अल्मोड़ा: लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर अल्मोड़ा पिथौरागढ़ संसदीय सीट से 8 प्रत्याशियों ने अपना नामांकन कराया था. जिनमें से एक प्रत्याशी ने अपना नाम वापस ले लिया है. जिसके बाद अब चुनावी मैदान में विभिन्न पार्टियों के 7 प्रत्याशी अपना भाग्य आजमाएंगे.
निर्दलीय प्रत्याशी अर्जुन कुमार देव ने लिया अपना नाम वापस: जिला निर्वाचन अधिकारी विनीत तोमर ने बताया कि लोकसभा चुनाव 2024 के लिए अल्मोड़ा संसदीय क्षेत्र से 8 प्रत्याशियों ने नामांकन प्रपत्र दाखिल किया था. नाम वापसी की अंतिम तिथि को एक निर्दलीय प्रत्याशी अर्जुन कुमार देव ने अपना नाम वापस ले लिया है. अर्जुन कुमार देव बतौर प्रत्याशी उत्तराखंड क्रांति दल की ओर से मैदान में उतरे थे, लेकिन उनका नामांकन यूकेडी से नहीं हो पाया. जिसके बाद वो निर्दलीय चुनाव में लड़ने के लिए उतरे, लेकिन अब उन्होंने अपना नाम वापस ले लिया है. वहीं, बाकी अन्य सभी 7 प्रत्याशियों को चुनाव चिन्ह आवंटित कर दिया गया है. वहीं, अब सभी प्रत्याशियों ने अपना चुनाव प्रचार तेज कर दिया है.
इन्हें मिला ये चुनाव चिन्ह: बीजेपी प्रत्याशी अजय टम्टा को पार्टी का चुनाव चिन्ह कमल का फूल, कांग्रेस के प्रत्याशी प्रदीप टम्टा को पार्टी का चुनाव चिन्ह हाथ, बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी नारायण राम को चुनाव चिन्ह हाथी, उत्तराखंड परिवर्तन पार्टी की प्रत्याशी किरन आर्या को चुनाव चिन्ह कैंची, बहुजन मुक्ति पार्टी के प्रत्याशी ज्योति प्रकाश टम्टा को चुनाव चिन्ह चारपाई, निर्दलीय प्रत्याशी अर्जुन प्रसाद को चुनाव चिन्ह गन्ना किसान, पीपल्स पार्टी ऑफ इंडिया डेमोक्रेटिक के प्रत्याशी प्रमोद कुमार को चुनाव चिन्ह फलों से युक्त टोकरी आवंटित किया गया.
अल्मोड़ा पिथौरागढ़ लोकसभा सीट को जानिए: अल्मोड़ा पिथौरागढ़ लोकसभा सीट पर चार जिले आते हैं. जिनमें अल्मोड़ा, पिथौरागढ़, बागेश्वर और चंपावत शामिल है. इस सीट पर 13 विधानसभा सीटें हैं. उत्तराखंड की पांच लोकसभा सीटों में अल्मोड़ा पिथौरागढ़ लोकसभा सीट की अपनी अलग ही पहचान है. इस सीट पर पिछले काफी समय से बीजेपी का कब्जा है. इससे पहले एक समय था, जब कांग्रेस का इस सीट पर दबदबा रहता था. राजनीति दृष्टिकोण से अल्मोड़ा पिथौरागढ़ लोकसभा सीट अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित है.
ये भी पढ़ें-