ETV Bharat / state

केदारनाथ उपचुनाव में निर्दलीय ने डुबोई कांग्रेस की नैया! BJP से नाराज वोटरों को समेटने में रहे सफल - KEDARNATH BYELECTION

केदारनाथ उपचुनाव में निर्दलीय प्रत्याशी त्रिभुवन चौहान को 9 हजार से अधिक वोट मिले. उनके इस प्रदर्शन से कांग्रेस को काफी नुकसान हुआ.

KEDARNATH BYELECTION
केदारनाथ उपचुनाव में निर्दलीय उम्मीदवार ने डुबोई कांग्रेस की नैया! (PHOTO- ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Nov 23, 2024, 5:17 PM IST

Updated : Nov 23, 2024, 5:53 PM IST

रुद्रप्रयाग: केदारनाथ उपचुनाव में भाजपा ने नाक की लड़ाई में अपनी सीट बरकरार रखी. भाजपा प्रत्याशी आशा नौटियाल ने कांग्रेस के मनोज रावत को कुल 5,622 मतों से पराजित किया. भाजपा की आशा नौटियाल को कुल 23,814 वोट मिले. जबकि कांग्रेस के मनोज रावत को 18,191 वोट पड़े. इस चुनाव में निर्दलीय त्रिभुवन चौहान ने दोनों दलों की नाक में दम करते हुए अपनी सशक्त उपस्थिति दर्ज कराई. उन्होंने 9,311 मत प्राप्त कर तीसरा स्थान हासिल किया. पहले, चौथे और पांचवें राउंड में त्रिभुवन दूसरे स्थान पर आ गए थे. उधर दो प्रत्याशियों को नोटा से भी कम वोट मिले. नोटा में 834 मत पड़े.

अगस्त्यमुनि के क्रीड़ा भवन में सुबह आठ बजे से मतगणना शुरू हुई. सबसे पहले पोस्टल मतपत्रों की गिनती शुरू की गई. जिसके बाद लगभग 9 बजे पहले चक्र की मतगणना के परिणाम आए जिसमें भाजपा ने 213 मतों से बढ़त पाई. जो हर चक्र में बढ़ती चली गई. चौथे चक्र में निर्दलीय त्रिभुवन चौहान ने सबसे अधिक 2,120 मत प्राप्त किए. जबकि सातवें चक्र में कांग्रेस के मनोज रावत ने सबसे अधिक 2,309 मत प्राप्त किए. लेकिन भाजपा की आशा नौटियाल से बढ़त नहीं ले सके. 13वें व अंतिम चक्र के बाद आशा नौटियाल 5,099 मतों से आगे रहीं. पोस्टल वोट जुड़ने के बाद यह अंतर 5,622 मत हो गया.

केदारनाथ उपचुनाव में भाजपा की आशा नौटियाल की जीत पर भाजपा कार्यकर्ताओं का जश्न (VIDEO - ETV Bharat)

गुलाल लगाकर और पटाखे छोड़कर मनाई होली-दीवाली: आशा नौटियाल की जीत के बाद भाजपा कार्यकर्ताओं ने पटाखे छोड़कर अपनी खुशी का इजहार किया. हालांकि, अंतिम परिणाम आने से पूर्व ही भाजपा कार्यकर्ता खुशी से नाचने गाने लगे थे. एक दूसरे पर गुलाल लगाकर एवं पटाखे छोड़कर होली-दीवाली साथ ही मनाने लगे थे.

जनता को किया धन्यवाद: अपनी जीत के बाद आशा नौटियाल ने जनता को धन्यवाद करते हुए कहा कि यह जीत भाजपा के देवतुल्य कार्यकर्ताओं की जीत है. सनातन की जीत है और विकास की जीत है. जनता ने भाजपा के विकास के मॉडल को सराहा और उसे अपना अमूल्य मत दिया. उन्होंने स्वीकारा कि इस वर्ष यात्रा संचालन में कुछ कमियां रह गई थी. परंतु अगली यात्रा प्रारंभ होने से पूर्व ही सभी कमियों को दूर कर लिया जाएगा.

