षण का लाभ सही तरीके से नहीं मिल पा रहा है. ऐसे में सुप्रीम कोर्ट के इस निर्णय का सभी को स्वागत करना चाहिए. बनावत ने कहा कि एससी वर्ग के कई समुदायों ने कहा कि ये होना चाहिए, यह भारत के विकास के लिए और कई जातियों के विकास के लिए जरूरी. मैं खुले दिल से इस निर्णय की प्रशंसा कर रही हूं.

कांग्रेस फैला रही भ्रम : उधर, भाजपा विधायक बालमुकुंद आचार्य ने कहा कि भारत बंद का कहीं ही कोई असर देखने को नहीं मिल रहा है. शहर में सभी जगहों पर व्यापारियों के प्रतिष्ठान खुले हैं. कहीं भी विरोध और नाराजगी जैसे हालात देखने को नहीं मिले. वहीं, राज्यसभा सांसद राजेंद्र गहलोत ने कहा कि आरक्षण के नाम पर कांग्रेस भ्रम फैलाने की कोशिश कर रही है, लेकिन अब जनता समझ चुकी है कि ये सब कांग्रेस का चलाया हुआ भ्रम है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.