ETV Bharat / state

देश की सबसे अमीर महिला का चुनावी घोषणा पत्र जारी, हरियाणा में कांग्रेस-BJP को इन वायदों से देंगी कड़ी टक्कर - Savitri Jindal resolution letter

author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : 2 hours ago

हिसार से निर्दलीय प्रत्याशी सावित्री जिंदल ने रविवार को अपना संकल्प पत्र जारी कर दिया, जिसमें उन्होंने विधानसभा के वाशिंदों से कई वायदें किए हैं. कार्यक्रम में कई समाजसेवी और बड़े उद्योगपति भी शामिल हुए.

SAVITRI JINDAL RESOLUTION LETTER
सावित्री जिंदल का संकल्प पत्र (ETV Bharat)

हिसार: हरियाणा विधानसभा चुनाव में हिसार से निर्दलीय प्रत्याशी सावित्री जिंदल ने अपना संकल्प-पत्र जारी किया है. 'आदर्श हिसार–विकसित हिसार' थीम पर आयोजित कार्यक्रम में सावित्री जिंदल ने अपना संकल्प-पत्र जारी किया है.

इस अवसर पर सावित्री जिंदल ने कहा कि उन्होंने हिसार की सेवा का प्रण ले रखा है और हरियाणा के पूर्व ऊर्जा मंत्री ओपी जिंदल के दिखाए मार्ग पर चलते हुए हिसार को एक आदर्श शहर बनाने के लिए वो कटिबद्ध हैं. उनके संकल्प पत्र में शहर और औद्योगिक क्षेत्र की सड़कों की मरम्मत, पशुओं की समस्या का समाधान, यातायात व्यवस्था चुस्त-दुरुस्त कराना, सूर्यनगर व बाईपास फ्लाईओवर का निर्माण पूरा कराना, कचरा प्रबंधन व पूरे शहर की सीवरेज समस्या दुरुस्त कराना, जलभराव की समस्या दूर कराना, प्रोपर्टी आईडी से जुड़े भ्रष्टाचार और अनियमितता को दूर कराना, शहर वासियों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराना आदि प्राथमिकता शामिल हैं.

सावित्री जिंदल का संकल्प पत्र (ETV Bharat)

इसे भी पढ़ें : सावित्री जिंदल को टक्कर देंगे बीजेपी प्रत्याशी कमल गुप्ता! या बाजी मारेंगे कांग्रेस प्रत्याशी रामनिवास राडा, दिलचस्प होगा हॉट सीट पर मुकाबला - Hisar Assembly Election

जिंदल परिवार के योगदान का किया बखान : सावित्री जिंदल ने अपने संकल्प-पत्र में शहर के विकास के लिए जिंदल परिवार के तमाम योगदान का भी जिक्र किया है, जो आज हिसार की शान हैं. इनमें ओ.पी. जिंदल ज्ञान केंद्र, ओ.पी. जिंदल गूजरी महल पार्क और ओ.पी. जिंदल मिलगेट पार्क का जीर्णोद्धार और सौंदर्यीकरण, जेएसडब्ल्यू-वीवी गिरि स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, ओ.पी. जिंदल मॉडर्न स्कूल, जिंदल हॉस्पिटल, 132 केवी का विद्युत सब-स्टेशन, सब्जी मंडी के नजदीक रेल ओवरब्रिज, दो पुल व अनेक सड़कें और नगर निगम के माध्यम से 114 करोड़ रुपये खर्च कर शहर में सड़क और पार्क का विकास और कोविड काल लिक्विड मेडिकल ऑक्सीजन उपलब्ध कराना मुख्य रूप से शामिल हैं.

कार्यक्रम में युगांडा के भारत में मानद् राजदूत अजंता फार्मा के एमडी और वाइस चेयरमैन मधुसूदन अग्रवाल, ऑल इंडिया ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन के पूर्व प्रधान महेंद्र आर्या, डारसेल के चेयरमैन कृष्ण गोरखपुरिया और दिल्ली व चंडीगढ़ समेत देश के अनेक शहरों से प्रमुख लोग मौजूद थे.

कौन है सावित्री जिंदल : सावित्री जिंदल देश की सबसे अमीर महिला है. हिसार विधानसभा सीट की राजनीति में जिंदल परिवार का एक हिस्सा रहा है. 1968 में ओम प्रकाश जिंदल ने पहला चुनाव लड़ा था. 1977 में वो निर्दलीय चुनाव में उतरे थे. इसके बाद अब सावित्री जिंदल आजाद प्रत्याशी के तौर पर चुनावी मैदान पर कूद पड़ी हैं. सावित्री जिंदल ओपी जिंदल समूह की मानद अध्यक्ष हैं. वह महाराजा अग्रसेन मेडिकल कॉलेज, अग्रोहा की अध्यक्ष भी हैं. जून 2024 तक जिंदल परिवार की कुल संपत्ति 40 बिलियन डॉलर आंकी गई है.