निर्दलीय त्रिभुवन चौहान ने चौंकाया: केदारनाथ उपचुनाव में निर्दलीय त्रिभुवन चौहान ने 9311 मत प्राप्त कर सबको चौंका दिया. वे अगर भाजपा के खेवनहार बने तो कांग्रेस के लिए भी सबक दे गए. दरअसल, माना जाता रहा कि केदारघाटी में जनता भाजपा एवं सरकार से खासी नाराज थी. केदारनाथ यात्रा को डायवर्ट करना, स्थानीय युवाओं को अतिक्रमण के नाम पर बेरोजगार करना केदारघाटी में मुख्य मुद्दा रहा. हालांकि, कांग्रेस ने इसे हर चुनावी सभा में जोर शोर से रखा. लेकिन वे इसे वोट में तब्दील नहीं कर पाए.

कांग्रेस के लिए संकट बने त्रिभुवन: वहीं त्रिभुवन चौहान ने जनता के बीच रहकर इस मुद्दे को लगातार उठाया. इसका उन्हें फायदा भी नजर आया. वे केदारघाटी के भाजपा से नाराज वोट को समेटने में पूरी तरह से सफल रहे. कांग्रेस जहां समझ रही थी कि त्रिभुवन चौहान भाजपा को नुकसान पहुंचाएंगे. लेकिन उन्होंने भाजपा से ज्यादा कांग्रेस को नुकसान पहुंचाया.

मिसाल बने त्रिभुवन: त्रिभुवन चौहान ने दिखाया कि यदि जनता के मुद्दों पर जनता के बीच रहकर संघर्ष किया जाए तो बिना किसी धनबल के अच्छा चुनाव लड़ा जा सकता है. चुनाव परिणाम आने के बाद त्रिभुवन ने अपने इरादे जताते हुए कहा कि जनता की यह लड़ाई आगे भी चलती रहेगी. उन्होंने जनता का आभार जताते हुए कहा कि उनका यह बेटा हमेशा इसी तरह उनके साथ खड़ा रहेगा.

ये भी पढ़ेंः बीजेपी की आशा नौटियाल ने जीता केदारनाथ उपचुनाव, सीएम धामी ने राष्ट्रवाद और सनातन की जीत बताया

ये भी पढ़ेंः बीजेपी ने जीता केदारनाथ विधानसभा उपचुनाव, आशा नौटियाल ने कांग्रेस के मनोज रावत को हराया

रुद्रप्रयाग: केदारनाथ उपचुनाव में भाजपा ने नाक की लड़ाई में अपनी सीट बरकरार रखी. भाजपा प्रत्याशी आशा नौटियाल ने कांग्रेस के मनोज रावत को कुल 5,622 मतों से पराजित किया. भाजपा की आशा नौटियाल को कुल 23,814 वोट मिले. जबकि कांग्रेस के मनोज रावत को 18,191 वोट पड़े. इस चुनाव में निर्दलीय त्रिभुवन चौहान ने दोनों दलों की नाक में दम करते हुए अपनी सशक्त उपस्थिति दर्ज कराई. उन्होंने 9,311 मत प्राप्त कर तीसरा स्थान हासिल किया. पहले, चौथे और पांचवें राउंड में त्रिभुवन दूसरे स्थान पर आ गए थे. उधर दो प्रत्याशियों को नोटा से भी कम वोट मिले. नोटा में 834 मत पड़े.

अगस्त्यमुनि के क्रीड़ा भवन में सुबह आठ बजे से मतगणना शुरू हुई. सबसे पहले पोस्टल मतपत्रों की गिनती शुरू की गई. जिसके बाद लगभग 9 बजे पहले चक्र की मतगणना के परिणाम आए जिसमें भाजपा ने 213 मतों से बढ़त पाई. जो हर चक्र में बढ़ती चली गई. चौथे चक्र में निर्दलीय त्रिभुवन चौहान ने सबसे अधिक 2,120 मत प्राप्त किए. जबकि सातवें चक्र में कांग्रेस के मनोज रावत ने सबसे अधिक 2,309 मत प्राप्त किए. लेकिन भाजपा की आशा नौटियाल से बढ़त नहीं ले सके. 13वें व अंतिम चक्र के बाद आशा नौटियाल 5,099 मतों से आगे रहीं. पोस्टल वोट जुड़ने के बाद यह अंतर 5,622 मत हो गया.

