हिसार: शहर के सेक्टर 16-17 में हिसार की निर्दलीय प्रत्याशी व पूर्व मंत्री सावित्री जिंदल के लिए कार्यक्रम का आयोजन किया गया. युवा समाज सेवी व सैंट मेरी स्कूल के संचालक अनिल तनेजा व समाज सेवी राजबीर पूनिया की ओर से यह कार्यक्रम आयोजित हुआ. इस मौके पहुंचे सैकड़ों लोगों ने सावित्री जिंदल का स्वागत किया.
वहीं, इस दौरान पूर्व मंत्री सावित्री जिंदल ने कहा कि कभी भी किसी भी समस्या के लिए मेरे पास मेरे घर आ सकते हैं. उन्होने आश्वासन दिया कि जो भी शहर की समस्याएं हैं, उन्हें दूर किया जाएगा. शहर में सीवरेज की नई प्रणाली व्यवस्था करवाई जाएगी और पानी निकासी के उचित इंतजाम किए जाएंगे.
जिंदल जी के सपनों को पूरा कर रही हूं : जिंदल ने कहा कि मैं दिवंगत ओम प्रकाश जिंदल के सपनों को पूरा करने के लिए फिर से चुनाव लड़ रहीं हूं. इस मौके पर युवा समाज सेवी अनिल तनेजा ने कहा कि पिछले दस सालों में पर्याप्त विकास कार्य नहीं हुए हैं. हिसार की छत्तीस बिरादरी के लोग आपके साथ है. ये सभी लोग आपको इस बार भारी मतों से जितवाने का काम करेंगे.
हिसार की जनता मेरा साथ दे रही है : हिसार में हुई पीएम मोदी की रैली पर बोलते हुए सावित्री जिंदल ने कहा कि हिसार की जनता मेरा परिवार है और मेरा परिवार मेरा साथ दे रहा है. मैंने रैली देखी नहीं है, इसको लेकर मुझे कुछ नहीं पता, लेकिन हिसार की जनता मेरे साथ खड़ी है. सांसद नवीन जिंदल के हिसार न आने के सवाल पर उन्होंने कहा कि मेरे परिवार के सभी लोग आए हुए हैं. नवीन जिंदल की पत्नी शालू भी प्रचार अभियान पर आई हुईं हैं. हिसार में सीवरेज ठप्प होने के कारण हिसार को दिक्कतें हो रही है. शहर में डेंगू फैला हुआ है. पानी निकासी का प्रबंध नहीं है. इन समस्याओं को दूर करने का उन्होंने वादा किया.