हिसार: हरियाणा विधानसभा चुनाव में हिसार से निर्दलीय प्रत्याशी सावित्री जिंदल ने अपना संकल्प-पत्र जारी किया है. 'आदर्श हिसार–विकसित हिसार' थीम पर आयोजित कार्यक्रम में सावित्री जिंदल ने अपना संकल्प-पत्र जारी किया है.

इस अवसर पर सावित्री जिंदल ने कहा कि उन्होंने हिसार की सेवा का प्रण ले रखा है और हरियाणा के पूर्व ऊर्जा मंत्री ओपी जिंदल के दिखाए मार्ग पर चलते हुए हिसार को एक आदर्श शहर बनाने के लिए वो कटिबद्ध हैं. उनके संकल्प पत्र में शहर और औद्योगिक क्षेत्र की सड़कों की मरम्मत, पशुओं की समस्या का समाधान, यातायात व्यवस्था चुस्त-दुरुस्त कराना, सूर्यनगर व बाईपास फ्लाईओवर का निर्माण पूरा कराना, कचरा प्रबंधन व पूरे शहर की सीवरेज समस्या दुरुस्त कराना, जलभराव की समस्या दूर कराना, प्रोपर्टी आईडी से जुड़े भ्रष्टाचार और अनियमितता को दूर कराना, शहर वासियों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराना आदि प्राथमिकता शामिल हैं.

सावित्री जिंदल का संकल्प पत्र (ETV Bharat)

इसे भी पढ़ें : सावित्री जिंदल को टक्कर देंगे बीजेपी प्रत्याशी कमल गुप्ता! या बाजी मारेंगे कांग्रेस प्रत्याशी रामनिवास राडा, दिलचस्प होगा हॉट सीट पर मुकाबला - Hisar Assembly Election

जिंदल परिवार के योगदान का किया बखान : सावित्री जिंदल ने अपने संकल्प-पत्र में शहर के विकास के लिए जिंदल परिवार के तमाम योगदान का भी जिक्र किया है, जो आज हिसार की शान हैं. इनमें ओ.पी. जिंदल ज्ञान केंद्र, ओ.पी. जिंदल गूजरी महल पार्क और ओ.पी. जिंदल मिलगेट पार्क का जीर्णोद्धार और सौंदर्यीकरण, जेएसडब्ल्यू-वीवी गिरि स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, ओ.पी. जिंदल मॉडर्न स्कूल, जिंदल हॉस्पिटल, 132 केवी का विद्युत सब-स्टेशन, सब्जी मंडी के नजदीक रेल ओवरब्रिज, दो पुल व अनेक सड़कें और नगर निगम के माध्यम से 114 करोड़ रुपये खर्च कर शहर में सड़क और पार्क का विकास और कोविड काल लिक्विड मेडिकल ऑक्सीजन उपलब्ध कराना मुख्य रूप से शामिल हैं.

कार्यक्रम में युगांडा के भारत में मानद् राजदूत अजंता फार्मा के एमडी और वाइस चेयरमैन मधुसूदन अग्रवाल, ऑल इंडिया ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन के पूर्व प्रधान महेंद्र आर्या, डारसेल के चेयरमैन कृष्ण गोरखपुरिया और दिल्ली व चंडीगढ़ समेत देश के अनेक शहरों से प्रमुख लोग मौजूद थे.

कौन है सावित्री जिंदल : सावित्री जिंदल देश की सबसे अमीर महिला है. हिसार विधानसभा सीट की राजनीति में जिंदल परिवार का एक हिस्सा रहा है. 1968 में ओम प्रकाश जिंदल ने पहला चुनाव लड़ा था. 1977 में वो निर्दलीय चुनाव में उतरे थे. इसके बाद अब सावित्री जिंदल आजाद प्रत्याशी के तौर पर चुनावी मैदान पर कूद पड़ी हैं. सावित्री जिंदल ओपी जिंदल समूह की मानद अध्यक्ष हैं. वह महाराजा अग्रसेन मेडिकल कॉलेज, अग्रोहा की अध्यक्ष भी हैं. जून 2024 तक जिंदल परिवार की कुल संपत्ति 40 बिलियन डॉलर आंकी गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.