केदारनाथ उपचुनाव में भाजपा की आशा नौटियाल की जीत पर भाजपा कार्यकर्ताओं का जश्न (VIDEO - ETV Bharat)

गुलाल लगाकर और पटाखे छोड़कर मनाई होली-दीवाली: आशा नौटियाल की जीत के बाद भाजपा कार्यकर्ताओं ने पटाखे छोड़कर अपनी खुशी का इजहार किया. हालांकि, अंतिम परिणाम आने से पूर्व ही भाजपा कार्यकर्ता खुशी से नाचने गाने लगे थे. एक दूसरे पर गुलाल लगाकर एवं पटाखे छोड़कर होली-दीवाली साथ ही मनाने लगे थे.

जनता को किया धन्यवाद: अपनी जीत के बाद आशा नौटियाल ने जनता को धन्यवाद करते हुए कहा कि यह जीत भाजपा के देवतुल्य कार्यकर्ताओं की जीत है. सनातन की जीत है और विकास की जीत है. जनता ने भाजपा के विकास के मॉडल को सराहा और उसे अपना अमूल्य मत दिया. उन्होंने स्वीकारा कि इस वर्ष यात्रा संचालन में कुछ कमियां रह गई थी. परंतु अगली यात्रा प्रारंभ होने से पूर्व ही सभी कमियों को दूर कर लिया जाएगा.

निर्दलीय त्रिभुवन चौहान ने चौंकाया: केदारनाथ उपचुनाव में निर्दलीय त्रिभुवन चौहान ने 9311 मत प्राप्त कर सबको चौंका दिया. वे अगर भाजपा के खेवनहार बने तो कांग्रेस के लिए भी सबक दे गए. दरअसल, माना जाता रहा कि केदारघाटी में जनता भाजपा एवं सरकार से खासी नाराज थी. केदारनाथ यात्रा को डायवर्ट करना, स्थानीय युवाओं को अतिक्रमण के नाम पर बेरोजगार करना केदारघाटी में मुख्य मुद्दा रहा. हालांकि, कांग्रेस ने इसे हर चुनावी सभा में जोर शोर से रखा. लेकिन वे इसे वोट में तब्दील नहीं कर पाए.

कांग्रेस के लिए संकट बने त्रिभुवन: वहीं त्रिभुवन चौहान ने जनता के बीच रहकर इस मुद्दे को लगातार उठाया. इसका उन्हें फायदा भी नजर आया. वे केदारघाटी के भाजपा से नाराज वोट को समेटने में पूरी तरह से सफल रहे. कांग्रेस जहां समझ रही थी कि त्रिभुवन चौहान भाजपा को नुकसान पहुंचाएंगे. लेकिन उन्होंने भाजपा से ज्यादा कांग्रेस को नुकसान पहुंचाया.

मिसाल बने त्रिभुवन: त्रिभुवन चौहान ने दिखाया कि यदि जनता के मुद्दों पर जनता के बीच रहकर संघर्ष किया जाए तो बिना किसी धनबल के अच्छा चुनाव लड़ा जा सकता है. चुनाव परिणाम आने के बाद त्रिभुवन ने अपने इरादे जताते हुए कहा कि जनता की यह लड़ाई आगे भी चलती रहेगी. उन्होंने जनता का आभार जताते हुए कहा कि उनका यह बेटा हमेशा इसी तरह उनके साथ खड़ा रहेगा.

ये भी पढ़ेंः बीजेपी की आशा नौटियाल ने जीता केदारनाथ उपचुनाव, सीएम धामी ने राष्ट्रवाद और सनातन की जीत बताया

ये भी पढ़ेंः बीजेपी ने जीता केदारनाथ विधानसभा उपचुनाव, आशा नौटियाल ने कांग्रेस के मनोज रावत को हराया

Last Updated : Nov 23, 2024, 5:53 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.